Youtube पर View कैसे बढ़ाएं 2024 में 

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। आज हम सीखेंगे Youtube पर View कैसे बढ़ाएं

दोस्तों , एक बड़ा youtuber बनना किसका सपना नहीं होता है। हम बड़े सपनो के साथ अपना एक यूट्यूब चैनल स्टार्ट करते है।

दिन रात मेहनत करके videos बनांते है और फिर उसको अपलोड करते है।

हमारी expectation होती है पहली वीडियो से ही हमारे चैनल के ऊपर व्यूज आने लग जाए।

परन्तु यूट्यूब का algorithm ऐसा है जिसकी वजह से हमारी वीडियो के कम impression जाते है।

जिसकी वजह से हमारे चैनल पर कम views आते है। जिसके फल सवरूप हम hopeless हो जाते है और videos बनाना बंद कर देते है।

दोस्तों , इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज मैंने यह पोस्ट क्रिएट की है ताकि आपको में बहुत सारे तरीके बता सकू जिससे आप अपने यूट्यूब पर initial views ला सके।

आपको एक राज की बात और बता दू की आप जितना यूट्यूब के ऊपर Consistent होँगे।

यूट्यूब आपके चैनल को उतना ज्यादा Promote करेगा। इसलिए आपको यूट्यूब पर consistently वीडियो अपलोड करते रहना है।

वीडियो अपलोड करने के साथ साथ आपको में जो method बताऊ वह भी follow करना है, ताकि आपको आपके चैनल पर initial views मिल सके।

चलिए अब हम आज की पोस्ट Youtube पर View कैसे बढ़ाएं शुरू करते है।

How to Increase Youtube Views in Hindi  –

दोस्तों , में आपको 17 तरीके बताऊंगा जिससे आप अपने चैनल पर व्यूज increase कर सकते है।

1) Long Tail Keywords का Use करे –

दोस्तों , आपको अपनी वीडियो के लिए एक long Tail Keyword खोजना है। लॉन्ग टेल कीवर्ड का यह फायदा होता है।

यह low Competition के keywords होते है जिससे आपकी वीडियो youtube पर रैंक कर जायगी।

Rank होने का सबसे बड़ा benefit यह है की आपकी वीडियो पर बंदे सर्च करके आयंगे। जिससे आपको long term तक Views आयंगे।

2) Video का Proper SEO करे –

वीडियो का proper seo करना जरूरी है। अगर आप वीडियो का seo नहीं करते है तो वीडियो के रैंक होने के चान्सेस कम हो जाते है।

इसलिए आपको अपनी वीडियो के Title, Description और Tags में अपना keyword जरूर place करना है।

Proper seo आपकी वीडियो की रैंकिंग improve करेगा जिससे आपको लॉन्ग टर्म तक व्यूज आयंगे।

3) Eye Catching Thumbnail बनाए –

दोस्तों ,यह बहुत ही important step है क्योकि अगर आपके video का thumbnail Attractive नहीं होगा तो उसपर लोग क्लिक नहीं करेंगे।

इसलिए आपको बहुत सोच समझ के वीडियो का थंबनेल बनाना है क्योकि videos के initial और Final views Thumbnail ही decide करता है।

खराब thumbnail की वजह से आपकी वीडियो का ctr खराब हो जायगा और आपकी वीडियो के impression बंद हो जायँगे, जिससे व्यूज आने बंद हो जायँगे।

4) Comments को Like और Reply करे –

Comments को like और Reply करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है , क्योकि इससे user का trust आपके ऊपर बढ़ता है।

User अगर आपसे query पूछें तो आपको उसका answer जरूर देना है क्योकि इससे engagement बढ़ती है।

अगर user का आप पर trust level बढ़ता है तो वह आपको 100 % Subscribe कर लेता है और आपकी आने वाली सभी videos को देखता है।

5) Quora का उपयोग करे –

Youtube की सभी Activity करने के बाद हमे External Traffic Sources पर ध्यान देना है।

