How to Rank Blog on Google in Hindi

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अनूप गुप्ता है और आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। आज में आपको सिखाऊंगा How to Rank blog on google in hindi.

दोस्तों , एक ब्लॉगर के दिल में हमेशा एक ही ख्वाइश रहती है की उसकी वेबसाइट google पर Top Position में कैसे Rank करे।

आपने बहुत सारी videos और Blog Post देखे होँगे। सभी लोगो ने अपने अपने opinion दिए है।

आज की post में , आपको में बहुत सारी Unique Tips देने वाला हूँ जिसकी मदद से आपकी Blog post Google में Top Position पर Rank कर जायगी।

google पर Website को Rank करवाना इतना आसान नहीं है website को Top Position में लाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत , patience और smart work करना होगा।

वेबसाइट की Ranking उसके Onpage , Offpage और Domain age पर depend करती है।

इसलिए आपको Continuous work करते रहना है क्योकि जैसे ही आपकी website की Age थोड़ी पुरानी होगी।

वैसे ही आपके blog पर impression बढ़ेंगे और आपके ब्लॉग पर Traffic Increase हो जायगा।

चलिए अब हम detail में समझने की कोशिश करते है की Blog पर Traffic कैसे Increase करे।

Blog को Google में Rank कैसे करे –

दोस्तों , में आपके साथ कुछ Tips शेयर करने वाला हूँ। आप इन Tips को अच्छे से Follow करे।

कुछ दिनों में आपका ब्लॉग Google के ऊपर रैंक करने लग जायगा और आपके ब्लॉग के ऊपर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लग जायगा।

1) High Quality Content Produce kare-

दोस्तों, Blogging का सबसे पहला नियम होता है की आपको हमेशा High Quality का Content Produce करना है।

High-Quality Content का मतलब है आपको एक ऐसा आर्टिकल लिखना है जिसमे टॉपिक से Related सम्पूर्ण जानकारी हो।

आर्टिकल आपका बिलकुल Unique होना चाहिए। Unique आर्टिकल से मतलब है आपको Different तरीके से अपने views लोगो के आगे Represent करने है।

आपकी Representation बिलकुल Unique और Resourceful होनी चाहिए।

सीधे शब्दो में कहुँ तो आपको unique + Complete Information का आर्टिकल Cover चाहिए।

2) Competitor Analysis kare-

दोस्तों ,अगर आप गूगल पर अपनी वेबसाइट को Top Position पर Rank करवाना चाहते है तो आपको Competitor को अच्छे से Analyse करना होगा।

Competitor को अच्छे से समझने के बाद ही आप उसको Compete कर पाओगे। competitor को Analysis करने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है।

सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना की competitor ने कितने words का article लिखा है , उसकी पोस्ट में कितनी images है और उसके लिखने का style कैसा है।

उसने टॉपिक से Related कितनी Information को Cover किया है और किस Information को छोड़ा है।

आपको यह सभी चीज़े दिमाग में रख कर अपनी post को Create करना है।

Also, Read –

3) Backlinks banaye-

दोस्तों, website को गूगल पर Top में Rank करवाने का main Factor Backlinks है।

आपको हमेशा अपने competitor की backlinks को Analyse करना चाहिए और उसको Google पर Beat करने के लिए आपको उससे ज्यादा backlinks बनानी चाहिए।

आपकी backlinks जितनी ज्यादा high quality की होउंगी उतनी ही ज्यादा आपकी Ranking बढ़ने के chances हो जाते है।

4) Onpage SEO par dhyan de-

Onpage SEO website की Ranking का बहुत बड़ा फैक्टर है। Google Onpage Seo के माध्यम से ही आपकी वेबसाइट के content को समझ पाता है।

और आपकी वेबसाइट को Google पर Top Position में Rank करवा देता है।

Onpage SEO में Mainly आपको Keyword Placement और Keyword Density का ध्यान रखना होता है।

आपको उन places का बहुत ज्यादा ध्यान रखना है जहाँ पर Google आपके Content को समझ पाता है।

आप अपनी website का जितना अच्छा Onpage SEO करेंगे उतनी जल्दी ही आपकी वेबसाइट Google पर Top में Rank कर जायगी।

5) Website ki Loading Speed Improve kare-

दोस्तों, 2021 में गूगल के new Update के अनुसार आपकी वेबसाइट की Ranking का मुख्य आधार आपकी वेबसाइट की speed होने वाली है।

इसलिए आपको अपनी वेबसाइट की Mobile और desktop Speed को लगातार Analyse करना चाहिए।

अगर आपकी speed कम है तो आपकी वेबसाइट की Ranking new Future में down हो जायगी।

इसलिए आपको अपनी वेबसाइट की स्पीड को Monitor करना चाहिए और speed कम होने के Reason को समझ कर उसमे सुधार करना चाहिए।

Also, Read – Jio Phone me Hindi Typing kaise kare

6) Mobile Friendly Template use kare –

दोस्तों , आपको अपनी वेबसाइट को Mobile Friendly भी बनाना है। Mobile Friendly बनाने के लिए आपको एक अच्छा सा Template use करना है।

क्योकि अगर आपकी website Mobile Friendly नहीं होगी तो User को best Experience नहीं मिलेगा जिससे वह आपकी वेबसाइट पर ज्यादा समय नहीं बिताएगा।

ज्यादा समय नहीं बिताएगा तो आपकी वेबसाइट का Bounce Rate increase हो जाता है और आपकी वेबसाइट की Ranking Down हो जाती है।

इसलिए आपको Mobile Friendly Template का ही उपयोग करना चाहिए।

7) Interlinking banaye-

दोस्तों, Interlinking एक ऐसा Factor है जिसके माध्यम से आपकी website की Ranking 100 % Improve हो जाती है।

आपको पहले यह observe करना है की आपकी कोनसी website का कोनसा page Google पर top पर Rank कर रहा है।

अब आपको उस page के अंदर अपने internal Linking बनानी है। आप कुछ समय बाद देखना आपके उस page के साथ अपने जितने भी internal links बनाए है

वह सभी Google पर Top में Rank करने लग जायँगे।

8) Low competition Keyword Use kare-

दोस्तों, Low Competition Keyword का उपयोग करना बहुत ज्यादा जरूरी है।

क्योकि आपकी वेबसाइट बिलकुल new है और आपको अपने competitor को Beat करना है।

अगर आपके competitor बहुत ज्यादा Authority के होँगे तो आप उन्हें कभी beat नहीं कर पाओगे।

जिससे आपकी Ranking Google पर कभी Increase नहीं होगी। इसलिए आपको हमेशा low Competition Keyword को Target करना चाहिए।

9) Seo Friendly Url banaye-

दोस्तों, Seo friendly url भी Onpage Seo का एक important Factor है।

जब आप Google पर किसी Query को Type करते है तो आपको उसका Permalink Results में show होता है।

इसलिए आपको हमेशा अपने permalink में अपना Main Keyword Place करना चाहिए।

10) Image Optimize kare-

दोस्तों, वेबसाइट की Ranking को Improve करने के लिए आपको अपनी images को भी optimize करना चाहिए।

आपको अपनी image का size less than 20 kb और अपनी image के Alt में अपना main Keyword Place करना चाहिए।

Also, Read- YouTube video ka intro kaise banaye

11) Broken links Remove kare –

दोस्तों , हम अपनी website में Internal links और external links बनाते है।

परन्तु किसी कारण की वजह से यह links Broke हो जाते है।

दोस्तों यह negative seo की category में आता है जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट की Ranking Down हो जाती है।

इसलिए आपको हमेशा अपने Links check करने चाहिए और Bad Links को Remove करना चाहिए।

12) Apni website ki DA badhaye-

दोस्तों , Website की Ranking कुछ हद तक उसकी Domain Authority पर depend करती है।

एक Website की Domain Authority उसकी backlinks Profile और Domain Age पर depend on करती है।

इसलिए आपको backlinks Building पर focus करना चाहिए ताकि आपकी Da Increase हो सके।

13) webmaster me apni website ko submit kare-

दोस्तों , आपको अपनी website को necessarily Google Webmaster में submit करना चाहिए।

Google webmaster में submit करने से Google की नज़रो में आपकी website की visibility बढ़ेगी और आपकी website की Ranking improve भी improve होगी।

14) Important Pages बनाए –

दोस्तों , गूगल के अंदर अपनी वेबसाइट की Authority को बढ़ाने के लिए आपको कुछ pages बनाने बहुत ज्यादा जरुरी है।

यह पेजेज बनाने से गूगल के सामने आपकी वेबसाइट का Trust Increase होता है और गूगल आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को इम्प्रूव करता है।

आपको About Us, Contact Us, Privacy Policy और Term and Condition के Pages जरूर बनाने चाहिए।

15) Low Competition Keyword पर Focus करे –

दोस्तों, एक New ब्लॉग कभी भी Competitive Keyword पर Rank नहीं कर सकता है।

इसलिए आपको Low Competition Keywords को Find करना चाहिए।

आप गूगल की मदद से या किसी भी Tools की मदद से keyword Find करे और उसको अपनी पोस्ट में use करे।

Keyword रिसर्च करते समय आपको 2 बातो का ध्यान रखना है। पहला search volume और दूसरा keyword Difficulty.

इन दोनों points को ध्यान में रख कर ही आपको Research करनी है।

16) Domain Age –

दोस्तों, Domain Age एक बहुत बड़ा Factor है। आपका जितना old Domain होगा। आपके पोस्ट के Rank होने के उतने ज्यादा चान्सेस होँगे।

17) Webmaster में Sitemap जरूर Submit करे –

दोस्तों , एक वेबसाइट के लिए Sitemap बहुत ही ज्यादा Important होता है।

Sitemap Google को आपके New Post और Updated Post के बारे में जानकारी देता है।

जब भी आप अपने Content को किसी new Keyword के लिए Optimize करते है तब वह Post जल्दी से जल्दी गूगल के ऊपर Rank हो यह हमारी कोशिश होती है।

Sitemap इसमें हेल्प करता है जिससे गूगल को आपके updated Content के बारे में पता लगता है और आपकी वेबसाइट गूगल के ऊपर Fast Rank हो जाती है।

18) Social Media पर Share करे –

दोस्तों , Social Media के ऊपर Content Share करने से Google को Social Sharing का Signal मिलता है।

यह Signal आपकी Website की Ranking को काफी हद तक Improve करने में मदद करता है।

जब आप सोशल मीडिया के ऊपर अपनी पोस्ट को शेयर करते हो तब सोशल मीडिया से User आपकी वेबसाइट के ऊपर आता है।

इससे गूगल को यह Signal जाता है इस पोस्ट का content काफी अच्छा है जिसकी वजह से लोग Different sources से इससे Read करने आ रहे है।

जिसके परिणाम से रूप में गूगल आपके पोस्ट की Ranking को improve करने लगता है।

19) Content को नई Information से Update करे –

दोस्तों , यह पॉइंट काफी महत्वपूर्ण है इस पॉइंट के अनुसार आपको अपने ब्लॉग को नए नए जानकरी से Update करते रहना चाहिए।

गूगल हमेशा उस पोस्ट को अपने Searches में Ranking देता है जो updated होती है और जिसमे latest जानकारी होती है।

20) Focus Key phrase पर फोकस करे –

दोस्तों , जो आपके पोस्ट का मुख्य Key phrase होता है उसको अच्छे से पोस्ट के अंदर ऑप्टिमाइज़ करे ताकि आपके गूगल को आपके पोस्ट की Right Theme का पता लगे।

जब गूगल को आपकी पोस्ट के बारे में सही से जानकारी हो जायगी तो वह उसको सही कीवर्ड पर गूगल पर रैंक करवा देगा।

21) Meta Description को ऑप्टिमाइज़ करे –

मेटा आपके ब्लॉग पोस्ट के seo का बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण भाग है।

आपको अपने Meta Description में अपना फोकस कीवर्ड लगाना चाहिए।

आपका मेटा डिस्क्रिप्शन कम से कम 150 Words का होना चाहिए।

अगर आप इन बातो का ध्यान रखते है तो आपका ब्लॉग गूगल पर तेजी से रैंक करता है।

22) धैर्य रखे –

दोस्तों, एक नए ब्लॉग को वायरल होने में कम से कम 6 महीने का समय लगता है। नए ब्लॉग को शुरुवात में sandbox के प्रभाव को झेलना पड़ता है।

जब वह उस समय को पूरा करता है तब ब्लॉग गूगल में रैंक होने लगता है उससे आपका ट्रैफिक बढ़ने लगता है।

इसलिए धर्य रखे तभी आपको मेहनत का फल मिलता है।

Blog Ranking से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल और जवाब –

Q1) How do I get my blog noticed on Google?

Ans – दोस्तों, आप low competition Keyword, Onpage Seo और Off Page Seo के माध्यम से अपने ब्लॉग को Google की नज़रो में ला सकते है।

Q2) Why my blog is not ranking in Google?

Ans – दोस्तों , एक पोस्ट को गूगल पर रैंक करवाने के लिए हमे बहुत सारे Factors को Follow करना होता है।

जैसे – low competition keyword , on page seo और off page seo. यह सब कुछ proper तरिके से फॉलो करने पर ही हमारा ब्लॉग गूगल में रैंक करता है।

Q3) How can I increase my blog views?

Ans – अगर आपका ब्लॉग new है तो आप सोशल मीडिया का उपयोग करके अपने ब्लॉग के views बढ़ा सकते है।

Q4) गूगल पर ब्लॉगिंग कैसे करें?

Ans – दोस्तों , वर्डप्रेस और ब्लॉगर के माध्यम से गूगल पर ब्लॉग्गिंग कर सकते है।

Final words How to Rank Blog on Google in Hindi-

दोस्तों , आज के आर्टिकल में आपको मैंने सिखाया है How to Rank Blog on Google in Hindi .

दोस्तों अगर आप मेरे द्वारा बताए गए steps को Follow करोगे तो आपकी वेबसाइट की Ranking कुछ दिनों में ही improve होनी शुरू हो जायगी।

Google एक ऐसा Search Engine है जहाँ पर अगर आपको Rank करना है तो आपको ऊपर बताए गए फैक्टर को Mandatory Follow करना होगा।

आशा है आपको आज की पोस्ट बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

Also,Read –

Leave a Reply