मेरी इंस्टाग्राम की आईडी क्या है

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको मेरी इंस्टाग्राम की आईडी क्या है के बारे में बतायंगे।

दोस्तों , आज के समय में इंस्टाग्राम लोगो के बीच में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला एप्प बन चुका है।

हर कोई चाहे वह यंग हो या बूढ़ा सभी के फ़ोन में आपको इंस्टाग्राम इनस्टॉल मिलेगा।

कुछ लोग चैटिंग के लिए , कुछ लोग एंटरटेनमेंट के लिए और कुछ लोग पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग करते है।

सभी के अपने prospect होते है इस एप्प को उपयोग करने के लिए।

दोस्तों , जब भी आप नए कॉलेज या नए वर्क प्लेस पर जाते है। आप वहाँ पर नए नए दोस्त बनाते है।

आपके दोस्त आपसे कांटेक्ट करने के लिए आपकी इंस्टाग्राम Id मंगाते है।

अब आप कंफ्यूज आप इंस्टाग्राम तो चलाते है पर आपको आपकी id नहीं पता।

Dont यह छोटी मोटी बाते होती है आपको नहीं पता कोई बात नहीं। आज की पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता लग जायगा।

हम आपको सब कुछ बतायंगे की इंस्टाग्राम id है क्या आपको कहाँ पर यह मिलेगी।

बस आपको अंत तक पोस्ट के साथ बने रहना है आप ज्ञान प्राप्त कर लेंगे। चलिए अब हम आजकी पोस्ट को एक्स्प्लोर करते है।

इंस्टाग्राम आईडी क्या होती है और इंस्टाग्राम आईडी कहां मिलेगी?

दोस्तों , जब भी हम इंस्टाग्राम के ऊपर अपना खाता बनाते है तब हमे एक यूनिक id भी बनानी होती है।

यह id आपके खाते को अन्य खाते से अलग पहचान देती है।

इसी यूनिक id को हम इंस्टाग्राम आईडी कहते हैं।

इंस्टाग्राम आईडी आपको इंस्टा पेज के ऊपर बाएं तरह पर कार्नर में मिलेगी।

यह आईडी आपको कुछ इस रूप में दिखाई देती है जैसे – Anup(@anup) .

इस आईडी के माध्यम से आप किसी भी इंस्टाग्राम खाते को आसानी से ढूंढ सकते है।

मेरी इंस्टाग्राम आईडी क्या है?

दोस्तों , आपको ऊपर बताई गयी जानकारी के माध्यम से यह पता चल गया होगा की इंस्टाग्राम आईडी है क्या।

जब भी हम इंस्टाग्राम के ऊपर sign up करते है तब हमे एक यूजरनाम बनाना होता है   यही यूजरनाम आपकी इंस्टा आईडी होती है।

एहि आईडी आपके खाते को इंस्टाग्राम के ऊपर ढूंढ़ने में मदद करती है।

अगर आप अपनी आईडी को भूल गए है तो आप फ़ोन नंबर या ईमेल के माध्यम से अपनी खोयी id को ढूंढ सकते है।

आपको केवल फॉरगेट पासवर्ड में अपने ईमेल को डालना है और सभी प्रक्रिया पूरी करनी है।

कुछ ही मिनटों में आपको आपकी यूजर आईडी मिल जायगी।

इंस्टाग्राम कैसे चलाया जाता है?

1 ) सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से इंस्टाग्राम को इनस्टॉल करके ओपन कर लेना है।

2 ) अब आपको इंस्टाग्राम में अपना यूनिक यूजरनाम डालना है। नाम आपका, आपके कंपनी का या आप अपने हिसाब से किसी भी खास नाम को डाल सकते है।

3 ) यूजरनाम डालने के बाद आपको पासवर्ड बनाने के लिए बोला जायगा। आपको स्ट्रांग पासवर्ड डाल देना है। आपका खाता बन जायगा।

4 ) खाता बनाने के बाद आपको अपने खाते में नाम डालना है , प्रोफाइल पिक्चर डालनी है और अट्रैक्टिव बायो लिखनी है।

5 ) अब आपको अपने खाते की पहली पोस्ट क्रिएट करनी है। पोस्ट बनाने के लिए आपको बॉटम में आना है।

6 ) बॉटम में आपको + का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

7 ) अब आपके सामने स्टोरी , रील ,पोस्ट इत्यादि बनाने का ऑप्शन आएगा। आप किसी भी टाइप के पोस्ट को बना सकते है।

8 ) आपको पोस्ट बनाने के लिए 3 चीज़ की जरूरत होगी। फोटो , वीडियो , कैप्शन और हैशटैग्स की।

9 ) आप प्रॉपर रिसर्च के साथ अपनी पोस्ट को बना सकते है आप अपनी पोस्ट में म्यूजिक जोड़ सकते है व अपने फ्रेंड्स को भी टैग कर सकते है।

तो दोस्तों , कुछ इस तरिके से आप इंस्टाग्राम को आसानी से चला सकते है।

इंस्टाग्राम एप्प पर इंस्टा Id कैसे खोजे –

इंस्टाग्राम id खोजने के लिए सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करना है।

अब आपको अपने प्रोफाइल पेज को ओपन कर लेना है। प्रोफाइल पेज के टॉप में आपको यूजरनाम दिखाई देगा।

यही आपकी इंस्टाग्राम खाते की id है।

इंस्टाग्राम आईडी का उपयोग क्यों करें?

आपको कुछ विशेष लक्ष्य को पूरा करने के लिए इंस्टाग्राम id का उपयोग करना चाहिए

1 ) Instagram Id आपको खाता खोजने में मदद करती है।

2 ) इंस्टाग्राम खाते को फॉलो और Unfollow करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

3 ) किसी इंस्टाग्राम खाताधारक को मैसेज करने के लिए।

4 ) इंस्टाग्राम खाते से पोस्ट शेयर करने के लिए इंस्टा id का उपयोग किया जाता है।

इंस्टाग्राम पोस्ट से जुड़े Question And Answer –

Q1) इंस्टाग्राम को कौन सी कंपनी चलाती है?

Ans – इंस्टाग्राम को मेटा कंपनी चलाती है। वर्ष 2012 में मेटा ने इंस्टाग्राम को खरीद लिया था।

Q2) इंस्टाग्राम कौन से देश की कंपनी है?

Ans – इंस्टाग्राम यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका की कंपनी है इसका हेडक्वाटर अमेरिका देश में है।

Q3) इंस्टाग्राम लॉगिन नहीं हो रहा है तो क्या करें?

Ans – आप ईमेल या पासवर्ड से अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को रिकवर करके लॉगिन कर सकते है।

Final Words on मेरी इंस्टाग्राम की आईडी क्या है –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आज की हमारी पोस्ट मेरी इंस्टाग्राम की आईडी क्या है बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपके साथ डिटेल टुटोरिअल शेयर किया है की आप कैसे इंस्टाग्राम आईडी को बना सकते है।

अगर आप इंस्टा आईडी बहुत गए है तो कैसे आपको उसको रिकवर करना है वह भी हमने आपको बताया है।

अब आप अपनी इंस्टा आईडी को खोज कर दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि वह आपको कांटेक्ट कर सके।

मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट अच्छी लगी होगी।

Also Read

Leave a Reply