नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको Bluetooth Se Internet Share Kaise Kare के बारे में जानकारी देने वाले है।
दोस्तों , आप अपने दोस्त , सहपाठी या मित्रो के साथ इंटरनेट को शेयर करते होँगे। कभी आप अपने मित्र को इंटरनेट देते होगे।
व कभी आप अपने मित्र से इंटरनेट सर्विस लेते होगे। मुझे पता है की आप लोग इंटरनेट शेयरिंग करने के लिए Wifi या फिर हॉटस्पॉट का उपयोग करते है।
क्या आपको पता है की आप Bluetooth के माध्यम से भी इंटरनेट का लेन देन कर सकते है।
Bluetooth मुख्यतः आपके फ़ोन का एक महत्वपूर्ण फीचर होता है।
जिसके माध्यम से आप फाइल , फोटो और वीडियो का आदान प्रदान कर सकते है।
आप में से बहुत ही कम लोगो को पता होगा की Bluetooth के माध्यम से आप एक फ़ोन को दूसरे फ़ोन से जोड़ सकते है।
फ़ोन को जोड़ने के साथ साथ आप अपने फ़ोन के इंटरनेट को भी दूसरे फ़ोन में शेयर कर सकते है।
बहुत सारे लोगो का हमसे यही Question होता है की क्या हम ब्लूटूथ के माध्यम से इंटरनेट को चलाया जा सकता है।
इस Question का हमारा उत्तर है Yes आप Bluetooth की साहयता से अपने फ़ोन में इंटरनेट को चला सकते है।
चलिए अब हम इस टॉपिक को अच्छे से Explore करते है।
मोबाइल में Bluetooth जोड़कर इंटरनेट कैसे चलाए –
दोस्तों , मोबाइल फोन में bluetooth की सहायता से इंटरनेट चलाना काफी आसान है।
आपके फ़ोन में एक Feature होता है जिसका नाम Bluetooth Tethering .
इस फीचर के माध्यम से आप अपने फ़ोन में इंटरनेट को चला भी सकते है साथ में आप अपने इंटरनेट को दूसरे फ़ोन में शेयर भी कर सकते है।
Also Read –
- गूगल भारत में कब आया था?
- Chrome Se History Kaise Hataye
- Truecaller में अपना Name कैसे बदले In 2024
- PhonePe Par History Kaise Delete Kare
- instagram ka purana password kaise pata kare
- यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कब मिलते हैं
Bluetooth Tethering क्या है ?-
Bluetooth Tethering एक Bluetooth का महत्वपूर्ण feature है जिसके माध्यम से आप एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डाटा शेयर कर सकते है।
ब्लूटूथ के अंदर आपको एक Tethering का फीचर मिलता है जो डाटा ट्रांसफर को काफी आसान बना देता है।
Bluetooth Tethering फीचर बिलकुल Wifi और Hotspot के जैसे काम करता है।
आप इस फीचर के माध्यम से Bluetooth Headset , स्पीकर और फ़ोन को जोड़कर डाटा भेज सकते है।
आजकी पोस्ट में हम आपको इस फीचर से इंटरनेट कनेक्ट करना भी समझायेंगे।
Bluetooth से इंटरनेट कैसे शेयर करे –
ब्लूटूथ से इंटरनेट शेयर करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
1 ) सबसे पहले आपको अपने दोनों फ़ोन जिसमे आप इंटरनेट चलाना चाहते है और दूसरा जिससे आप इंटरनेट शेयर करना चाहते है।
दोनों फ़ोन के ब्लूटूथ को ऑन करके कनेक्ट कर लेना है।
2 ) इसके बाद आपको अपने पहले फ़ोन जिससे आप इंटरनेट शेयर करना चाहते है उसकी सेटिंग में जाए।
सेटिंग में आपको Portable Hotspot या Other Wireless Connection के ऑप्शन में जाकर Bluetooth Tethering के ऑप्शन को ऑन कर देना है।
3 ) अब आपको फ़ोन दो में जाना है जहाँ पर आपको इंटरनेट चलाना है। आपको इसकी भी सेटिंग को ओपन करना है।
यहाँ पर आपको Bluetooth के ऑप्शन में जाना है और Connected device में पहले फ़ोन का नाम show हो रहा होगा।
आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।
4 ) अब आपको यहाँ इंटरनेट एक्सेस या इंटरनेट शेयरिंग का ऑप्शन मिलेगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करके इसको ऑन कर देना है।
अब कुछ ही सेकण्ड्स में आपके दूसरे फ़ोन में इंटरनेट चलने लग जायगा।
Bluetooth से लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चलाए –
दोस्तों , हमने आपको ऊपर अच्छे से explain कर दिया है की आप कैसे ब्लूटूथ के माध्यम से मोबाइल में इंटरनेट चला सकते है।
अब हम आपको बतायंगे की आप कैसे ब्लूटूथ का उपयोग करके अपने मोबाइल फ़ोन को लैपटॉप से जोड़ सकते है और कैसे आप इंटरनेट चला सकते है।
सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप और मोबाइल के ब्लूटूथ को ऑन करके आपस में जोड़ लेना है।
इसके बाद आपको अपने मोबाइल फ़ोन की सेटिंग में जाना है और पोर्टेबल हॉटस्पॉट में आपको ब्लूटूथ टेथरिंग का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको ब्लूटूथ टेथरिंग को इनेबल कर लेना है। जैसे ही आप इसको ऑन करेंगे आपके लैपटॉप में इंटरनेट चलने लग जायगा।
याद रहे आपके मोबाइल का इंटरनेट कनेक्शन ऑन होना चाहिए।
Bluetooth शेयरिंग से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) क्या ब्लूटूथ इंटरनेट शेयर कर सकता है?
Ans – जी हां , आप ऊपर बताए गए टुटोरिअल को फॉलो करके किसी भी फ़ोन में इंटरनेट शेयर कर सकते है।
Q2) मैं ब्लूटूथ विंडोज 10 का उपयोग करके इंटरनेट से कैसे जुड़ सकता हूं?
Ans – आप Bluetooth के माध्यम से अपने फ़ोन को लैपटॉप या विंडो से जोड़ सकते है।
Q3) ब्लूटूथ वाईफाई में क्या अंतर है?
Bluetooth में उपयोग होने वाली Bandwidth कम होती है जबकि Wifi में Bandwidth उच्च होती है।
Q4) इंटरनेट शेयर कैसे करें?
Ans – आप ब्लूटूथ , wifi और मोबाइल हॉटस्पॉट के माध्यम से इंटरनेट शेयर कर सकते है।
Q5) मोबाइल डाटा शेयरिंग कैसे करें?
Ans – आप ब्लूटूथ से , wifi से और हॉटस्पॉट से मोबाइल डाटा को शेयर कर सकते है।
Final Words on Bluetooth Se Internet Share Kaise Kare –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Bluetooth Se Internet Share Kaise Kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ बहुत सारे Detailed तरीके शेयर किए है
जिसके माध्यम से आप अपने फ़ोन या लैपटॉप में Bluetooth का उपयोग करके इंटरनेट चला सकते है।
आपने हॉटस्पॉट या wifi से इंटरनेट कैसे चलाते है की जानकारी तो जरूर प्राप्त की होगी।
परन्तु आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी की Bluetooth से इंटरनेट कैसे चलाए।
आजकी पोस्ट के माध्यम से आपकी इस जानकारी में भी जरुर इज़ाफ़ा हुआ होगा।