ब्लॉग से इनकम कैसे होती है 2024 में

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज में आपको ब्लॉग से इनकम कैसे होती है के बारे में बताऊंगा।

दोस्तों, 2022 एक ऐसा साल है जहाँ से digital Marketing के अंदर एक तेजी आयी है। ज्यादातर सभी लोग Online पैसा कमाने चाहते है।

चाहे वह Youtube से कमाए , Freelancing से कमाए या ब्लॉग से सभी ऑनलाइन पैसा कमाने चाहते है।

Online पैसा कमाने का सबसे बड़ा benefit यह है की आप अपने घर पर बैठ कर ही पैसा कमा सकते है।

ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है ब्लॉग्गिंग। आपको केवल एक Niche पकड़नी है जिसके अंदर आप expert है।

उसके बाद आपको एक ब्लॉग create करना है और अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखते चले जाना है।

जब आपके ब्लॉग पर enough आर्टिकल हो जायँगे तो आप उसको Monetize करवा के पैसा कमा सकते है।

यह मैंने आपको Basic Process बताया है की ब्लॉग से असल में पैसे कैसे कमा सकते है।

परन्तु जब आप ब्लॉग्गिंग शुरू करेंगे तब आपको बहुत सारी Technical और Basic चीज़े Learn करनी होगी ताकि आपका ब्लॉग सफल हो पाए।

यह तो मैंने आपको एक तरीका बताया जिससे आप ब्लॉग से पैसा कमा सकते है। आज के आर्टिकल में , में आपको ऐसे 14 तरीके बताऊंगा जिससे आप ब्लॉग से पैसे कमा पायंगे।

चलिए अब हम आज का आर्टिकल ब्लॉग से इनकम कैसे होती है शुरू करते है।

Blogging Kya Hai –

ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने से पहले हम थोड़ा ब्लॉग्गिंग के बारे में समझ लेते है।

दोस्तों, ब्लॉग्गिंग एक Process है जिसके माध्यम से एक पब्लिशर अपने आर्टिकल को Internet के ऊपर Upload करता है।

जब किसी भी व्यक्ति को किसी भी query का answer चाहिए होता है वह Google के ऊपर उसको Search करता है।

गूगल User की query के अनुसार उसके सामने उत्तर देता है , यह उत्तर पब्लिशर द्वारा लिखा गया ब्लॉग भी हो सकता है या कुछ अन्य source भी हो सकते है।

यह पूरा Process ब्लॉग्गिंग के अंदर आता है।

साधारण शब्दो में कहाँ जाए तो Publisher द्वारा अपनी वेबसाइट को Maintain करने के Process को Blogging कहते है।

Blogging के अंदर हमे एक वेबसाइट चाहिए होती है और ब्लॉग को बनाने के लिए हमे एक Domain और Hosting की जरूरत होती है।

Domain को setup करने के बाद आप अपने ब्लॉग पर Post पब्लिश कर सकते है।

Also Read –

ब्लॉग की Earning किस बात पर निर्भर करती है –

दोस्तों , ब्लॉग्गिंग की Earning बहुत सारी बात पर निर्भर करती है। इसमें से कुछ महत्वपूर्ण बात इस प्रकार है।

1 ) ब्लॉग की Language –

दोस्तों , यह आपकी Earning का बहुत बड़ा Factor है ऐसा में इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि हिंदी ब्लॉग के ऊपर English ब्लॉग की तुलना में कम Cpc होता है।

जिसकी वजह से आपको गूगल Adsense में per Click पर कम पैसे मिलते है। इसलिए आप जब भी ब्लॉग्गिंग शुरू करे उस समय आपको Language सोच समझ के choose करना है।

2 ) Blog की Niche –

दोस्तों , language के बाद Niche भी बहुत बड़ा factor है। आपको आपके ब्लॉग के Niche के अनुसार भी Income प्राप्त होती है।

जैसे अगर आप ब्लॉग्गिंग की Niche पर काम करते है तो आपकी इनकम high होती है।

अगर आप Biography की Niche पर काम करते है तो आपको कम पैसे मिलते है।

3 ) Blog का Traffic Source –

दोस्तों, आपको Advertisement का क्या रेट मिलेगा यह चीज़ आपके ट्रैफिक के ऊपर depend करती है।

अगर आपको इंडिया से ट्रैफिक आएगा तो आपकी Income कम होगी। अगर आपको Tier 1 Country से Traffic आएगा तो आपकी Income ज्यादा होगी।

4 ) Blog कितना पुराना है –

दोस्तों , ब्लॉग Age भी एक बहुत बड़ा फैक्टर है। आपका ब्लॉग जितना पुराना होगा उसकी औथोरिटी ज्यादा होगी।

उतना आपके पास ट्रैफिक होगा और उसी के अनुसार आपकी Earning होगी।

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी –

दोस्तों , अब में आपको 15 तरीके बताऊंगा जिससे आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते है।

1) Google AdSense के माध्यम से –

सबसे पहला और Primary तरीका है Google AdSense.

