नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ instagram ka purana password kaise pata kare के बारे में जानकारी साझा करने वाले है।
इंस्टाग्राम दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला सोशल मीडिया का एप्प है। इस एप्प के माध्यम से आप अपनी फोटो , वीडियो , स्टोरी इत्यादि को साझा कर सकते है।
हम सभी में एक कॉमन हैबिट होती है की जब भी हम किसी भी एप्प को रोजाना उपयोग करते है।
उसके बाद हम उस एप्प के अंदर रोजाना लॉगिन नहीं करते है। हम उसके पासवर्ड को SAVE करते है।
इससे यह होता है जब भी लम्बा समय बीत जाता है तब हमे उस एप्प का पासवर्ड याद नहीं रहता है।
हम काफी यतन करते है परन्तु फिर भी हमे पासवर्ड याद नहीं आता है। आखिर में थक के हमे अपनी id का पासवर्ड बदलना पड़ता है।
अगर आपको भी पासवर्ड बदलने की नौबत आ रही है तो Don’t worry, हम आपके साथ कुछ ट्रिक शेयर करने वाले है।
जिससे आप अपने इंस्टाग्राम खाते के पुराने पासवर्ड को रिकवर कर पायंगे।
सभी Tricks को हम Detailed में Explain करेंगे ताकि आप आसानी से पासवर्ड को रिकवर करके अपना इंस्टाग्राम खाता उपयोग कर पाए।
चलिए अब हम आजकी पोस्ट को शुरू करते है।
खुद का इंस्टग्राम पासवर्ड कैसे पता करे ? –
- Instagram Par Password Kaise lagaye
- Instagram Ka Password Kya Hai
- मेरी इंस्टाग्राम की आईडी क्या है
- व्हाट्सएप अपडेट करना है जानें
- anchoring script for school assembly in hindi
1) पहला तरीका [ Email Id से ] –
1 ) सबसे पहले आपको यह जीमेल खाता ओपन करना है जिससे आपने अपना इंस्टाग्राम बनाया है।
2 ) अब आपको जीमेल के होमपेज पर प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा , क्लिक करे।
3 ) अब आपको यहाँ पर Manage Your Google Account का ऑप्शन दिखाई देगा , क्लिक करे।
4 ) अब आपको यहाँ पर security का ऑप्शन ढूंढ कर क्लिक करना है।
5 ) सिक्योरिटी के अंदर आपको पासवर्ड मैनेजर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
6 ) पासवर्ड मैनेजर में आपको इंस्टाग्राम को ढूंढ कर ओपन करना है।
7 ) अब आपने जितने भी इंस्टाग्राम के पासवर्ड गूगल में सेव किए होँगे सभी आपको दिख जायँगे।
तो इस तरिके से आप अपना पुराना पासवर्ड पता कर सकते है।
2) क्रोम के माध्यम से पासवर्ड पता करे –
1 ) सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या फ़ोन में क्रोम को ओपन करना है।
2 ) होमपेज में आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , क्लिक करे।
3 ) आपके सामने नया पेज आएगा यहाँ पर आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा , क्लिक करे।
4 ) अब आपको पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है और गूगल पासवर्ड मैनेजर को ओपन कर लेना है।
5 ) अब आपको यहाँ पर इंस्टाग्राम को ढूंढ कर ओपन करना है।
6 ) आपके सामने नया पेज आएगा यहाँ पर आपको पासवर्ड दिखाई देगा।
7 ) पासवर्ड के आगे आपको eyes का ऑप्शन दिखाई देगा , उसके ऊपर क्लिक करके आप अपना पासवर्ड देख सकते है।
3) इंस्टाग्राम के माध्यम से पासवर्ड पता करे –
1 ) सबसे पहले आपको अपनी इंस्टाग्राम एप्प को ओपन करना है और Id को लॉगआउट कर देना है।
2 ) अब आपको दुबारा इंस्टाग्राम ओपन करना है अब आपके सामने स्विच खाता का ऑप्शन आएगा।
3 ) आपको switch account पर क्लिक करना है , अब आपके सामने Get Help Logging in का ऑप्शन आएगा, क्लिक करे।
4 ) अब आपके सामने फाइंड योर अकाउंट का ऑप्शन आएगा, आपको यूजरनाम डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
5 ) अब आपके सामने send an email का ऑप्शन आएगा , क्लिक करे।
6 ) अब आपकी ईमेल पर इंस्टाग्राम का मैसेज आएगा , ओपन करे।
7 ) यहाँ पर आपको Reset Password का ऑप्शन दिखाई देगा, क्लिक करे।
8 ) अब आपको नया पासवर्ड क्रिएट कर लेना है।
इस प्रकार से आप नया पासवर्ड बनाकर इंस्टाग्राम खाते को यूज़ कर सकते है।
इंस्टाग्राम से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल और जवाब –
Q1) मेरा इंस्टाग्राम का पुराना पासवर्ड क्या है?
Ans – हमने आपको ऊपर तीन तरिके बताए है जिसके माध्यम से आप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड पता कर सकते है।
Q2) इंस्टाग्राम का पासवर्ड कितने का होता है?
Ans – इंस्टाग्राम पासवर्ड आपको कम से कम 6 व् अधिक से अधिक 20 शब्दो का चुनना चाहिए।
Q3) मैं सीधे इंस्टाग्राम से कैसे संपर्क करूं?
Ans – आप help ऑप्शन के माध्यम से इंस्टाग्राम से कांटेक्ट कर सकते है।
Q4) मेरे इंस्टाग्राम का पुराना पासवर्ड क्या है?
Ans – अगर आपने कभी क्रोम पर इंस्टाग्राम चलाया है तो पासवर्ड मैनेजर की मदद से पुराना पासवर्ड पता कर सकते है।
Final words on Instagram Ka Purana Password Kaise Pata Kare –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Instagram Ka Purana Password Kaise Pata Kare से कुछ नया और ज्ञानवर्धक सीखने को मिला होगा।
आज हमने आपको बेस्ट से बेस्ट तरिके सिखाए है जिसको फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम खाते का पासवर्ड पता कर सकते है।
हमने आपको यह भी सिखाने की कोशिश की है की आप कैसे इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदल सकते है केवल कुछ क्लिक्स में।
अब आप आसानी से अपना खाता का पासवर्ड पता और बदल सकते है। आशा है पोस्ट अच्छी लगी होगी।