जैसे आप views Increase करने के लिए Quora का उपयोग कर सकते है।

Quora पर आपको अपनी वीडियो के टॉपिक से related Question Find करना है। इसके बाद आपको करीब 400 words का Article लिखना है और आर्टिकल में अपनी वीडियो को लिंक देना है।

Quora इतना powerful Source है की उसपर Views बहुत फ़ास्ट आते है और internal लिंकिंग होने की वजह से वह view आपकी वीडियो पर भी चले जायँगे।

6) फेसबुक पर Group और Page बनाए –

यह Pro लेवल की Strategy है। इसमें आपको अपना एक Facebook page या group create करना है।

अब आपको अपनी सभी वीडियो में अपने viewer को Approach करना है की वह आपके FB Group या Page को ज्वाइन करे।

इससे benefit क्या होगा, अब आपके पास एक Audience base होगा। जिस भी व्यक्ति ने यूट्यूब पर आपकी वीडियो नहीं देखी होगी उसको आप ग्रुप के माध्यम से दिखायेंगे।

जिससे आपके व्यूज increase होँगे।

7) Telegram Channel बना कर –

Similarly आपको Telegram Channel भी create करना है और वहाँ पर Audience Built करनी है।

अब आपको उन Audience को समय समय पर अपनी old videos pitch करनी है और जो भी latest वीडियो पब्लिश करो उसको वह प्रमोट करना है।

इससे भी आपके Views Increase होने लग जायँगे।

8) Other Social Media में शेयर करे –

दोस्तों , आपको other Social Media Account पर भी अपनी video को प्रमोट करना चाहिए।

में आपको कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म के नाम बताता हूँ जहाँ पर में personally अपनी videos Promote करता हूँ।

में अपनी वीडियो koo , Twitter , Pinterest , Mix , Tooter और ऐसे बहुत सारे Platform पर share करता हूँ।

आप भी यहाँ पर शेयर करके Initial Views ले सकते है।

9) अच्छे Tags का उपयोग करे –

अब आपको में एक Pro Tip और देता हूँ।  आपको अपनी वीडियो के लिए Low Competition और Searchable Tags Find करने चाहिए।

इससे Benefit यह होगा , आपकी videos पर views आयंगे क्योकि आपकी वीडियो उन Tags पर रैंक कर जायगी जिससे आपको व्यूज आने लग जायँगे।

10) High quality की Editing करे –

दोस्तों , जिस प्रकार एक Thumbnail वीडियो के लिए most Important है उसी प्रकार वीडियो की Editing भी बहुत जरूरी है।

आपको अपनी वीडियो को बहुत अच्छे तरीके से Edit करना है। वीडियो की quality और sound अच्छे होने चाहिए और editing हाई क्वालिटी की होनी चाहिए।

यह भी viewer को आपका रेगुलर visitor बनने में हेल्प करती है।

11) Trending Topics पर काम करे –

दोस्तों , अगर आप अपने यूट्यूब चैनल की वीडियो को वायरल करना चाहते है तो आपको अपनी Niche के Trending Topics को Find करना होगा।

Topics Find करने के बाद आपको उनके ऊपर वीडियो बनानी है। अगर आपकी वीडियो सही समय पर अपलोड होगी तो आपको डेफिनेटली Views आने लग जायँगे।

12) एक ही Niche पर काम करे –

दोस्तों , हमारी सबसे बड़ी ग़लती यह होती है की जब हमारे कम views आते है या व्यू के लालच में ऑफ टॉपिक वीडियो बनाने लगते है।

इससे आपको बहुत बड़ा नुकसान होने लगता है। अगर आप अपनी Niche के अनुसार वीडियो नहीं बनेंगे तो आपका CTR खराब होने लग जायगा।

