नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम अनूप है और आपका मेरे ब्लॉग पर स्वागत है। आज में आपको यूट्यूब में लाइक कैसे किया जाता है यह बताऊंगा।
दोस्तों , हम मेसे बहुत सारे व्यक्ति ऐसे है जिन्हो ने अभी smartphone use करना शुरू किया होगा।
आपने स्मार्टफोन का उपयोग शुरू किया होगा तो 100 % आपने यूट्यूब भी चलाना शुरू किया होगा।
जब आपको यूट्यूब पर कोई वीडियो पसंद आती होगी तो आप उसको appreciate करना चाहते होंगे।
परन्तु आपको जानकारी नहीं होगी की वीडियो को appreciate कैसे करे।
इसलिए दोस्तों , आज में आपके लिए एक नई जानकरी ले कर आया हूँ जिसके माध्यम से आपको पता चल जायगा की आप यूट्यूब पर दुसरो की वीडियो को लाइक कैसे कर सकते है।
दोस्तों , हर व्यक्ति के अपने opinion होते है , किसी व्यक्ति को आपकी वीडियो पसंद आती है तो वह लाइक कर देता है और जिसकी पसंद नहीं आती है तो वह dislike कर देता है।
एक तरह से कहाँ जाए तो like और dislike के माध्यम से वह अपनी प्रतिक्रिया आपके सामने जाहिर करता है।
आज की ब्लॉग पोस्ट सम्पूर्ण पढ़ने के बाद आपको complete knowledge हो जायगी की आप किस प्रकार वीडियो को लाइक और dislike कर सकते है।
Youtube पर Video Like करने के लिए आपको किस चीज़ की जरूरत होती है-
दोस्तों, आप किसी भी Platform पर यूट्यूब को चला ले परन्तु आपको Youtube पर login करना जरूरी है।
अगर आप without email id के youtube वीडियो चलायंगे तो आप किसी भी वीडियो को लाइक और dislike नहीं कर सकते है।
यहाँ तक की आपको Channel Subscribe करने का Option भी नहीं मिलता है।
इसलिए इन option को enable करने के लिए आपको email के साथ login करना होगा।
In Simple words आपका चैनल होना जरूरी है।
Also, Read –
Computer से Youtube पर लाइक कैसे करे –
दोस्तों , अगर आपके पास लैपटॉप है और आप वीडियो लाइक करना सिखने चाहते है तो सबसे पहले अपना यूट्यूब चैनल ओपन कर ले।
अब आपको वह वीडियो open करनी है जिसको आप लाइक करना चाहते है।
वीडियो ओपन होने के बाद आपको राइट साइड में Thumbs Up और thumbs Down का ऑप्शन दिख रहा होगा।
अगर आप Thumbs Up पर क्लिक करते है तो आपने वीडियो को लाइक कर दिया है।
आप थम्ब्स डाउन पर क्लिक करते है तो आपने video को dislike कर दिया है।
इस प्रकार आप video को लाइक और dislike कर सकते है।
Youtube App से वीडियो को like कैसे करे –
दोस्तों , सबसे पहले आपको अपने smartphone में Youtube App with email के साथ login करनी है।
अब आपको specific वीडियो को open करना है। आपको वीडियो के Title के नीचे Thumbs Up और Thumbs Down का option दिखाई दे रहा होगा।
जब आप Thumbs Up पर क्लिक करेंगे तो वह blue Colour का हो जायगा, इसका मतलब है आपने वीडियो को like कर दिया है।
इसी प्रकार जब आप thumbs Down पर click करेंगे तो video dislike हो जायगी।
दोस्तों , इस प्रकार आप यूट्यूब एप्प में वीडियो को लाइक और dislike कर सकते है।
Also, Read – Favicon Kya hai
Jio Phone में यूट्यूब वीडियो Like कैसे करे –
सबसे पहले आपको जिओ फ़ोन में youtube को ओपन कर लेना है और अपनी मनपसंद वीडियो पर क्लिक करना है।
जब आपकी मनपसंद वीडियो play हो जायगी तो उसके बाद आपको Title और views के नीचे लाइक और dislike का option दिखने लग जायगा।
अब आपको अपने फ़ोन के button के माध्यम से like के ऑप्शन को select करना है और उसपे क्लिक कर देना है आपकी वीडियो लाइक हो जायगी।
उसी प्रकार dislike पर क्लिक करेंगे तो वीडियो dislike हो जायगी।
परन्तु याद रहे , लाइक और dislike करने के लिए आपका चैनल होना जरूरी है।
Like Video कहाँ पर दिखाई देती है –
दोस्तों , जब आप किसी भी वीडियो को लाइक करते है तो वह like की playlist में save हो जाती है।
वैसे तो यह playlist Private होती है , परन्तु आप चाहे तो इसको public भी कर सकते है।
अब में आपको लाइक वीडियो कहाँ पर दिखाई देती है वह बताता हूँ।
इसके लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब open कर लेना है।
अब आपको Right-Hand side bottom में library का option दिखाई दे रहा होगा , इस पर क्लिक करे।
अब आपको थोड़ा सा नीचे scroll करना है आपको Videos playlist का option दिखाई देगा।
यहाँ आपको like videos का option दिख रहा होगा, इस पर क्लिक करे।
आपने जितनी भी वीडियो लाइक की होगी सभी यहाँ पर दिख जायगी।
यहाँ से आप अपनी सभी लाइक विडियो को देख सकते है।
Like वीडियो Remove कैसे करे –
दोस्तों , आप लाइक वीडियो को Remove करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपनी youtube App करनी होगी।
उसके बाद आपको library के option को select करना है और अपनी like video की playlist को open कर लेना है।
अब आपको जिस भी वीडियो को Remove करना है उसको select करना है। video के साथ में आपको 3 Dot का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
आपको इस पर क्लिक करना है , आपके सामने एक page आ जायगा।
यहाँ पर आपको सबसे नीचे Remove Your Liked Video का option दिख रहा होगा।
आपको इस पर क्लिक करना है। आपकी वीडियो लाइक से हट जायगी।
आप Remove के option के माध्यम से पूरी playlist की videos को step by step remove कर सकते है।
Also, Read – Mobile se Blog kaise Banaye
Youtube Video Like करने के क्या फायदे है –
दोस्तों , अगर आप किसी वीडियो को लाइक करते है तो इससे उस Creator को motivation मिलता है।
जिससे वह और भी ज्यादा quality content लाने की कोशिश करता है।
जितना ज्यादा quality content वह produce करेगा उतना ज्यादा आपको फायदा होगा।
इसलिए आपको new Creator की वीडियो को लाइक करना चाहिए।
दोस्तों, दूसरा Video को like करने का यह फायदा होता है की अगर अपने चैनल को subscribe नहीं किया है और near Future में आपको वह video दुबारा देखनी है।
अगर आपने सब्सक्राइब नहीं किया है तो आपको वह video Find करने में बहुत मेहनत करनी होगी।
परन्तु अगर आपने वीडियो को लाइक कर रखा है तो like video की playlist में जा कर वह वीडियो दुबारा देख सकते है।
यूट्यूब पर लाइक कैसे बढ़ाए –
दोस्तों , अगर आप अपनी वीडियो पर लाइक बढ़ना चाहते है तो आपको अपनी वीडियो की Quality और Content पर ज्यादा फोकस करना होगा।
आपकी वीडियो जितनी Audience के मन पर राज करेगी उतना आपकी वीडियो पर Likes और Comments आयंगे।
Final words on यूट्यूब में लाइक कैसे किया जाता है-
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट यूट्यूब में लाइक कैसे किया जाता है से कुछ सीखने को मिला होगा।
दोस्तों , बहुत सारे लोग ऐसे है जिन्होंने हाल ही में internet use करना शुरु किया है। उन्हे youtube और अन्य Apps use करनी नहीं आती है।
उन्ही व्यक्ति को ध्यान में रख कर आज मैंने youtube पर एक छोटा सा आर्टिकल लिखा है।
आज की पोस्ट के माध्यम से आपको यूट्यूब पर लाइक और dislike के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हो गयी होगी।
आशा है आपको आज की पोस्ट पसंद आयी होगी।
यूट्यूब लाइक से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Youtube में लाइक से क्या होता है ?
Ans – दोस्तों , ऐसा माना जाता है अगर आपकी वीडियो में लाइक ज्यादा आते है तो आपकी वीडियो की Reach Increase होती है।
Q2 ) यूट्यूब में लाइक और Dislike कैसे Hide करे ?
Ans – दोस्तों , आप settings में जाकर लाइक और Dislike को Hide कर सकते है।
Q3 ) Youtube की शुरुवात किस वर्ष से हुई थी ?
Ans- यूट्यूब की शुरुवात 15 December 2005 से हुई थी।
Q4) क्या Youtube पर Like और Comment से वीडियो की Reach बढ़ती है ?
Ans- हाँ, Youtube पर Like और Comment से Video की Performance improve होती है क्योकि इससे Video की Engagement Increase होती है।
Q5) Youtube वीडियो पर Like कैसे बढ़ाए ?
Ans- यूट्यूब वीडियो पर लाइक बढ़ाने के लिए आप Quality Content बनाने पे Focus करे।
Q6) क्या हम यूट्यूब में सब्सक्राइबर काउंट को छुपा सकते है ?
Ans – नहीं , यूट्यूब ने हालही में यह फीचर अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है।
Q7) क्या यूट्यूब पर लाइक बढ़ने से सब्सक्राइबर बढ़ते है ?
Ans – दोस्तों , अगर आपकी वीडियो पर लाइक बढ़ेंगे तो सीधी सी बात है लोगो को आपका कंटेंट भी पसंद आएगा। इसका अर्थ है आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे।
Q8) मैं यूट्यूब पर लाइक कैसे दे सकता हूं?
Ans – जब आप वीडियो प्ले करते है तब आपको वीडियो के नीचे thumbs up का ऑप्शन दिखाई देता है उसपे क्लिक करके आप वीडियो पर लाइक दे सकते है।
Also, Read –