विश्व में ट्विटर (X) पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ विश्व में ट्विटर (X) पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों , X एक माइक्रो ब्लॉग्गिंग की साइट है जहाँ पर आप टेक्स्ट , फोटो और वीडियो के माध्यम से अपने ओपिनियन को लोगो तक शेयर करते है।

ट्विटर ट्रेंड्स के लिए लोगो के बीच में पॉपुलर है। विश्व में कही पर भी कोई भी घटना क्यों नहीं होती है वह ट्विटर के ऊपर सबसे पहले ट्रेंड करती है।

इससे आपको उस घटना के होने का सबसे पहले पता लग जाता है। हालही में ट्विटर को विश्व के आमिर व्यक्ति में से एक Elon musk ने खरीदा है।

एलोन ट्विटर में लगातार changes कर रहे है जैसे उन्होंने ट्विटर का लोगो बदल दिया है।

उन्होंने Premium फीचर भी लांच किए है जिससे आप X के मुख्य फीचर का उपयोग कर पाए।

प्रीमियम आपको पैसे कमाने का ऑप्शन भी देता है। दोस्तों , क्या आपने ट्विटर के ऊपर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किस व्यक्ति के है उसके बारे में सोचा है।

मुझे लगता है आपने इसके बारे में नहीं सोचा है। कोई नहीं आजकी पोस्ट के माध्यम हम आपके साथ टॉप 10 सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खाते के बारे में शेयर करेंगे।

ट्विटर (X) पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है –

Also Read

1) एलन मस्क –

दोस्तों , इस सूची में नंबर एक पर एलन मस्क आते है। Musk ट्विटर के मालिक है।

Musk के ट्विटर के ऊपर 197.1 मिलियन एक्टिव फोल्लोवेर्स है। एलोन ट्विटर पर 751 लोगो को फोल्लोविंग करता है।

उन्होंने अभी तक ट्विटर के ऊपर 51.3k Tweets किए है उनके हैंडल का नाम है @elonmusk.

2) बराक ओबामा –

दोस्तों , इस सूची में नंबर दो पर बराक ओबामा आते है। ओबामा पूर्व अमेरिका के President रह चुके है।

ओबामा  के ट्विटर के ऊपर 131.8 मिलियन एक्टिव फोल्लोवेर्स है। बराक ट्विटर पर 540.5k लोगो को फोल्लोविंग करता है।

उन्होंने अभी तक ट्विटर के ऊपर 17k Tweets किए है उनके हैंडल का नाम है @barakobama.

3) क्रिस्टिआनो रोनाल्डो –

ट्विटर फोल्लोवेर्स की सूची में क्रिस्टिआनो रोनाल्डो नंबर 3 पर आते है। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो पइसे से एक फुटबॉलर है।

रोनाल्डो के ट्विटर पर 112.9 मिलियन एक्टिव फोल्लोवेर्स है। उन्होंने 69 लोगो को ट्विटर पर फोल्लोविंग किया है।

उनके 4143 ट्विटर के ऊपर ट्वीट्स है। उनके ऑफिसियल हैंडल का नाम @Cristiano है।

4) जस्टिन बीबर –

ट्विटर फोल्लोवेर्स की सूची में जस्टिन बीबर नंबर 4 पर आते है। जस्टिन सिंगर और एक्टर है।

जस्टिन के ट्विटर पर 110.3 मिलियन एक्टिव फोल्लोवेर्स है। उन्होंने 273.5k लोगो को ट्विटर पर फोल्लोविंग किया है।

उनके 31.1k ट्विटर के ऊपर ट्वीट्स है। उनके ऑफिसियल हैंडल का नाम @justinbieber है।

5) रिहाना –

मोस्ट ट्विटर फोल्लोवेर्स की श्रेणी में रिहाना नंबर पांच पर आती है। रिहाना एक प्रोफेशनल एक्टर और सिंगर है।

Rihanna के ट्विटर पर 108.3 मिलियन एक्टिव फोल्लोवेर्स है। वह 967 लोगो को ट्विटर पर फोल्लोविंग करती है।

उन्होंने 10.7k ट्वीट्स किए है और उनकी ऑफिसियल हैंडल का नाम है @rihanna.

