Blog Post me word count kaise kare 2024

नमस्कार दोस्तों , आपका इंडो ब्लॉग्गिंग के ऊपर स्वागत है , आज में आपको blog post me word count kaise kare के बारे में बताऊंगा।

दोस्तों , एक  blogger के रूप में आपने Onpage SEO का नाम सुना होगा। Onpage Seo एक ऐसी technique जिसके माध्यम से आप अपनी पोस्ट को Google पर Top में Rank करवा सकते है।

Onpage SEO में बहुत सारे Factors आते है जिस मेसे word count भी एक फैक्टर है।

आप जितना lengthy और quality Content लिखेंगे तो आपकी post Google पर Top Position में Rank करेगी।

इसलिए आपको हमेशा Quality के साथ साथ  एक lengthy और Deep में article लिखना चाहिए।

आज में आपको Blogger और WordPress में कैसे word count कर सकते है वह बताऊंगा।

आज के Tutorial में , आपको में बहुत सारे तरीके बताऊंगा जिससे आप आसानी से word count कर सकते है।

इसलिए आज के article को आप ध्यान से और last तक पढ़े।

चलिए अब हम आज का आर्टिकल ब्लॉग पोस्ट में शब्दो को कैसे गिन सकते है , पढ़ते है।

Blog Post Me word Count Kyu Jarori hai –

दोस्तों, में आपको deep में example के साथ word Count क्यों करने चाहिए , बताऊंगा।

दोस्तों , आपका भी सपना होगा की आप गूगल में टॉप पर रैंक करे। Google में टॉप पर रैंक करने के लिए आपको अपने competitor को Analyse करना चाहिए।

आपको सबसे पहले Competitor ने कितने शब्दो का पोस्ट लिखा है वह देखना चाहिए। इसके बाद आपको competitor ने क्या चीज़ cover की है और क्या नहीं की है, वह देखना चाहिए।

Images और information को भी Analyse करना चाहिए।

जब आप सभी चीज़ो को समझ ले उसके बाद आपको अपने competitor से ज्यादा words , Images और information देनी चाहिए।

अगर आप अपने competitor से ज्यादा information और words लिखेंगे तो आप गूगल पर टॉप में रैंक कर जायँगे।

यही एक Reason जिसकी वजह से आपको words count करना जरूरी है।

Also, Read- 

Word Count kaise karte hain-

दोस्तों , में आपको बहुत सारे तरीके बताऊँगा जिससे आप word count कर सकते है।

सबसे पहले method में आपको वह content copy करना है जिसका आप word count करना चाहते है।

अब आपको अपने laptop में MS word open करना है और content को Paste कर देना है।

अब आपको Left Side Bottom में देखना है यहाँ पर आपको word Count दिखाई देने लग जायगा।

यह एक simple method है जिसके माध्यम से आप word count कर सकते है।

Blogger me Word Count Kaise kare –

दोस्तों , ब्लॉगर में वर्ड काउंट करने के लिए हम एक chrome Extension का उपयोग करेंगे।

सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में Chrome Browser Open करना है। इसके बाद आपको Google में Type करना है Chrome Extension .

Chrome Extension में आपको Search में Type करना है word Counter. आपके सामने Word Counter की Extension आ जायगी।

आपको इसको Install कर लेना है और इनस्टॉल करने के बाद Right Hand Side में Top में Pins का button का दिख रहा होगा।

आपको इसको pin कर देना है ताकि यह Active हो जाए।

अब आपको word count करने के लिए , particular Page Open करना है और वह word copy करने है जिसको आपको count करना चाहते है।

copy करने के बाद आपको mouse से Right Click करना है अब आपके सामने Count These Words का Option आ जायगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है आपके सामने Total Number words आ जायँगे।

same इसी प्रकार आपको ब्लॉगर open जिस भी word को count करना है उसको select करके right click करना है।

और count these Words के माध्यम से उनको भी Count कर लेना है।

Also, Read- Youtube par like kaise kiya jata hai

WordPress me Wordcount kaise kare –

दोस्तों , WordPress में आपको word Count करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

इसका मुख्य Reason है WordPress Default ही word Count  कर लेता है। इसके लिए आपको केवल classic Editor Plugin install करना है।

आपको वर्ड्प्रेस में Plugin के section में Type करना है Classic Editor और इसको इनस्टॉल करके active कर लेना है।

इसके साथ आपको Yoast की plugin भी install करनी है।

अब आपको only post में कंटेंट copy paste करना है। इसके बाद आपको bottom में जाना है। आपको word count मिल जायँगे।

Competitor ki Post me Word count kaise kare-

दोस्तों, competitor की post के word count करने के लिए आपको सबसे पहले आपको competitor की post open करनी है।

इसके बाद उसकी post पूरी select करनी है और right click करके count these word की मदद से पोस्ट के word count कर लेने है।

जैसे ही आपको आपके Competitor के शब्द काउंट पता चल जायँगे आप उसको आसानी से सर्च रैंकिंग में Beat कर पाओगे।

Also, Read – Page Experience update kya hai

Word count karne ke kya fayde hain –

दोस्तों , वर्ड count करने के बहुत सारे फायदे है।

1 ) यह आपकी website के Onpage seo को improve करता है।

2 ) Onpage SEO improve होने से आपकी website Google पर Top में Rank करेगी।

3 ) आपकी वेबसाइट गूगल पर Rank करनी की वजह से उस पर organic Traffic Increase होता है।

4 ) Word count ज्यादा होने से आप अपने competitor को Beat कर सकते है।

5 ) यह आपके search Engine Optimisation को improve करता है।

6 ) ज्यादा word count होने की वजह से आप अपने user को quality के साथ साथ ज्यादा information भी  supply करते है।

7 ) अच्छा और deep content होने की वजह से आपकी वेबसाइट की Ranking Google पर Improve होती है।

8) Word Count आपके Competitor की पोस्ट की लम्बाई को समझने में मदद करता है।

ब्लॉग वर्ड काउंट से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) What’s the minimum word count for a blog post?

Ans- दोस्तों, ब्लॉग पोस्ट में सबसे कम word Count 300 माना जाता है। क्योकि इससे कम वर्ड काउंट में आपका पोस्ट thin Content की category में आ जाता है।

Q2 ) What is a good blog length?

Ans- दोस्तों, एक Good Blog पोस्ट Length 1000 से 1500 words के आर्टिकल को माना जाता है।

Q3) Is 500 words enough for a blog?

Ans – अगर आप Content से संबंधित सभी चीज़ो को cover करते है तो 500 word ब्लॉग के लिए enough है।

Q4) What is the ideal word count for a blog post?

Ans – दोस्तों, मेरे Point of View से एक Blog Post के Ideal Word Count 1500 से 2500 शब्दो के बीच में होने चाहिए।

Q5) What is the average blog word count?

Ans- दोस्तों , अगर आज के समय की बात करे तो मैंने जितने भी Blogs को Analyse किया है उनके Average शब्द 1000 words के आस पास होते है।

Q6) क्या ब्लॉग पोस्ट में ज्यादा Word उपयोग करने से गूगल पर रैंक करता है?

Ans- जी हा, अगर आप अपनी पोस्ट में सही से कीवर्ड लगाते हैं और Competitor से ज्यादा शब्द लिखते हैं तो रैंक करने लगता है

Q7) एक ब्लॉग पोस्ट में आइडियल कितने शब्द होने चाहिए ?

Ans – दोस्तों , मेरे अनुसार आपके ब्लॉग पोस्ट में आइडियल 1000 शब्द होने चाहिए।

Q8) ब्लॉग पोस्ट में कितने शब्द होने चाहिए?

Ans – ब्लॉग पोस्ट में 1000 से 1500 शब्द होने चाहिए। यह ब्लॉग पोस्ट की आइडियल शब्द काउंट होते है।

Final words on Blog Post me word count kaise kare-

दोस्तों , आज के आर्टिकल में हमने Blog Post me word count kaise kare के बारे में deep में समझा है।

आज हमने सीखा है की word count किस प्रकार आपके seo के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है।

आप SEO के माध्यम से अपनी पोस्ट को गूगल पर Top में ला सकते है। word count आपको एक definite Aim देता है जिससे हमे पता चलता है की हमे actual में कितने शब्दो का post लिखना चाहिए।

इसलिए आपको हमेसा अपने competitor की पोस्ट को ध्यान में रख कर अपना content create करना चाहिए।

अगर आप कॉम्पिटिटर से ज्यादा word का article लिखोगे तो आप definitely Google पर रैंक कर जाओगे।

आशा है आपको आज की पोस्ट पसंद आयी होगी।

 Also,Read –

Leave a Reply