जिससे आपके Views बढ़ने के बजाए कम होने लग जायँगे।

इसलिए आपको हमेशा एक ही niche से स्टिक रहना है।

13) वीडियो की Quality और Content अच्छा बनाए –

दोस्तों , आज के समय में यूट्यूब पर कामयाब होना है तो आपको अपनी वीडियो की Quality को Improve करना होगा।

वीडियो की Quality के साथ आपके Content में भी दम होना चाहिए। अगर आपका Content अच्छा नहीं होगा तो यूजर एक बार आपकी वीडियो को देखेगा।

परन्तु दूसरी बार वह आपकी वीडियो पर क्लिक नहीं करेगा इसलिए Content की Quality भी आपको High रखनी है।

अगर आप इन दोनों चीज़ो के ऊपर work करते है तो आपके Views धीरे धीरे बढ़ने लग जायँगे।

14) वीडियो पर Likes और Comments बढ़ाए –

दोस्तों , आपकी वीडियो पर लाइक और Comments जितना अधिक होगा उतना आपकी वीडियो पर Views आने chances बढ़ते है।

इसलिए आप जब भी वीडियो बनाए आप अपने सब्सक्राइबर से लाइक और Comment करने को जरूर कहे।

यूट्यूब वह वीडियो ज्यादा प्रमोट करता है जिसके ऊपर Engagement Rate अच्छा होता है।

इसलिए आपको अपनी वीडियो का Engagement बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान देना है।

15) Subscriber बढ़ाने पर ध्यान दे –

दोस्तों , यह एक बहुत ही ज्यादा Important पॉइंट है। आपके जितने ज्यादा सब्सक्राइबर होंगे आपके उतने ज्यादा Views आने के chances बढ़ जायँगे।

यूट्यूब आपकी वीडियो को Browse Feature और Notification से ज्यादा प्रमोट करता है।

अगर आपके पास Audience Base ज्यादा होगा तो आपके इन दोनों Feature से ज्यादा Views आने लग जायँगे।

16) अपने यूट्यूब चैनल के लिए ब्लॉग जरूर बनाए –

दोस्तों , जब भी आप अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू करे तब आपको अपने यूट्यूब की Niche से संबंधित ब्लॉग जरूर बनाना है।

इससे आपके चैनल के ऊपर ब्लॉग के माध्यम से भी सब्सक्राइबर आयंगे और आपके चैनल के ऊपर Views Increase होँगे।

17) Eye-Catching Title लिखे –

दोस्तों , यूट्यूब पर आपको वीडियो के टाइटल और थंबनेल के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है।

इससे आप समझ सकते है की वीडियो का टाइटल कितना important होता है। इसलिए आपको अपने टाइटल को अट्रैक्टिव और Clickable बनाना चाहिए

ताकि आपके videos पर ज्यादा से ज्यादा क्लिक मिले और आपको Views प्राप्त हो।

Youtube Channel को Grow कैसे करे –

दोस्तों , दोस्तों , मैंने आपको Youtube पर View कैसे बढ़ाएं के बारे में बता दिया है अब में आपको कुछ Steps बताऊंगा जिसको Follow करने बाद आपका चैनल धीरे धीरे ग्रो करने लग जायगा।

1 ) Consistency बनाए –

दोस्तों , यह एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण Point है जिसके ऊपर बहुत कम लोग काम करते है।

दोस्तों , यूट्यूब पर चैनल Grow करने का सबसे बड़ा मूल मंत्र है Consistency .

अगर आप यूट्यूब पर Consistent नहीं है आपका चैनल कभी भी ग्रो नहीं हो सकता है।

Consistency का अर्थ है आपको यूट्यूब पर Regular Videos को अपलोड करना है।

2 ) Push Your Limit –

दोस्तों , अगर आप यूट्यूब पर जल्दी अपना चैनल ग्रो करना चाहते है तो आपको अपनी limit को Push करना होगा।

इसका अर्थ है आपको 7 Days Challenge Videos या आप 10 Days Challenge वीडियो को बनाए।

इस चैलेंज के अंदर आपको लगातार 7 days तक वीडियो अपलोड करनी है। इससे आपकी Reach बढ़ेगी और आपके Views भी Increase होंगे।

3 ) Problem Solve की वीडियो बनाए –

दोस्तों , इस प्रकार की वीडियो पर long Term तक Views आते है। क्योंकि अगर आप प्रॉब्लम को fix करने की वीडियो बनाते है तो वह यूट्यूब पर रैंक करती है।

जब भी किसी व्यक्ति को query होगी तो वह youtube पर सर्च करेगा और video को देखेगा।

आपको यहाँ पर यूट्यूब सर्च से ज्यादा Views आते है।

4 ) वीडियो को शेयर जरूर करे –

दोस्तों , वीडियो शेयरिंग एक बहुत अच्छा तरीका है अपने चैनल को ग्रो करने का।

आपको वीडियो उन प्लेटफार्म के ऊपर शेयर करनी है जो आपकी Niche से संबधित हो इससे आपको आपकी वीडियो देखने के असली Viewer मिलेंगे और आपका चैनल fast Grow होगा।

5) Trending Topics के ऊपर वीडियो बनाए –

दोस्तों , आपको अपनी Niche के अंदर Trending Topics को Find करना है और उसके ऊपर Videos को बनाना है।

इससे आपकी वीडियो के ग्रो होने chances बढ़ते है और आपकी वीडियो पर Views Increase होते है।

6) User Engagement बढ़ाए –

दोस्तो, YouTube की Algorithm बहुत सारे factors पर Focus करती है।

जब आपकी वीडियो यह factors follow करती है तब आपके views बढ़ने लगते है।

इन मेसे एक बहुत ही ज्यादा Important Factor हैं user engagement.

आपको user engagement पर focus करना चाहिए जैसे likes, comment and share.

इससे आपकी video पर views बढ़ने के chances काफी high हो जाते है।

Final Words on Youtube पर View कैसे बढ़ाएं –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Youtube पर View कैसे बढ़ाएं बहुत ज्यादा अच्छी लगी होगी।

मैंने आपको आज अपनी personal Strategy बताई है जिससे आप अपने Career के Initial days में यूट्यूब पर views बढ़ा सकते है।

आपको शुरू के दिनों में हार नहीं माननी है , आपको continuous videos अपलोड करनी है।

एक समय ऐसा आएगा जब Youtube अपने आप आपकी videos को Promote करने लग जायगा।

आशा है आपको आज कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Youtube Par View Kaise Badhaye से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) How increase YouTube views fast?

Ans – यूट्यूब पर Fast Views लाने के लिए आप सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते है।

सोशल मीडिया सबसे पावरफुल way है जिससे आप अपने view increase कर सकते है।

Q2) यूट्यूब पर पैसे कब मिलते हैं?

Ans – जब आपके चैनल पर 1000 subscriber और 4000 घंटे का watch time पूरा हो जाता है तब आपका चैनल monetization के लिए योग्य हो जाता है।

इसके बाद ही आप पैसे कमा सकते है।

Q3) यूट्यूब के संस्थापक कौन हैं?

Ans – यूट्यूब के संस्थापक जावेद करीम , Chad Hurley और Steve Chen है।

Q4) यूट्यूब वीडियो का seo कैसे करे ?

Ans – दोस्तों , आप अपने टाइटल , डिस्क्रिप्शन और टैग्स को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करके अपनी वीडियो का seo कर सकते है।

Q5) यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़िया फ्री?

Ans – दोस्तों , आप Content Rich वीडियो को अपलोड करके ज्यादा Viewer को वीडियो पर attract कर सकते है।

Q6) YouTube शॉर्ट्स के व्यू अचानक से क्यों रुक जाते हैं?

Ans – अगर वीडियो की इंगगमेंट खराब रहती है तो व्यूज आने रुक जाते है।

Also, Read –