आप अपने ब्लॉग के ऊपर Quality Post लिखे और AdSense की Guideline का पालन करके इसका Approval ले सकते है।

जब आपको इसका अप्रूवल मिल जायगा तब आप अपनी website पर Advertisement लगा कर पैसे कमा सकते है।

2) Affiliate Marketing के माध्यम से –

Affiliate Marketing दूसरा तरीका है जिससे आप अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते है।

आप किसी भी Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन कर ले और उसके प्रोडक्ट के अनुसार अपनी वेबसाइट बनाए।

अपनी वेबसाइट के अंदर आप एफिलिएट Product को प्रमोट करे , जब कोई व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट purchase करेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।

3) Guest Post के माध्यम से –

दोस्तों , इस तरिके से पैसा कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग को एक ब्रांड की तरह Build करना होगा।

आपके ब्लॉग के ऊपर अच्छा ट्रैफिक होना चाहिए और वेबसाइट की अथॉरिटी भी ज्यादा होनी चाहिए।

जब आप यह Criteria पूरा कर ले तब आपको अपने आप email से Guest Post करवाने के ऑफर आयंगे।

जिस पर आप एक गेस्ट पोस्ट के लिए चार्ज कर सकते है।

नहीं तो आज कल बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहाँ आपको guest पोस्ट के बदले पैसे के ऑफर मिल जायँगे।

4) Linking के माध्यम से –

बैकलिंक भी एक माध्यम है जिसके माध्यम से आप एक लिंकिंग के $5 डॉलर तक चार्ज कर सकते है।

परन्तु यह ऑफर भी आपको जब मिलेंगे जब आप अपने वेबसाइट के ट्रैफिक और अथॉरिटी को इनक्रीस करेंगे।

5) अन्य Websites का Promotion करके –

दोस्तों , अगर आपने अपने ब्लॉग के ऊपर अच्छा ढंग से काम करते है और उसको इंटरनेट के ऊपर Famous कर देते है।

इसका परिणाम आपको बाद में मेवा के रूप में मिलेगा। बहुत सारी छोटी वेबसाइट या बड़ी वेबसाइट आपको approach करना स्टार्ट कर देगी।

वह आपसे उनके ब्लॉग को आपके ब्लॉग के ऊपर Feature करने के लिए कहेंगे जिसके लिए आप उनसे चार्ज कर सकते है।

6) स्पांसर पोस्ट के माध्यम से-

दोस्तों , जब आपका ब्लॉग गूगल पर रैंक करने लग जायगा तब बहुत सारे ब्रांड आपकी niche के अनुसार sponsor post के लिए भी approach कर सकते है।

वह आपसे उनके प्रोडक्ट के बारे में Review करने को कह सकते है। जिसके लिए वह आपको अच्छी खासी fees भी pay करेंगे।

7) अन्य Advertisement Network के माध्यम से –

दोस्तों , अगर आपको किसी कारणवश एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है।

आप अन्य Advertisement Network को ज्वाइन करके उनके Advertisement Display कर सकते है।

यह भी एक तरीका है जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

8) स्वयं का Product बेच कर –

दोस्तों ,अगर आपके अंदर किसी भी प्रकार की skills है तो आप उसको अपने ब्लॉग के माध्यम से sell कर सकते है।

जैसे – अगर आपको SEO , Website Design या logo Create करना आता है तो आप अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगो को अपनी इन skills के बारे में बता सकते है।

जब आपको आर्डर आने लग जाये तब आप उसके लिए चार्ज कर सकते है।

9) कोर्स Sell करके –

दोस्तों , अगर आप किसी भी प्रकार की स्किल में माहिर है जैसे – Teaching , Accounting या Blog Create करना।

आप इसके लिए एक वीडियो या Pdf course तैयार कर सकते है जिसको आप अपने ब्लॉग के माध्यम से sell कर सकते है।

10) Local कंपनी के Product Promote करके –

दोस्तों , यह सबसे बेस्ट तरीका है इसमें आपको अपने लोकल की कंपनी के अंदर जाना है और वहाँ उन्हें अपने ब्लॉग के बारे में बताना है।

आपकी presentation skill ही यहाँ पर आपको Advertisement दिलवाएगी।

आपको उनको convince करना है की उनके ब्लॉग के माध्यम से उनका बिज़नेस worldwide पहचाना जायगा।

अगर वह convince हो जाते है तो आप उनके कंपनी का बैनर बना कर अपने ब्लॉग पर डिस्प्ले कर सकते है और इसके बदले में आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते है।

11) अपना ब्लॉग Sell करके –

दोस्तों , आप अपना ब्लॉग Sell करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है। अब आपके दिमाग में Question आ रहा होगा कैसे।

