इंडिया में ट्विटर (X) पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं

नमस्कार दोस्तों , आज में आपको इंडिया में ट्विटर (X) पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं इसके बारे में जानकारी प्रदान करूँगा।

दोस्तों , ट्विटर एक Micro Blogging Website है। इसको दुनिया की सबसे ज्यादा Famous सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक माना जाता है।

मार्किट में अगर कोई News Viral होती है तो वह सबसे पहले ट्विटर के ऊपर ही Trend में चलती है।

इससे आपको अंदाज़ा लग गया होगा ट्विटर कितना पावरफुल सोशल मीडिया प्लेटफार्म है।

मैंने इससे पहले एक अन्य पोस्ट बनाई थी जिसके अंदर मैंने आपको दुनिया में सबसे ज्यादा ट्विटर Followers किसके है के बारे में जानकारी प्रदान की थी।

उस पोस्ट में मैंने भारत में सबसे ज्यादा ट्विटर Followers किसके है के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी थी।

इसलिए इस पोस्ट में हम भारत के सबसे ज्यादा Followers वाले ट्विटर खाता के बारे जानेंगे।

हम यह जानने की कोशिश करेंगे की भारत में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किस व्यक्ति के है।

क्या वह एक स्पोर्ट्समैन है , पॉलिटिशियन है या वह एक Bollywood का जाना माना नाम है।

इसलिए आपको यह आर्टिकल बिलकुल ध्यान से पढ़ना है ताकि आप इस उत्तर को जान पाए।

चलिए अब हम आज का आर्टिकल शुरु करते है।

भारत में ट्विटर (X) पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है –

दोस्तों , अगर हम भारत देश की बात करे तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे ज्यादा ट्विटर Followers है।

उनके आज की Date तक 101.7 मिलियन Twitter Followers है जोकि भारत में सबसे ज्यादा है।

India में Twitter पर सबसे ज्यादा किसके Followers है –

अब में आपको Top 11 X ट्विटर खातों की जानकारी देने वाला हूँ जिनके भारत में सबसे ज्यादा फैन फोल्लोविंग है।

1) Narendra Modi –

नरेन्द्र मोदी भारत में नंबर 1 पर आते है। मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है।

उनके ट्विटर के ऊपर अभी तक 101.7 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 2671 लोगो को फॉलो करते है।

मोदी जी ने ट्विटर को जनवरी 2009 में ज्वाइन किया था और उन्होंने अभी तक 43.6K Tweets किए है।

उनके ट्विटर के खाते का नाम @narendramodi है।

2) Virat Kohli –

ट्विटर पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में नंबर 2 पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली आते है।

विराट ने अभी तक 2963Tweets किए है और उन्होंने ट्विटर को सितम्बर 2009 में ज्वाइन किया है।

विराट के टोटल फोल्लोवेर्स की बात करे तो वह 64.9 मिलियन है और वह 64 लोगो को फोल्लोविंग करते है।

उनके ट्विटर खाते का नाम @imVkohli है।

3) PMO India –

इस लिस्ट में नंबर 3 पर आते है भारत के प्रधानमंत्री जी का ऑफिस PMO India आता है।

इसके ट्विटर के ऊपर 56.7 मिलियन Followers है और यह 519 लोगो को फोल्लोविंग करता है।

पीएमओ इंडिया ने ट्विटर जनवरी 2012 को ज्वाइन किया था और अभी तक इसने 37k ट्वीट्स कर दिए है।

पीएमओ इंडिया के खाते का नाम @PMOIndia है।

4) Amitabh Bachchan –

इस लिस्ट में नंबर 4 पर आते है बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन। अमित जी एक जाने माने Bollywood के एक्टर है।

अमित जी के ट्विटर के ऊपर 48.9 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 1819 लोगो को Following करते है।

उन्होंने ट्विटर को मई 2010 में ज्वाइन किया था और उनके ट्विटर के ऊपर 71.1K Tweets है।

उनके ट्विटर के खाते का नाम @SrBachchan है।

Also Read –

5) Akshay Kumar –

सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में नंबर 5 पर बॉलीवुड एक्टर Akshay Kumar आते है।

Akshay Kumar के खाते का नाम @akshaykumar है।

अक्षय के ट्विटर के ऊपर 46.9 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 27 लोगो को फोल्लोविंग करते है।

उन्होंने ट्विटर को अप्रैल 2009 में ज्वाइन किया था और उन्होंने अभी तक 41.9k ट्वीट्स कर दिए है।

6) Salman Khan –

सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में नंबर 6 पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आते है।

सलमान के ट्विटर के ऊपर 45.7 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 29 लोगो को फोल्लोविंग करते है।

सलमान ने ट्विटर को अप्रैल 2010 में ज्वाइन किया था और अभी तक उन्होंने 43.4k ट्वीट्स कर दिए है।

उनके खाते का नाम @BeingSalmanKhan है।

7) Shah Rukh Khan –

सबसे ज्यादा ट्विटर फोल्लोवेर्स की लिस्ट में नंबर 7 पर बॉलीवुड एक्टर Shah Rukh Khanआते है।

SRK के ट्विटर के ऊपर 44.1 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 73 लोगो को फोल्लोविंग करते है।

उन्होंने ट्विटर को जनवरी 2010 में ज्वाइन किया था और उन्होंने अभी तक 60.1k ट्वीट्स कर दिए है।

शाहरुख़ के खाते का नाम @iamsrk है।

8) Sachin Tendulkar –

सबसे ज्यादा ट्विटर फोल्लोवेर्स की श्रेणी में नंबर 8 पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर Sachin Tendulkar आते है।

Sachin Tendulkar के ट्विटर के ऊपर अभी तक 40.3 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 99 लोगो को फोल्लोविंग करते है।

उनके खाते का नाम @sachin_rt है।

उन्होंने अभी तक ट्विटर के ऊपर 5454 ट्वीट्स किये है और उन्होंने अप्रैल 2010 में ट्विटर को ज्वाइन किया था।

9) Hrithik Roshan –

सबसे ज्यादा ट्विटर फोल्लोवेर्स की श्रेणी में नंबर 9 पर बॉलीवुड के एक्टर Hrithik Roshan आते है।

Hrithik Roshan के ट्विटर के ऊपर अभी तक 32.3 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 91 लोगो को फोल्लोविंग करते है।

उनके खाते का नाम @iHrithik है।

उन्होंने अभी तक ट्विटर के ऊपर 6307 ट्वीट्स किये है और उन्होंने फरवरी 2010 में ट्विटर को ज्वाइन किया था।

10) Priyanka Chopra –

सबसे ज्यादा ट्विटर फोल्लोवेर्स की सूचि में नंबर 10 पर बॉलीवुड की एक्ट्रेस Priyanka Chopra आते है।

Priyanka Chopra के ट्विटर के ऊपर अभी तक 27.4 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 533 लोगो को फोल्लोविंग करते है।

उनके खाते का नाम @priyankachopra है।

उन्होंने अभी तक ट्विटर के ऊपर 22.3K ट्वीट्स किये है और उन्होंने जनवरी 2009 में ट्विटर को ज्वाइन किया था।

11) Deepika Padukone –

सबसे ज्यादा ट्विटर फोल्लोवेर्स की सूचि में नंबर 11 पर बॉलीवुड की एक्ट्रेस Deepika Padukone आते है।

Deepika Padukone के ट्विटर के ऊपर अभी तक 26.6 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 66 लोगो को फोल्लोविंग करते है।

उनके खाते का नाम @deepikapadukone है।

उन्होंने अभी तक ट्विटर के ऊपर 664 ट्वीट्स किये है और उन्होंने जनवरी 2010 में ट्विटर को ज्वाइन किया था।

ट्विटर पर फोल्लोवेर्स से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) दुनिया में सबसे ज्यादा ट्विटर follower किसके है ?

Ans – दुनिया में सबसे ज्यादा ट्विटर फोल्लोवेर Twitter Owner Elon Musk के है।

Q2) ट्विटर की स्थापना किस वर्ष हुई है ?

Ans –  ट्विटर की स्थापना 21 मार्च 2006 को United states में हुई थी।

Q3) दुनिया का सबसे पहला ट्वीट किसने किया था ?

Ans – दुनिया का पहला ट्वीट ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी  ने 21 मार्च 2006 को किया था।

Q4) फेसबुक पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है ?

Ans – फेसबुक के ऊपर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स फेसबुक एप्प के है।

Q5) भारत में X में नंबर 1 कौन है?

Ans – भारत में X पर नंबर एक PM Modi है।

Q6) भारत में सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग किसकी है?

Ans – भारत में सबसे ज्यादा फैन फोल्लोविंग विराट कोहली की है।

इंडिया में ट्विटर (X) पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं से आपने क्या सीखा –

दोस्तों , आज मैंने आपको भारत के टॉप 11 ट्विटर (X) खातों के बारे में बताया है जिनके सबसे ज्यादा ट्विटर फोल्लोवेर है।

मैंने काफी रिसर्च और मेहनत से यह डाटा collect किया है ताकि आपको Right Information मिल सके।

मेरी हमेशा यही कोशिश रही है की आपको Right Information दी जाए ताकि आप latest डाटा से अवगत रहे है।

मुझे आशा है आपको आज की पोस्ट इंडिया में ट्विटर (X) पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं आपको पसंद आया होगा।

Leave a Reply