नमस्कार दोस्तों , आपका हिंदी ब्लॉग के new Chapter पर स्वागत है , आज हम सीखेंगे जिओ फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें ।
दोस्तों , Smartphone में Software Update करना आप सभी को आता होगा क्योकि Android Phone में Software Update Automatically आने लग जाता है।
आपको केवल Wi-Fi on करके उसको Update कर लेना होता है।
क्या आपको keypad जिओ फ़ोन का सॉफ्टवेयर Update करना आता है। i think आप मेसे बहुत सारे लोगो को नहीं आता होगा।
Jio Phone को Update करना बहुत ही आसान है जैसे bread पर butter लगाना।
अब बात आती है की हमे phone क्यों अपडेट करने चाहिए। इसका साधारण सा उत्तर है आपके फ़ोन की Performance को boost करना।
अगर आप समय समय पर अपने फ़ोन को अपडेट नहीं करेंगे तो आपके फ़ोन की performance दिन प्रति दिन खराब होती चली जायगी।
जैसे – फ़ोन हैंग होने लगेगा , उसकी सिक्योरिटी poor हो जायगी , Battery Performance पर impact पड़ेगा , new Feature Available नहीं हो पायंगे।
इसलिए आपको समय समय पर अपने फ़ोन को अपडेट करना चाहिए।
आज हम jio फ़ोन को अपडेट कैसे करे डिटेल में समझेंगे और update करने से phone को क्या फायदा होगा, उसके बारे में समझेंगे।
Jio Phone Update करने के फायदे-
चलिए अब हम जिओ फ़ोन अपडेट करने से क्या फायदे होँगे उन्हें समझते है।
1 ) jio Phone Update करने का सबसे पहला फायदा है की आपके फ़ोन की performance improve होगी क्योकि अब फ़ोन updated version में काम करेगा तो उसकी performance automatically improve हो जायगी।
2 ) आपके Phone की battery performance Improve होगी क्योकि पहले Phone Old Version में काम कर रहा था तो उसके ऊपर ज्यादा pressure था , अब new version में कम pressure होगा।
3 ) आपके phone में new Feature Add हो जायँगे जो फ़ोन को और भी ज्यादा compatible बनायंगे।
4 ) Jio phone को update करने से आपके phone की security भी improve होगी।
5 ) update करने से आपके फ़ोन कभी hang नहीं होगा।
6 ) Jio Phone की speed में Boost आता है।
7 ) जिओ फ़ोन अपडेट करने से Unknown Problem भी fix हो जाती है।
8 ) जिओ फ़ोन को अपडेट करने से आप बिना hanging के Games को खेल सकते है।
9 ) अपडेट करने से एप्लीकेशन जैसे – व्हाट्सप्प और फेसबुक smooth काम करते है।
Also, Read –
- youtube ke liye intro video kaise banaye
- Google Pay Se Paise kaise kamaye
- Moj App se Paise kaise kamaye
- Mobile Phone me Internet speed kaise check kare
- Android Me Chrome Extension ko Install kaise kare
- Whatsapp Par Naya Group kaise banaye
- photo ka background kaise hataye
Jio Update करते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए –
दोस्तों , जिओ फ़ोन अपडेट करते समय आपको कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
1 ) सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना है की आपका फ़ोन कम्पलीट charge होना चाहिए।
2 ) अगर आपके फ़ोन में charge नहीं है तो पहले चार्ज करे फिर अपडेट पर लगाए।
3 ) Update करने से पहले अपने Internet connection की जाँच कर ले।
4 ) अपडेट लगाने से पहले अपने internet को on कर ले।
5) आपका जिओ फ़ोन Good Condition में होना चाहिए नहीं तो अपडेट में दिक्कत हो सकती है।
How to Update Jio Phone –
jio phone अपडेट करने के लिए आपको कुछ steps Follow करना है।
1 ) सबसे पहले आपको जिओ फ़ोन के Homepage पर आना है और Settings के option को open करना है।
2 ) settings में आपको device के Option को Find करना है और उसपे क्लिक कर देना है।
3 ) डिवाइस में आपको device Information के माध्यम से आपके फ़ोन की सम्पूर्ण जानकारी मिल जायगी।
जैसे – आपके फ़ोन का model, Operating System, Hardware Version और Mac Address.
4 ) अब आपको यहाँ पर आपको software Update का option ढूंढ़ना है।
5 ) option मिलने के बाद आपको उस पर क्लिक कर देना है।
6 ) अगर आपका फ़ोन updated होगा तो लिखा आएगा software is Updated .
7 ) Update नहीं होने पर अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा , उस पर क्लिक करे और software अपडेट कर दे।
8 ) File size के अनुसार आपका software अपडेट हो जायगा।
Also, Read – Blog aur website ke liye sitemap kaise banaye
Software Update नहीं करने से क्या Drawbacks है-
दोस्तों , अगर आप अपने फ़ोन का सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं करते तो इससे बहुत सारे drawbacks हो सकते है।
1 ) अगर आप अपने फ़ोन को Upto date नहीं रखते है तो आपके फ़ोन में security issues आ सकते है।
2 ) आपके फ़ोन की बैटरी जल्दी discharge होने लगेगी और आपके फ़ोन की performance खराब होने लगेगी।
3 ) आपका फ़ोन Hang होने लगेगा और games , App Smooth work नहीं करेंगे।
4 ) आपके फ़ोन की life average Life से कम हो जाती है।
5 ) Phone की optimization power कम हो जाती है।
6) आपके फ़ोन में New Features Add नहीं होँगे और आप फ़ोन को old Version में चलायेंगे।
7) आपका फ़ोन Outdated हो जायगा जिससे आपका फ़ोन New Apps को support नहीं कर पाएगा।
jio Phone Update क्यों करे –
दोस्तों , Jio हो या कोई भी Other Phone हो उसको आपको Time to Time Update करते रहना चाहिए।
अपडेट करने से आपके Phone की Security बनी रहती है और New Features Add हो जाते है।
अगर आप अपने फ़ोन को Update नहीं करेंगे तो आपके फ़ोन में New Feature और Function Add नहीं होँगे जिससे आपके फ़ोन की Performance खराब हो जायगी।
जिओ फ़ोन को अपडेट करने से आपके फ़ोन की लाइफ और स्पीड भी Improve होती है।
अगर आपका Operating System अच्छे से काम नहीं कर रहा है तो अपडेट करने से वह सही काम करने लगता है।
Update आपके फ़ोन में मौजूद Bugs और Error को Fix करने में मदद करता है।
फ़ोन को Time to Time Update करने से फ़ोन की Hanging की समस्या फिक्स हो जाती है।
जियो फोन में ऐप अपडेट कैसे करें ?
दोस्तों , जिओ फ़ोन में आपको Jio Store का एक ऑप्शन मिलता है जिसके माध्यम से आप New Apps को इनस्टॉल कर सकते है।
इसी ऑप्शन में आपको Apps को अपडेट करने का ऑप्शन भी मिलता है। अगर आपकी किसी App में अपडेट आया होगा तो वह जिओ स्टोर में दिख जायगा।
आपको Simply जिओ स्टोर में जाकर एप्प को अपडेट कर देना है।
Final words on जिओ फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें-
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट जिओ फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें पसंद आयी होगी।
Jio India का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन है। दोस्तों , एक फ़ोन की life को बढ़ाने के लिए आपको उसको ऑप्टिमाइज़ करना आना चाहिए।
अगर आप उसको ऑप्टिमाइज़ नहीं करेंगे तो उसकी life decrease होने लगेगी।
इसलिए आपको time to time अपने फ़ोन को update करना चाहिए ताकि आपका फ़ोन better performance दे सके।
फ़ोन की performance को भी बूस्ट करने के लिए आपको उसको अपडेट करना चाहिए।
आशा है आपको आज की पोस्ट पसंद आयी होगी।
जिओ फ़ोन अपडेट से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) – जिओ फोन की कीमत कितनी है ?
Ans – दोस्तों, 2020 में Reliance के जिओ फ़ोन की कीमत 1500 rupees निश्चित की गयी थी। 2021 में फ़ोन की कीमत 1500 रूपया तक का अनुमान लगाया जा रहा है।
Q2)- जिओ का सबसे सस्ता फोन कौन सा है?
Ans – दोस्तों , Jio के keypad 4G फ़ोन अब तक के सबसे सस्ते फ़ोन में आते है। इनकी कीमत 500 से 1500 के बीच में आती रही है।
एक आम आदमी इन फ़ोन का लुप्त आसानी से उठा सकता है।
Q3) – क्या जिओ फ़ोन अपडेट करने से पहले डाटा डिलीट होता है?
Ans – दोस्तों , जिओ फ़ोन अपडेट करने से आपके फ़ोन के feature new में convert हो जाते है।
अपडेट करने से आपका पहले वाला डाटा delete नहीं होता है।
Q4) – Jio Phone में Update आया है या नहीं कैसे पता करे –
Ans – दोस्तों, इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है , आपको only update के ऑप्शन पर जाना है , अगर अपडेट आया होगा तो वहाँ पर update का ऑप्शन दिख जायगा। आप वहाँ जाकर अपडेट कर सकते है।
Q5) जिओ फ़ोन में यूट्यूब अपडेट कैसे करे ?
Ans – दोस्तों , आप जिओ फ़ोन में जिओ स्टोर की मदद से यूट्यूब को अपडेट कर सकते है।
Q6) जियो फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं हो रहा है तो क्या करें?
Ans – अगर आपके जिओ फ़ोन में सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं हो रहा है तो आपको सेटिंग्स में जाकर यह चेक करना है की सॉफ्टवेयर अपडेट आया है या नहीं।
अगर सॉफ्टवेयर अपडेट आया होगा तो आप सेटिंग्स से उनको अपडेट कर सकते है।
Q7) फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें?
Ans – आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर उसके सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सकते है।
Q8) जिओ फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?
Ans – जिओ फ़ोन Kaios ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।