Blog ki Loading speed kaise check kare ( Top 5 Websites)

नमस्कार दोस्तों, अगर आप एक Blogger है तो आपको Blog ki Loading speed kaise check kare, इसके बारे में पता होना चाहिए।

सबसे पहला question जो आपके मन में आया होगा , Loading Speed होता क्या है ?

चलिए पहले में आपके इस सवाल का जवाब दे देता हूँ।

जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट पर click करता है, तब आपका ब्लॉग या post कितने समय में complete open हो जाता है , वह आपके blog की loading speed कहलाती है।

different websites के अपने खुद के कुछ perimeter है जिनके माध्यम से वह blog speed को judge करते है।

जैसे – Page speed insights के अनुसार अगर आपके blog के open होने की speed 0 -49 के बीच में आती है वह bad लोडिंग स्पीड कह लाती है।

अगर आपके ब्लॉग की स्पीड 50 – 89 के बीच में आती है तो वह medium कह लाती है।

अगर आपके ब्लॉग की स्पीड 89 -100 के बीच में आती है तो आपके ब्लॉग की स्पीड great में आती है।

अब हम समझते है यह पैरामीटर है क्या। Page speed insight ने blog की speed को 3 भाग में बाटा है।

जैसा मैंने आपको समझाया है , आपके ब्लॉग की loading speed जिस भी पैरामीटर में आती है , उसी के अनुसार आपका ब्लॉग अच्छी condition में है या बुरी

condition में है judge किया जाता है।

इसी प्रकार Ubersuggest भी आपके blog की speed को judge करता है।

ubersuggest ने भी 3 parameters बनाये है।

1 ) 0 -3 second – Great

2 ) 4 -5 Second – Good

3 ) more than 5 – Bad

अगर आपका ब्लॉग 3 सेकंड के अंदर खुल जाता है तो आपका blog great condition में है , परन्तु अगर आपका ब्लॉग 5 seconds से ज्यादा समय ले रहा है तो वह bad condition में है , आपको improvement की जरूरत है।

Loading Speed ka Website Par kya prabhav padta hai-

दोस्तों , वेबसाइट लोडिंग स्पीड का आपकी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है।

अगर आपकी वेबसाइट की loading speed ज्यादा है तो वह बहुत देर में open होगी, जिसकी वजह से Bounce Rate बढ़ जायगा।

Bounce Rate क्या होता है इसके बारे में भी, में आपको समझाता हूँ।

जब कोई user आपकी आपकी वेबसाइट को open करता है, loading speed ज्यादा होने की वजह से आपकी website बहुत देर में open होती है।

इसके परिणाम के रूप में ,user आपकी वेबसाइट को छोड़ के दूसरी वेबसाइट में चला जाता है, इसे बाउंस रेट कहते है।

simple words में user आपकी website में ज्यादा समय नहीं बीतता है।

अगर आपकी website का bounce रेट अधिक हो जाता है तो Google आपकी website की Ranking को down कर देता है।

चाहे आपने कितना अच्छा Onpage or offpage SEO किया हो।

इसलिए अपनी website की Ranking को बनाए रखने के लिए हमे अपनी website की loading speed को improve करना होता है।

Also, Read-

GT Matrix Se kaise Speed Check Kare-

चलिए दोस्तों ,अब हम ब्लॉग की स्पीड GT Metrix से check करते है।

1 ) सबसे पहले आपको Google पर Type करना है GT Metrix , आपके सामने Official website का page आ जायगा।

2 ) Next Step में आपको GT metrix के ऊपर click करना है। आपके सामने Website का homepage open हो जायगा।

3 ) यहाँ पर आपको Url Analyze का Tab दिखेगा ,इसके अंदर अपनी website का Address डाले और Test your Site पर click करे।

4 ) Gt Metrix में आपकी website Analyze होने लग जायगी।

5 ) कुछ समय Analyze के बाद आपकी website की speed हो जायगी।

6 ) GT Metrix Grade के अनुसार आपकी वेबसाइट को Rating देता है।

7 ) Grade आपको, आपकी performance और Structure के base पे दी जाती है।

Page Speed Insight Se Loading Speed Kaise check kare-

चलिए दोस्तों, अब हम Google के खुद के product Page Speed Insight से Speed कैसे चेक कर सकते है ,वह सीखते है।

1 ) सबसे पहले आप Google पर Type करे, Page Speed Insights, आपके सामने main page open हो जायगा।

2 ) इसके ऊपर click करे, आपके सामने Speed Insights का main page open हो जायगा।

3 ) यहाँ पर आपको अपनी website का Url put करना है और फिर Analyse पर click करे।

4 ) अब आपकी website की speed Analyse होने लग जायगी।

5 ) जब आपकी website पूरी तरह Analyse हो जायगी, तब आपके सामने आपकी वेबसाइट का speed score हो जायगा।

6 ) Speed Insights के अंदर आप अपने Mobile और Desktop की speed को separate check कर सकते है।

7 ) यहाँ आपको Opportunities का option मिलेगा जहाँ से आप अपनी website की speed को improve कर सकते है।

Also, Read – Blog Post Me Dofollow or Nofollow links kaise banaye

Ubersuggest se kaise speed Check kare-

अब में आपको Third website के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप अपनी वेबसाइट की speed चेक कर सकते है।

इस वेबसाइट का नाम है Ubersuggest , चलिए अब हम इसपर अपनी वेबसाइट speed check कर सकते है।

1 सबसे पहले आप Google पर Type करे, Ubersuggest ,आपके सामने Ubersuggest का official Page आ जायगा,इस पर क्लिक करे।

2 ) Homepage पर आपको Left hand Side में थोड़ा सा नीचे Site Audit का option दिख रहा होगा , उसपर click करे।

3 ) अब आपके सामने एक Tab दिख रहा होगा , इसमें आप अपना Url paste कर दे और Search पर click करे।

4 ) अब Ubersuggest आपकी website को crawl करेगा और कुछ समय बाद आपके सामने आपकी website Report Show कर देगा।

5 ) यहाँ पर आपको थोडा सा नीचे जाना है। आपको यहाँ पर Site speed का option दिख रहा होगा।

6 ) इस option में आपको अपनी website की Desktop और mobile speed दिख जायगी।

Also, Read- Pinterest business Account kaise banaye

Pingdom से स्पीड Test कैसे करे –

दोस्तों , Pingdom एक बहुत ही पॉपुलर Website है इससे आप विभिन Country के लिए स्पीड टेस्ट कर सकते है।

Pingdom से स्पीड Test करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर Pingdom को सर्च करके ओपन करना है।

Pingdom के होमपेज पर आपको वेबसाइट का Url और Test From का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको यहाँ पर अपनी वेबसाइट का Address और Server location select करना है।

अब आपको स्टार्ट Test के ऊपर क्लिक कर देना है। कुछ सेकण्ड्स में आपके सामने रिजल्ट आ जायँगे।

रिजल्ट में आपको Performance, Page Size, Load Time और Request की Information दिखाई देगी।

WebPageTest से Speed चेक करे –

दोस्तों , webpagetest से स्पीड Check करने के लिए आपको इस वेबसाइट का नाम गूगल के ऊपर Type करना है।

आपके सामने Main website आ जायगी। अब आपको इसके होमपेज के ऊपर एक Box दिखाई देगा।

आपको इस Box में अपना यूआरएल डालना है और Start Test के ऊपर क्लिक करना है।

जैसे ही आप स्टार्ट टेस्ट के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपकी वेबसाइट 3 Test Run होने लग जायँगे।

कुछ सेकण्ड्स के बाद आपके सामने रिजल्ट आ जायगा जिसके अंदर आपकी वेबसाइट का वेब कोर वाइटल और अन्य रिजल्ट शामिल होँगे।

Google Search Console से Website Speed कैसे Measure करे –

दोस्तों , अगर आप किसी भी प्रकार के Tool पर believe नहीं करते है तो आप गूगल के वेबमास्टर टूल से अपनी वेबसाइट स्पीड को monitor कर सकते है।

आपको गूगल पर Type करना है गूगल सर्च कंसोल और अपने GSC में लॉगिन कर लेना है।

यहाँ पर आपको left hand side में Enhancement का option दिखाई देगा।

इसके अंदर आपको web core vital का option नज़र आएगा , इसके ऊपर क्लिक करे।

यहाँ पर आपको Mobile और desktop दोनों ऑप्शन दिखाई देंगे , आपको जिसकी भी स्पीड चेक करनी है।

उसके नीचे आपको try page speed insight का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको उस पर क्लिक करके website की स्पीड को measure कर लेना है।

Blog ki Loading speed kaise check kare से आपने क्या सीखा।–

दोस्तों,उम्मीद आज की Post Blog ki Loading speed kaise check kare से आपकी query solve हो गयी होगी।

Blog की speed अच्छी होना बहुत ज्यादा जरूरी है ,इसके बारे में , मैंने आपको detail में ऊपर समझाया है।

दोस्तों , में आपको कुछ tips और दे देता हूँ जिससे आपकी speed increase हो जायगी।

पहली Tips है अगर आप अपने blog में image use करते है तो उसका size compress जरूर करे क्योकि image size की वजह से भी आपकी website speed बढ़ जाती है।

दूसरा आपको अपने पोस्ट से unused javascript और Css File को remove कर देना चाहिए।

यह कुछ simple Tips है जिससे आपकी वेबसाइट स्पीड improve हो जायगी।

आशा है आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा।

Blog की Loading Speed से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) How to improve website speed performance?

Ans – दोस्तों , website की loading Performance को improve करने के लिए सबसे पहले आपको Page Speed Insight में जा कर अपनी Website की speed को check करना है।

फिर आपको नीचे कुछ Factor दिखाई देंगे जिसकी वजह से आपकी loading speed impact कर रही है।

आपको उनको identify करना है और उनको solve करना है।

आपकी Performance ऑटोमेटिकली Improve हो जायगी।

Q2) Which is the best tool to analyze the speed of any website?

Ans – दोस्तों , मेरे अनुसार Page Speed Insight और GT Matrix सबसे best Tool है आपकी website की speed को Improve करने के लिए।

Q3) How do I test my blog speed?

Ans- दोस्तों, आप GT Matrix, Page Speed Insight और Pingdom की मदद से ब्लॉग स्पीड चेक कर सकते है।

Q4) ब्लॉग की Loading Speed खराब होने से ब्लॉग पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

ब्लॉग की Loading Speed खराब होने से ब्लॉग काफी देर में ओपन होता है और इससे गूगल पर आपकी रैंकिंग गिरने लगती है।

Q5) क्या webp Images ब्लॉग स्पीड बढ़ाने में मदद करती है ?

Ans – हां , यह इमेज लाइट वेट होती है और काफी तेजी से load हो जाती है। इससे ब्लॉग स्पीड बढ़ती है।

Q6) मैं किसी वेबसाइट का लोडिंग टाइम कैसे चेक करूं?

Ans – आपको ऑनलाइन बहुत सारे टूल्स मिल जाते है जिसके माध्यम से आप लोडिंग टाइम चेक कर सकते है।

Q7) सर्वर स्पीड कैसे चेक करें?

Ans – इंटरनेट पर आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाती है जिसके माध्यम से आप सर्वर स्पीड चेक कर सकते है वेबसाइट का।

Also, Read –

Leave a Reply