6) Katy Perry –

मोस्ट ट्विटर फोल्लोवेर्स की श्रेणी में Katy Perry नंबर Six पर आती है। Katy Perry एक प्रोफेशनल एक्टर और सिंगर है।

Katy के ट्विटर पर 106.1 मिलियन एक्टिव फोल्लोवेर्स है। वह 244 लोगो को ट्विटर पर फोल्लोविंग करती है।

उन्होंने 12k ट्वीट्स किए है और उनकी ऑफिसियल हैंडल का नाम है @katyperry.

7) नरेंद्र मोदी –

सबसे ज्यादा ट्विटर फोल्लोवेर्स की सूची में नरेंद्र मोदी नंबर 7 पर आते है। मोदी जी भारत के वर्तमान के प्रधानमंत्री है।

मोदी के ट्विटर पर 101.7 मिलियन एक्टिव फोल्लोवेर्स है और वह 2671 लोगो को ट्विटर पर फोल्लोविंग करते है।

उन्होंने ट्विटर पर अभी तक 43.6k पोस्ट किए है। उनके मुख्य हैंडल का नाम @narendramodi है।

8) टेलर स्विफ्ट –

सबसे ज्यादा ट्विटर फोल्लोवेर्स की सूची में टेलर स्विफ्ट नंबर 8 पर आती है। स्विफ्ट के प्रोफेशनल सिंगर और एक्ट्रेस है।

टेलर के ट्विटर पर 95.2 मिलियन एक्टिव फोल्लोवेर्स है और वह 0 लोगो को ट्विटर पर फोल्लोविंग करती है।

उन्होंने ट्विटर पर अभी तक 858 पोस्ट किए है। उनके मुख्य हैंडल का नाम @taylorswift13 है।

9) डोनाल्ड ट्रम्प –

विश्व में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की सूची में डोनाल्ड ट्रम्प नंबर 9 पर आते है। ट्रम्प एक बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन है।

ट्रम्प के ट्विटर पर 90.4 मिलियन एक्टिव फोल्लोवेर्स है और वह 51 लोगो को फोल्लोविंग करते है।

उन्होंने ट्विटर पर 59.2k ट्वीट्स किए है। उनकी ऑफिसियल id का नाम @realDonaldTrump है।

10) लेडी गागा –

विश्व में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की सूची में लेडी गागा नंबर दस पर आती है। लेडी गागा एक प्रोफेशनल सिंगर और एक्ट्रेस है।

गागा के ट्विटर पर 83 मिलियन एक्टिव फोल्लोवेर्स है और वह 112k लोगो को फोल्लोविंग करते है।

उन्होंने ट्विटर पर 9994 ट्वीट्स किए है। उनकी ऑफिसियल id का नाम @ladygaga है।

ट्विटर से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसका है?

Ans – ट्विटर पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स ट्विटर के मालिक एलोन मुस्क के है।

Q2) पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग किसकी है?

Ans – पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फैन फोल्लोविंग क्रिस्टिआनो रोनाल्डो की है।

Q3) भारत में सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग किसकी है?

Ans – भारत में सबसे ज्यादा फैन फोल्लोविंग विराट कोहली की है।

Q4) दुनिया में नंबर 1 इंस्टाग्राम कौन है?

Ans – दुनिया में नंबर 1 इंस्टाग्राम पर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो है।

Final Words on विश्व में ट्विटर (X) पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट विश्व में ट्विटर(X) पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।

आज हमने आपके साथ ट्विटर के टॉप दस खातों की सूचि शेयर कर दी है जो ट्विटर पर सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

इन खातों के विश्व में सबसे ज्यादा फैन है आप मेसे भी बहुत सारे भाई इन लोगो को फॉलो करते होँगे।

हमारी पूरी कोशिश रहेगी हम आपको updated जानकारी साझा करते रहे है आशा है आज आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply