Chrome Se History Kaise Hataye

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपको Chrome Se History Kaise Hataye के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों , आप इंटरनेट से जानकारी निकालने के लिए ज्यादातर गूगल क्रोम का उपयोग करते होँगे।

किसी भी प्रकार की जानकारी हो उसके लिए हमे एक ब्राउज़र की जरूरत होती है।

गूगल क्रोम एक ऐसा ही ब्राउज़र है जो आपकी इंटरनेट सर्च की जरूरत को पूरा करने में मदद करता है।

जब भी आप ब्राउज़र में कुछ भी Search करते है तब वह हिस्ट्री के रूप में बैकग्राउंड में जमा होने लग जाता है।

जिसको हम कभी भी Near Future में जाकर explore कर सकते है। हम यह देख सकते है की हमने किस तारिक को क्या चीज़ सर्च की थी।

दोस्तों , हम कभी कभी इंटरनेट के ऊपर कुछ ऐसी चीज़े भी सर्च कर लेते है जो हमे नहीं करनी चाहिए होती है।

उन चीज़ो का भी आपके Backend में Data स्टोर होता है जिसको कोई भी व्यक्ति आपकी History के माध्यम से Explore कर सकता है।

अगर आप अपने इन्ही डाटा को क्रोम से हटाना चाहते है तो आज में आपके साथ एक ऐसा process शेयर करने वाला हूँ जिससे आप अपनी क्रोम की हिस्ट्री को कुछ सेकण्ड्स में डिलीट कर सकते है।

चलिए अब हम आजकी पोस्ट को शुरू करते है।

क्रोम हिस्ट्री क्या है –

क्रोम हिस्ट्री मुख्यतः आपके द्वारा इंटरनेट के ऊपर सर्च किया गया डाटा है जो आपके ब्राउज़र में हिस्ट्री के रूप में Store हो जाता है।

आपने क्रोम के ऊपर किन किन चीज़ो को सर्च किया है उसकी Day By Day Detail आपके ब्राउज़र के हिस्ट्री में जमा हो जाती है।

जिसको आप कभी भी चेक कर सकते हो।

जैसे की मान लो आपने कुछ दिनों पहले किसी Event के बारे में सर्च किया था। अब आप दुबारा उसको चेक करना चाहते है।

तो आप हिस्ट्री के माध्यम से उस वेबसाइट के लिंक को Exact प्राप्त कर पायंगे।

Also Read – 

मोबाइल से हिस्ट्री कैसे डिलीट करे –

दोस्तों , अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन से हिस्ट्री को रिमूव करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Chrome Browser को ओपन करके New Tab को ओपन कर लेना है।

2 ) New Tab में आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

3 ) अब आपके सामने एक नया पेज आ जायगा , यहाँ पर आपको हिस्ट्री का ऑप्शन दिखाई देगा।

4 ) आपको हिस्ट्री के ऊपर क्लिक कर देना है। आपके सामने आपकी सारी Browsing हिस्ट्री आ जायगी।

5 ) यहाँ पर आपको टॉप में Clear Browsing History का ऑप्शन दिखाई देगा।

6 ) आपको इसके ऊपर क्लिक करके अपनी ब्राउज़िंग हिस्ट्री को रिमूव कर देना है।

इसप्रकार आप अपनी ब्राउज़िंग हिस्ट्री को मोबाइल के माध्यम से हटा पायंगे।

कंप्यूटर से हिस्ट्री कैसे डिलीट करे –

दोस्तों , कंप्यूटर से हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना है।

1 ) सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है।

2 ) होमपेज में आपको Right Hand Side में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

3 ) अब आपके सामने नया पेज आ जायगा। यहाँ पर आपको settings का ऑप्शन दिखाई देगा ,इसके ऊपर क्लिक करे।

4 ) अब आपके सामने नया पेज आ जायगा यहाँ पर आपको प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखाई देगा।

5 ) प्राइवेसी के अंदर आपको Clear Browsing Data का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

6 ) अब आपके सामने नया पेज आएगा। यहाँ पर आपको ब्राउज़िंग हिस्ट्री , Cookies  And Other Site Data और Cache Image And File के ऊपर tick करना है।

7 ) आपको Time Range के अंदर All Time को सेलेक्ट करके Clear Data पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप क्लियर के ऊपर क्लिक करेंगे आपकी हिस्ट्री डिलीट हो जायगी।

हिस्ट्री डिलीट करते समय क्या ध्यान रखे –

दोस्तों , हिस्ट्री डिलीट करते समय आपको कुछ बातो के ऊपर विशेष ध्यान देना चाहिए।

1 ) सबसे पहले आपको यह ध्यान देना है की आप अपने महत्वपूर्ण पासवर्ड की हिस्ट्री को डिलीट नहीं कर दे।

2 ) आपको टाइम रेंज ध्यान से सेलेक्ट करना है। आपको जिस तारिक तक अपना डाटा डिलीट करना है आपको उतनी ही रेंज सेलेक्ट करनी है।

3 ) हिस्ट्री डिलीट करते समय आपको ध्यान देना है की आप अपनी महत्वपूर्ण Information को डिलीट नहीं कर दे।

Question And Answer Related to Chrome History –

Q1) सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट की जाती है?

Ans – दोस्तों , आप settings में जाकर अपनी सर्च और ब्राउज़िंग हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है।

Q2) क्रोम को डिलीट कैसे करते हैं?

Ans – दोस्तों , अगर आपने Playstore से क्रोम को इनस्टॉल किया है तो आप इसको प्लेस्टोर से अनइंस्टाल कर सकते है।

Q3) क्रोम किसका है?

Ans – Chrome को गूगल द्वारा निर्मित किया गया है।

Q4) क्या गूगल क्रोम इतिहास को अपने आप मिटा सकता है?

Ans – अगर आप Google Chrome में ऑटो क्लियर हिस्ट्री को enable करते है तो क्रोम हिस्ट्री अपने आप डिलीट होने लग जाती है।

Q5) मैं क्रोम में सर्च हिस्ट्री कैसे छुपाऊं?

Ans – आप क्रोम की सेटिंग्स में जाकर सर्च हिस्ट्री को हटा सकते है।

Final Words on Chrome Se History Kaise Hataye –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Chrome Se History Kaise Hataye बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपके साथ मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के मेथड शेयर किये है जिसको अगर आप फॉलो करते है तो आप अपनी क्रोम की हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है।

आपको आजकी पोस्ट में बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना है और कुछ ही मिनट में क्रोम की हिस्ट्री डिलीट हो जायगी।

आप same प्रोसेस से किसी अन्य ब्राउज़र की हिस्ट्री को भी डिलीट कर सकते है।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply