YouTube Par Video Upload Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपको YouTube Par Video Upload Kaise Kare के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों , यूट्यूब आजकल हर घर उपयोग किए जाने वाला वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। कुछ लोग इसका उपयोग नई चीज़ो को सीखने और ज्ञान में वृद्धि के लिए करते है।

कुछ लोग इस एप्प का उपयोग वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने के लिए करते है। क्योकि यूट्यूब आपको Monetization का ऑप्शन देता है जिससे आप धन कमा सकते है।

यूट्यूब पर फेमस होना और धन कमाना सभी का सपना होता है। सभी व्यक्ति इस सपने को पूरा करना चाहते है।

इस सपने को पूरा करने में सबसे बड़ी अड़चन यह आती है की हम कैसे एक यूट्यूब चैनल बनाए।

फिर उस चैनल में हम कैसे वीडियो को अपलोड करे। अगर आपको भी यह समस्या परेशान कर रही है।

तो आज की पोस्ट में हम आपको Step By Step बतायंगे की आपको कैसे एक यूट्यूब चैनल बनाकर उसमे वीडियो को अपलोड करना है।

ताकि आपको यूट्यूब चैनल से जुडी सारी जानकारी मिल जाए और आप भी Youtuber बनाने का अपना सपना पूरा कर पाए।

चलिए अब हम आजकी पोस्ट यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करे शुरू करते है।

Youtube Channel Kya Hai –

यूट्यूब चैनल Basically यूट्यूब का एक फीचर है जिसके माध्यम से आप अपना खुद का चैनल बना सकते है।

ताकि आप अपने चैनल के माध्यम से अपनी वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर पाए।

आपके द्वारा अपलोड की गयी वीडियो यूट्यूब पर मौजूद ऑडियंस तक जाती है।

जिसको वह प्ले करके देख सकते है और आपको लाइक पर कमेंट के माध्यम से Appreciate कर सकते है।

Also Read

Youtube Par Video Kaise Upload Kare –

दोस्तों , यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब के ऊपर अपना चैनल बना लेना है।

चैनल बनाने के बाद आपको अपने चैनल की Niche के अनुसार नाम , Logo और चैनल बैनर लगा देना है।

ताकि आपका चैनल प्रोफेशनल लगे और Viewer आपके चैनल से Impress हो जाए।

जैसे ही आप अपना चैनल बना ले उसके बाद वीडियो कैसे अपलोड करना है वह भी में आपको एक्सप्लेन करता हूँ।

Video Upload –

1 ) सबसे पहले आपको यूट्यूब के होमपेज पर जाना है। यहाँ पर आपको Create के ऑप्शन पर Click करना है।

2 ) आपके सामने नया पेज आएगा यहाँ पर आपको Drag And Drop Video लिखा दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर देना है।

3 ) अब आपके सामने आपके कंप्यूटर या मोबाइल का पेज ओपन होगा यहाँ से आपको वीडियो फाइल को ओपन कर लेना है ।

4 ) अब आपकी वीडियो यूट्यूब पर Upload होनी शुरू हो जायगी।

आप Video अपलोड होने के साथ साथ अपनी वीडियो का seo भी कर सकते है।

Video SEO –

वीडियो Seo का पहला पार्ट होता है टाइटल और डिस्क्रिप्शन।

आपको वीडियो के टॉपिक के अनुसार कीवर्ड रिसर्च करके टाइटल और डिस्क्रिप्शन बनाना है।

जिसको टाइटल और डिस्क्रिप्शन में कॉपी पेस्ट कर देना है।

अब आपको अपनी वीडियो के लिए थंबनेल बनाना है उसको अपलोड कर देना है।

Playlist में आपको अपनी वीडियो टॉपिक के अनुसार वाली प्लेलिस्ट में सेव करना है।

इसके बाद आपको ऑडियंस में No, it’s not made for kids पर टिक करना है।

अब आपको अपनी वीडियो के लिए Tags को बनाना है जिसको आपको Tags में कॉपी पेस्ट कर देना है।

आप अपनी वीडियो की Language और Location को भी अपने अनुसार लगा सकते है।

इसके बाद आपको अपनी वीडियो के लिए Right Category को Choose करना है और Next पर क्लिक कर देना है।

Next Page में आपको Subtitle , End Screen और Cards को Add कर देना है।

अब आपको दो बार next करना है आपके सामने Visibility का पेज आएगा।

Publish –

अब आपको यह सुनिश्चित करना है आपकी वीडियो अपलोड हो चुकी है और उसके सारे Checks पुरे हो चुके है।

जैसे ही आपकी वीडियो पब्लिश के लिए तैयार हो जाए उसके बाद आपको Public को choose करके save पर क्लिक कर देना है।

आपकी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हो चुकी है।

Youtube Video ko Edit Kaise kare –

दोस्तों , आपने अपनी वीडियो को पब्लिश कर दिया है अब आप अपनी वीडियो को एडिट करना चाहते है।

ताकि आप अपनी वीडियो में कुछ चेंज कर पाए। वीडियो को एडिट करने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब स्टूडियो में आना है।

यहाँ पर आपको कंटेंट का ऑप्शन दिखाई देगा , इस पर क्लिक करे। अब आपके सामने आपकी सारी वीडियो आ जायगी।

यहाँ से आपको वह वीडियो choose करनी है जिसको आप एडिट करना चाहते है।

आपको उसके ऊपर जाना है और पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करना है।

आपके सामने वीडियो डिटेल का पेज आ जायगा जहाँ से आप अपनी वीडियो को एडिट कर सकते है।

यूट्यूब अपलोड से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) क्या हम यूट्यूब वीडियो को अनलिस्टेड कर सकते है ?

Ans – जी हां , यूट्यूब आपको 3 ऑप्शन देता है Private , Public और Unlisted आप तीनो में से कोई सा भी ऑप्शन choose कर सकते है।

Q2) अपने चैनल पर व्यूज कैसे लाएं?

Ans – Consistently आप Quality Video अपलोड करके अपने चैनल पर व्यूज ला सकते है।

Q3) यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे लाएं?

Ans – अगर आप यूट्यूब पर कंसिस्टेंट है तो आप कुछ ही दोनों या महीनो में 1000 सब्सक्राइबर के आंकड़े को छू सकते है।

Q4) यूट्यूब पर पोस्ट कैसे डालें?

Ans – आप कम्युनिटी पोस्ट के माध्यम से यूट्यूब पर पोस्ट डाल सकते है।

Q5) मैं अपना वीडियो यूट्यूब पर कैसे पोस्ट करूं?

Ans – आप ऊपर बताए गए तरीके को अनुसरण करके वीडियो post कर सकते है।

Final Words on YouTube Par Video Upload Kaise Kare –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट YouTube Par Video Upload Kaise Kare बहुत ज्यादा अच्छी लगी होगी।

हमने आपको डिटेल में एक्सप्लेन कर दिया है की आप कैसे यूट्यूब पर चैनल बनाकर वीडियो को अपलोड कर सकते है।

आप पोस्ट को ध्यान से read करे और आज ही अपना एक यूट्यूब चैनल बनाए। आपको यूट्यूब पर अवश्य ही सफलता मिलेगी।

आशा है आपको आजकी पोस्ट बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी। पसंद आयी है तो कमेंट सेक्शन में अपना opinion जरूर शेयर करे।

Leave a Reply