इसके लिए आपको अपने ब्लॉग की Authority और ट्रैफिक बढ़ाना होगा। जब आपके ब्लॉग में ट्रैफिक आने लग जायगा।

इसकी Market Value बढ़ जायगी और आप फिर इसको sell करके पैसे कमा सकते है।

12) Services Sell करके –

दोस्तों , आप ब्लॉग्गिंग करते है तो आपके पास Writing और seo करने की skill आ चुकी होगी।

आप अपनी यह स्किल sell करके पैसे कमा सकते है।

आप अपने Blog के होमपेज पर अपनी Service की जानकारी प्रदान करे। जिस भी व्यक्ति को आपकी सर्विस में Interest होगा वह आपसे Contact करके service ले लेगा और आप इसके बदले में पैसे कमा पायंगे।

13) Paid Promotion करके पैसे कमाए –

एक ब्लॉगर की सबसे ज्यादा Earning Paid Promotion के माध्यम से हो सकती है।

इसलिए आपको अपने ब्लॉग के Content के ऊपर ज्यादा Focus करना चाहिए और उसको गूगल के ऊपर रैंक करवाने में ज्यादा फोकस करना चाहिए।

जैसे ही आपका ब्लॉग गूगल पर रैंक करने लग जायगा वैसे ही आपको Paid Promotion के ऑफर आने लग जायँगे।

आप इनके माध्यम से काफी अच्छी Earning कर सकते हो।

14) Url Shortener के माध्यम से पैसे कमाए –

दोस्तों , आप अपनी वेबसाइट के ऊपर Url Shorten का लिंक दे सकते हो और इसके माध्यम से ब्लॉग से पैसे कमा सकते हो।

आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायगी जो आपको यह सर्विस के बदले में पैसे देती है।

15) CPA Marketing से पैसे कमाए –

दोस्तों , Cpa आज के समय सबसे बेस्ट तरीका है Money Make करने का। आप किसी भी सीपीए नेटवर्क को ज्वाइन करके एक कंटेंट लॉकर बना लेना।

उसके बाद आपको अपने ब्लॉग में कंटेंट लॉकर के अनुसार अपना एक कंटेंट बनाना है।

इसके बाद आपको विशेष जगह कंटेंट लॉकर का लिंक दे देना है। जब भी कोई आपके लॉकर के ऊपर क्लिक करके ऑफर कम्पलीट करेगा आप पैसा कमा पायंगे।

Last words on ब्लॉग से इनकम कैसे होती है-

दोस्तों , मुझे आशा है आपको आजकी पोस्ट ब्लॉग से इनकम कैसे होती है बहुत पसंद आयी होगी।

आज मैंने आपको 15 ways बताए जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।

दोस्तों , Reality में कहे तो ब्लॉग आपकी पहचान है। जब यह पहचान पुरे वर्ल्ड में फैलने लगती है तब पैसे कमाने के अनेको तरिके मिल जाते है।

आशा है आज की पोस्ट के माध्यम से आप भी ब्लॉग्गिंग की Journey को शुरू कर देंगे।

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) ब्लॉग्गिंग कैसे करे?

Ans – ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको केवल एक idea की जरूरत होती है।

अगर आपके पास एक आईडिया है तो आप डोमेन और Hosting को ले कर उनको setup कर ले और बाकि बेसिक requirements को Fulfill करके आप ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है।

Q2) ब्लॉगर का मतलब क्या होता है?

Ans – Blogger वह व्यक्ति होता है जो ब्लॉग की writing से लेकर उसके टेक्निकल issue को भी Handle करता है।

Q3) भारत के पहले ब्लॉगर कौन थे?

Ans – भारत के पहले ब्लॉगर अमित अग्रवाल जी है।

Q4) ब्लॉग से पैसे कमाने की क्या लिमिट है –

Ans – दोस्तों , ब्लॉग से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है।आप जितना इसपर काम करेंगे आप उतने रूपए कमा सकते है।

Q5) भारत में ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?

Ans – दोस्तों , आप भारत में ब्लॉग्गिंग से एफिलिएट मार्केटिंग , सीपीए मार्केटिंग और Advertisement Revenue के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

Q6) क्या मैं ब्लॉगर से पैसे कमा सकता हूँ?

Ans – जी हां , आप ब्लॉगर से एफिलिएट मार्केटिंग , सीपीए , ads और भी अन्य तरिके मिलते है जिससे आप धन कमा सकते है।

Q7) ब्लॉग से पैसे कमाने में कितना समय लगता है?

Ans – अगर आप अच्छे से ब्लॉग बनाते है और ब्लॉग को मोनेटाइज करवा लेते है और आपके ब्लॉग पर decent ट्रैफिक आता है तो आप 6 से 7 महीनो में कमाने लग जाते है

  Also, Read –

1 thought on “ब्लॉग से इनकम कैसे होती है 2024 में”

Leave a Reply