Instagram Story Delete Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ instagram story delete kaise kare के बारे में जानकारी साझा करना चाहते है।

इंस्टाग्राम तो आपको पता ही होगा आज के समय का सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया की वेबसाइट है।

इंस्टाग्राम आपको बहुत सारि सुविधा प्रदान करता है जिसके माध्यम से आपका इंस्टाग्राम उपयोग करने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा हो जाता है।

जैसे की आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सकते है। पोस्ट का अर्थ होता है फोटो या वीडियो शेयर करना।

इंस्टाग्राम आपको रील्स शेयर करने की सुविधा भी प्रदान करता है जिसके माध्यम आप एंटरटेनमेंट पर्पस के लिए शार्ट वीडियो शेयर करते है।

इसके आलावा इंस्टाग्राम आपको स्टोरी शेयर करने का भी फीचर देता है जो आपके फोल्ल्वर्स को दिखाई देता है।

यह फीचर आपको नई अपडेट व् महत्वपूर्ण जानकारी आपके फोल्लोवेर्स तक पोहचाने में मदद करता है।

कई बार आपसे कोई गलत information स्टोरी के माध्यम से शेयर हो जाती है जिसको आप Instantly डिलीट करना चाहते है।

परन्तु आपको जानकारी नहीं है की आप कैसे डिलीट कर सकते है। अगर ऐसा है तो आपको आज की पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है। आपको स्टोरी डिलीट करने का सही तरीका मिल जायगा।

इंस्टाग्राम स्टोरी क्या है –

इंस्टाग्राम स्टोरी इंस्टाग्राम का फीचर है जिसके माध्यम से आप अपनी फोटो ,वीडियो और टेक्स्ट को अपने फोल्लोवेर्स तक स्टोरी के रूप में भेज सकते है।

यह फीचर आपको महत्वपूर्ण जानकारी और New Updates एक साथ आपकी ऑडियंस तक पोहचाने में मदद करता है।

यह फीचर इंस्टाग्राम यूजर को काफी पसंद आता है और अधिकतर यूजर इस फीचर को चाव से उपयोग करते है।

Also Read

इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट कैसे करे –

स्टोरी डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम एप्प को ओपन करना है।

1 ) टॉप में आपको Your Story का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर tap करना है।

2 ) अगर आपने कोई भी स्टोरी लगा रखी होगी वह आपको दिखाई दे जायगी।

3 ) अब आपको स्टोरी के बॉटम में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

4 ) आपके सामने नया पेज आएगा यहाँ पर आपको डिलीट का ऑप्शन दिखाई देगा।

5 ) आपको डिलीट के ऊपर क्लिक करके कन्फर्म कर देना है। आपको स्टोरी डिलीट हो जायगी।

महत्वपूर्ण बात यह है की इंस्टाग्राम पर स्टोरी 24 घंटे तक दिखाई देती है उसके बाद वह अपने आप ही डिलीट हो जाती है।

कंप्यूटर में इंस्टाग्राम स्टोरी को डिलीट कैसे करे –

दोस्तों , अगर आप ब्राउज़र में इंस्टाग्राम को ओपन करते है तो आपको स्टोरी डिलीट का ऑप्शन नहीं मिलता है।

इस केस में आपको इंस्टाग्राम को मोबाइल वर्शन में ओपन करना होता है। आपको बहुत सारि एक्सटेंशन और एप्प मिल जाती है।

आप उनकी मदद से इंस्टाग्राम को एप्प की फॉर्म में ओपन कर सकते है उसके बाद हमारे द्वारा बताए गए मेथड को फॉलो करके स्टोरी को डिलीट कर सकते है।

सेव की गई स्टोरीज़ को कैसे डिलीट करें –

दोस्तों , अगर आप अपनी स्टोरी को इंस्टाग्राम में सेव करते है तो वह हाईलाइट के रूप में सेव हो जाती है।

यह हाईलाइट आपको प्रोफाइल के सेक्शन में दिखाई देती है। अब आपको इन हाईलाइट को डिलीट करना है।

आपकी स्टोरी अपने आप डिलीट हो जायगी।

हाईलाइट डिलीट करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल को ओपन करना है। टॉप में आपको हाईलाइट दिख जायगी।

अब आपको जिस हाईलाइट को डिलीट करना है आपको उसके ऊपर tap करना है।

आपको डिलीट हाईलाइट का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको डिलीट के ऊपर क्लिक करके हाईलाइट को डिलीट कर देना है।

इंस्टाग्राम स्टोरी से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) स्टोरी डिलीट कैसे करते हैं?

Ans – आप ऊपर बताए गए मेथड को फॉलो करके स्टोरी को डिलीट कर सकते है।

Q2) मेरी इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट क्यों नहीं हो रही है?

Ans – आपने प्रॉपर तरिके से स्टोरी को डिलीट नहीं किया होगा। ऊपर बताए गए मेथड को फॉलो करके स्टोरी को डिलीट कर ले।

Q3) क्या आप इंस्टाग्राम स्टोरी का एक भाग हटा सकते हैं?

Ans – जी हां , आप स्टोरी के एक ,दो जितने भी भाग डिलीट करना चाहते है कर सकते है।

Final Words on instagram story delete kaise kare –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट instagram story delete kaise kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपके साथ दो तरिके शेयर किए है जिसको फॉलो करके आप अपनी स्टोरी को डिलीट कर सकते है।

आपको ऊपर बताए गए तरिके को स्टेप बय स्टेप फॉलो करना है और आपकी स्टोरी कुछ सेकण्ड्स में डिलीट हो जायगी।

दोस्तों , मैंने आपको पहले भी बताया स्टोरी केवल 24 hours के लिए Exist करती है उसके बाद अपने आप डिलीट हो जाती है।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और ज्ञानवर्धक सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply