इंस्टाग्राम के सीईओ कौन है 2024

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ इंस्टाग्राम के सीईओ कौन है के बारे में जानकारी देने वाले है।

दोस्तों , इंस्टाग्राम एक वर्ल्ड फेमस सोशल मीडिया की एप्प है। इंस्टाग्राम के ऊपर ज्यादातर यंग people एक्टिव है।

यह एप्प मुख्यतः आपको आपके फोल्लोवेर्स से जोड़ती है। आप इसके ऊपर अपनी फोटो , वीडियो , इमोजी इत्यादि को शेयर कर सकते है।

इसके आलावा भी इसके अंदर स्टोरी , लिंक्स, टैग्स और बहुत सारे फीचर जुड़े हुए है जिसके उपयोग करके आप अपने Fans या फ्रेंड्स से जुड़ सकते है।

दोस्तों , इंस्टाग्राम एक बहुत बड़ी एप्प है क्या आपको इसके बारे में कुछ Historical जानकारी है।

जैसे इस एप्प को पहली बार कब बनाया गया था। यह भारत में पहली बार कब आया था।

इसको Ios और Android में कब लाया गया था।  सबसे महत्वपूर्ण बात इसका Current सीईओ कौन है।

I think आप में से बहुत सारे भाईओ को यह जानकारी है की इसका मालिक कौन है।

परन्तु आप मेसे ज्यादातर लोगो को यह जानकारी नहीं है की इसका सीईओ कौन है।

आजकी पोस्ट में हम आपके साथ यही पार्ट शेयर करने वाले है की इंस्टाग्राम का सीईओ कौन है।

अगर आप भी इंस्टाग्राम के सीईओ के बारे में जानना चाहते है तो पोस्ट में अंत तक बने रहे।

इंस्टाग्राम के सीईओ कौन है-

दोस्तों , Current में इंस्टाग्राम के सीईओ का नाम Adam Mosseri है।  mosseri American-Israeli businessman है और इंस्टाग्राम में Head है।

Mosseri के Carrier की बात करे तो उन्होंने वर्ष 2008 में फेसबुक को ज्वाइन किया था।  वह फेसबुक में प्रोडक्ट डिज़ाइनर के तोर पर जुड़े थे।

वर्ष 2009 में उनको फेसबुक में प्रोडक्ट डिज़ाइन मैनेजर के तोर पर प्रमोट किया था।

वर्ष 2016 से 2018 तक वह प्रोडक्ट्स के vice president भी रह चुके है।

इसके बाद वर्ष 2018 में उनको इंस्टाग्राम के Head के तोर पर Appoint किया गया था।

Mosseri से पहले Kevin Systrom इंस्टाग्राम के सीईओ थे।

Also Read –

इंस्टाग्राम का इतिहास –

इंस्टाग्राम एप्प का निर्माण Kevin Systrom और Mike Krieger ने मिलकर किया था। दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी के छात्र थे।

Kevin ने अपनी पढाई पूरी करने के बाद वर्ष 2006 में गूगल को ज्वाइन किया था।

उन्होंने गूगल के अंदर करीब 3 साल तक काम किया।

इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक कंप्यूटर प्रोग्राम को फोटो और वीडियो शेयरिंग के रूप में विकसित किया था।

शुरुवात में इंस्टाग्राम को Bourbon के नाम से जाना जाता था। बाद में इसका नाम बदलकर इंस्टाग्राम कर दिया था।

इस एप्प को 6 अक्टूबर 2010 में लांच किया गया था।  बाद में इस एप्प को फेसबुक के द्वारा खरीद लिया गया था।

इंस्टाग्राम भारत में कब आया –

दोस्तों , इंस्टाग्राम को विश्व के लिए अक्टूबर 2010 में लांच कर दिया था। यह Ios और Android के लिए 2010 तक available हो गया था।

भारत में इस एप्प को अप्रैल 2012 में लांच किया गया था।  मोबाइल फ़ोन के लिए यह वर्ष 2012 में आया था।

और डेस्कटॉप के लिए यह वर्ष 2016 में भारत में आ गया था।

Instagram Facts –

1 ) इंस्टाग्राम वर्ष 2010 में लांच हो गया था और पहले दिन में ही इसमें 25000 लोग जुड़ गए थे।

2 ) इंस्टाग्राम को पहले Code name के नाम से जाना जाता था। परन्तु इसकी Released पहले इसका नाम इंस्टाग्राम के रूप में बदल दिया गया था।

3 ) इंस्टाग्राम का नाम दो शब्दो के जोड़ से बना है पहला इंस्टा कैमरा और दूसरा टेलीग्राम।

4 ) इंस्टाग्राम पर सबसे पहली पिक्चर 16 जुलाई 2010 को एक डॉग की पोस्ट की गयी थी।

5 ) एक Study के अनुसार यह जानकारी मिली है की इंस्टाग्राम के ऊपर 8% खाते फेक है।

6 ) यह माना गया है की अगर किसी पोस्ट में एक से ज्यादा हैशटैग्स है उसके ऊपर 12.5% Engagement अधिक होती है।

7 ) इंस्टाग्राम के ऊपर 1 मिलियन से अधिक advertiser है।

8 ) इंस्टाग्राम के ऊपर सबसे अधिक heart की इमोजी use होती है।

9 ) 2018 के डाटा के अनुसार इंस्टाग्राम के ऊपर अभी तक 45 बिलियन से भी ज्यादा फोटो शेयर हो चुकी है।

10 ) 96% से भी ज्यादा Usa Base Brand इंस्टाग्राम का उपयोग करते है।

इंस्टाग्राम कंपनी का मुख्यालय कहां है?

दोस्तों , इंस्टाग्राम एक अमेरिकन कंपनी है और इसकी शुरुवात अमेरिका देश में हुई है।

अगर हम इंस्टाग्राम के मुख्यालय की बात करे तो इसका मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका के केलिफोर्निया शहर में इस्तिथ है।

इंस्टाग्राम से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) इंस्टाग्राम कितने व्यक्ति चलाते है ?

Ans – इंस्टाग्राम को 1 अरब से भी अधिक व्यक्ति use करते है।

Q2) इंस्टाग्राम के असली मालिक कौन है?

Ans – इंस्टाग्राम के असली मालिक केविन सिस्ट्रॉन और मार्क क्राइगर है। इन्होने ने ही इंस्टाग्राम का निर्माण किया था।

Q3) इंस्टाग्राम किश देश का एप्प है ?

Ans – इंस्टाग्राम एक अमेरिकन एप्प है। इसका Headquarter अमेरिका देश में है।

Final Word on इंस्टाग्राम के सीईओ कौन है –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट इंस्टाग्राम के सीईओ कौन है बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपको इंस्टाग्राम से जुड़े बहुत सारे रोचक तथ्य शेयर किये जिसको पढ़कर आपको इंस्टग्राम से संबंधित बहुत सारी जानकारी मिलेगी।

आपको इंस्टाग्राम भारत में कब आया , मालिक कोन है और इंस्टाग्राम का सीईओ कोन सभी जानकारी अच्छे से हमने explain की है।

हम फ्यूचर में भी और भी अधिक जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे। आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply