फेसबुक पर पेज बनाने के फायदे 2024 में

नमस्कार दोस्तों, आपका ब्लॉग्गिंग के new Chapter के ऊपर स्वागत है। आज में आपको सिखाऊंगा फेसबुक पर पेज बनाने के फायदे क्या है।

दोस्तों, last 1 year में Digital marketing में बहुत ज्यादा लोगो का interest बढ़ा है।

व्यक्ति डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब, ऑनलाइन प्रमोशन इत्यादि के बारे ज्यादा जानकारी रखना चाहता है।

Maximum व्यक्ति यूट्यूब या ब्लॉग के माध्यम से यह सभी चीज़ो को learn कर रहे है।

दोस्तों , आप ऊपर बताए गए काम मेसे किसी भी काम को पककड़ ले, परन्तु आपको इसको प्रमोट करने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म चाहिए।

क्योकि ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब और Affiliate Marketing के लिए आपको ऑडियंस की जरूरत होती है।

अब question आता है अपने ऑनलाइन प्लेटफार्म के लिए ऑडियंस कहाँ से लेकर आए।

इसका उत्तर है Organic या social ट्रैफिक , Organic Traffic लाने के लिए आपको patience, Onpage और Offpage SEO फोकस करना होगा।

परन्तु Social ट्रैफिक लाने के लिए आपको only कुछ platform choose करने होँगे और उनके ऊपर अपना कंटेंट प्रमोट करना होगा।

इन्ही प्लेटफार्म में से एक Facebook Page है जिसके ऊपर आज हम डिटेल में समझेंगे।

Facebook Page kya hai-

दोस्तों , ऊपर मैंने आपको बताया था , ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ट्रैफिक लाने के 2 तरीके है।

जिसमे से सोशल शेयरिंग के माध्यम से भी हम ट्रैफिक ला सकते है, सोशल शेयरिंग का बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण tool है Facebook Pages.

अब Question आता है , आखिर यह Facebook Page है क्या ?

दोस्तों, फेसबुक पेज , फेसबुक के द्वारा Provide किया गया Tool है जिसके माध्यम से आप अपनी website या Youtube का एक page सोशल मीडिया पर बना सकते है।

इसका सबसे बड़ा बेनिफिट यह है , आप अपनी पोस्ट या वीडियो का promotion यहाँ पर कर सकते है।

जिससे Social media की ऑडियंस आपके चैनल या वेबसाइट में direct हो जाती है।

In Simple words यह आपके content को larger Audience तक Expose करने में आपकी मदद करता है।

According to Google अगर आपकी website के ऊपर Social Traffic आता है तो यह आपकी website के लिए अच्छा Ranking Signal होता है।

Also, Read –

Facebook Page kaise banaye-

चलिए दोस्तों , अब हम FB Page बनाना सीखते है।

1 ) सबसे पहले आपको अपने PC, Laptop या Mobile Phone के अंदर फेसबुक को open कर लेना है।

2 ) फेसबुक के होमपेज पर आपको Right hand side में Pages का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक करे।

3 ) अब आपको Create a Page का option दिखाई दे रहा होगा, आपको इस पर क्लिक करना है।

4 ) आपके सामने Create a Page की window open हो जायगी।

5 ) यहाँ पर आपको Page Name , Category और Description का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको यह डिटेल अपने पेज के according Fill करनी है।

6 ) Finally आपको Create Page के ऊपर क्लिक करना है।

7 ) इसके बाद आपके सामने Profile Picture और Cover Photo लगाने का option आ जायगा।

8 ) आपको अपने Page के अनुसार Profile Picture और Cover Photo लगानी है और Save पर क्लिक करना है।

9 ) आपका Officially फेसबुक पर Page create हो जायगा।

How to Complete FB Page Information-

दोस्तों, आपने ऊपर बताएं गए steps के माध्यम से page create कर लिया होगा। अब आप इसको कैसे complete कर सकते है , वह में आपको बताऊंगा।

1 ) फेसबुक पेज पर आपको Complete your Page का option दिखाई दे रहा होगा , इस पर क्लिक करे।

2 ) आपके सामने Edit Page Info की Window open हो जायगी , First option में आपको अपना मोबाइल number Fill करना है और Save & Continue पर क्लिक करना है।

3 ) Next Option में आपको अपनी website का Address Fill करना है और Save & Continue पर क्लिक करना है।

4 ) अब आपको, Email Address Fill करना है और Save & Finish पर click कर देना है।

5 ) अगर आपके पास store है तो आप Additional information में location, service Hour और Price की detail भी दे सकते है।

आपका फेसबुक पेज Complete Set up हो जायगा।

Also, Read – IGTV kya hai

Facebook Page पर पहली Post कैसे create करे –

दोस्तों , आपने अपना FB Page Create कर लिया होगा , अब आप किस प्रकार फेसबुक पेज पर अपनी पोस्ट डाल सकते है , वह में आपको बताऊंगा।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपना फेसबुक पेज open करना होगा , यहाँ पर आपको create post का option दिखाई दे रहा होगा।

आपको इस पर क्लिक करना है और अपनी एक अच्छी सी पोस्ट create करनी है , अगर आप इसके अंदर कुछ Additional information जैसे Photo , video , poll इत्यादि लगाने चाहते है तो वह ऑप्शन भी मिल जायगा।

Finally आपको Post के ऊपर click करना है।

आपकी पोस्ट publish हो जायगी।

Facebook Page पर Friends को Invite कैसे करे –

FB Page पर आपको left-hand side में Invite का option दिखाई दे रहा होगा, आपको इसको open करना है।

यहाँ पर आपको select all का option दिखाई दे रहा होगा , इसके ऊपर क्लिक करके आपको send invitation पर click करना है।

आप bulk में अपने friends को invite कर देंगे।

Insights Option क्या है –

Facebook Page के अंदर आपको Insight का option मिल जायगा , यहाँ से आप People Reach , People Engagement और Page Likes के data को analyse कर सकते है।

आपके page का response Positive है या Negative यह आपको पता चल जायगा।

Facebook Page banane ke Fayde-

1 ) यह आपकी website या Youtube Channel की Branding में help करता है।

2 ) यह आपकी वेबसाइट या वीडियो की सोशल ट्रैफिक को increase करने में help करता है।

3 ) यह आपकी website या वीडियो की Reach maximum लोगो तक पोहचाने में हेल्प करता है।

4 ) इसकी माध्यम से आपकी  website या Youtube चैनल पर views Increase होने के चान्सेस बढ़ जाते है।

5 ) यह आपके Content की social engagement बढ़ाने में help करता है।

6) दोस्तों , अगर आप एक Entrepreneur है, Affiliate Marketer है या आपके पास एक प्रोडक्ट है जिसको आप प्रमोट करना चाहते है तो Facebook Page के Features के माध्यम से Maximum लोगो तक Promotion कर सकते है।

7 ) Facebook Page Ads के माध्यम से आप अपनी Sale को Boost कर सकते है।

8 ) दोस्तों , एक फेसबुक पेज और Facebook Account में सबसे बड़ा Difference यह है। Facebook में आप केवल 5000 लोगो को जोड़ सकते है जबकि facebook page में अनगिनत लोगो को जोड़ सकते है।

9 ) Facebook पेज की Authority ज्यादा होने की वजह से इसके ऊपर रोजाना billon people आते है। जिससे आप अपने व्यपार को प्रमोट कर सकते है।

Facebook Page delete kaise kare-

दोस्तों , अब आपने अपना Facebook page create कर लिया होगा। परन्तु किसी कारणबस कभी कभी हमे यह पेज डिलीट करना पड़ जाता है।

अब में आपको यह page कैसे delete कर सकते है वह बताऊंगा।

1 ) सबसे पहले आपको अपना Facebook page open कर लेना है।

2 ) अब आपको left hand side में settings का open खोजना है और उसको open कर लेना है।

3 ) यहाँ पर आपको General settings को open कर लेना है, आपको सबसे last में Remove Page का option दिखाई दे जायगा।

4 ) इसको edit कर ले , यहाँ पर आपको permanently delete का option दिखाई दे रहा होगा, आपको इस पर क्लिक करना है।

5 फाइनली आपको delete के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

आपका page remove हो जायगा।

Facebook Page से पैसे कैसे कमाए –

दोस्तों , फेसबुक पेज बनाने का एक सबसे बड़ा फायदा यह है की आप अपने फेसबुक पेज को Monetize करके पैसे कमा सकते है।

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपको अपने पेज के eligibility Criteria को पूरा करना होगा।

जैसे ही आपका पेज Criteria पूरा कर देगा तब आप अपने पेज पर वीडियो से और आर्टिकल पर Ads शो करके money Earn कर सकते हो।

क्या हम फेसबुक पेज में Reels वीडियो अपलोड कर सकते है –

हाँ , फेसबुक पेज में आपको Reels वीडियो बनाने और अपलोड करने का ऑप्शन मिलता है।

आप इस फीचर के माध्यम से रील्स बनाकर अपलोड कर सकते है और हाल ही फेसबुक ने Reels से पैसे कमाने की Opportunity भी दी है।

आप इसके माध्यम से रील्स बनाकर पैसे भी कमा सकते है।

Facebook Page से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) फेसबुक पर पेज बनाने से क्या होता है?

Ans – दोस्तों , फेसबुक पेज Create करके आप अपने ब्लॉग , व्यापार और यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते है।

Q2) फेसबुक पेज नाम क्या रखे?

Ans – दोस्तों , आप अपने ब्लॉग , यूट्यूब और Business नाम के अनुसार फेसबुक पेज का नाम रख सकते है।

Q3) फेसबुक पेज कितने प्रकार से monetize होते हैं?

Ans – दोस्तों , फेसबुक आपको वीडियो monetization और instant आर्टिकल से पैसे कमाने की opportunity देता है।

Q4) फेसबुक पेज को कैसे पॉपुलर करें?

Ans – दोस्तों , आप अपने फेसबुक पेज को Strategy के साथ प्रमोट करके फोल्लोवेर्स बढ़ाकर प्रमोट कर सकते है।

Q5) क्या फेसबुक बिजनेस पेज में पैसे खर्च होते हैं?

Ans – नहीं , आप फ्री में फेसबुक बिज़नेस पेज को बना सकते है आपको एक भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।

Q6) फेसबुक पर सबसे लोकप्रिय पेज कौन सा है?

Ans – फेसबुक पेज एप्प , फेसबुक का सबसे लोकप्रिय एप्प है।

Final words on फेसबुक पर पेज बनाने के फायदे –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट फेसबुक पर पेज बनाने के फायदे पसंद आया होगा।

आप फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अपने कंटेंट को larger ऑडियंस तक पोहचा सकते है।

इससे बेनिफिट्स यह होगा आपकी social Reach increase होगी और आपका website या youtube चैनल की ब्रांडिंग में help होगी।

simple words में कहाँ जाये तो अपने आपको ब्रांड बनाने के लिए आपको सोशल इंगेजमेंट पर ज्यादा ध्यान देना होगा।

Hope आपको आजकी पोस्ट पसंद आयी होगी।

Also,Read –

1 thought on “फेसबुक पर पेज बनाने के फायदे 2024 में”

Leave a Reply