Youtube Hashtags Not Showing Problem kaise Solve Kare

नमस्कार दोस्तों , आज में आपकी एक बहुत ही common problem Youtube Par Hashtags not Showing को solve करने की कोशिश करूँगा ।

दोस्तों , सबसे पहले हम यह जानने की कोशिश करते है hashtags होते क्या है।

क्या इसका प्रयोग हमे अपनी youtube video को promote करने के लिए करना चाहिए।

एक बहुत ही common question क्या tags really में video को वायरल करने में हेल्प करता है।

दोस्तों , youtube ने officially एक section दिया हुआ है जहाँ पर आप tags का use कर सकते है।

परन्तु दोस्तों हम इस टॉपिक में youtube टैग्स की नहीं अपितु hashtags की बात करने वाले है।

अपने देखा होगा, facebook , instagram और twitter में हैशटैग्स का बहुत use किया जाता है।

ऊपर दिए गए प्लेटफार्म में हैशटैग्स का बहुत बड़ा role होता है आपकी पोस्ट या वीडियो को सही audience तक पोहचाने के लिए।

क्या यह यूट्यूब के अंदर भी same यही होता है इसका answer हम आगे जानने की कोशिश करेंगे।

इसके साथ में आपको यह भी बताने की कोशिश करूँगा की आप कैसे हैशटैग्स अपनी वीडियो के साथ लगा सकते है।

आपकी video में अगर Hashtags not Showing की problem आ रही है तो आप इसे किस प्रकार solve कर सकते है।

Youtube Hashtags kya hote hain-

दोस्तों चलिए detail में समझने की कोशिश करते है हैशटैग्स होते क्या है।

Guys, में आपको twitter के example के द्वारा इसको समझाने की कोशिश करते है।

ट्विटर पर अगर कोई भी चीज़ viral होती है तो उसका एक particlular # टैग बन जाता है।

जैसे – अगर आज योगा day है तो #yoga twitter के ऊपर viral हो जाता है।

इसका मतलब है योगा community से जितने भी लोग है वह इस lope में आ जाते है।

अगर में #yoga लिख कर कुछ भी post करेंगे तो वह yoga community से जितने भी लोग जुड़े होँगे , उन लोगो तक मेरी post पोहच जायगी।

इसलिए twitter , instagram और facebook में # टैग का बहुत उपयोग किया जाता है।

ताकि उनकी पोस्ट relevant लोगो तक पोहच जाये।

तो guys , i think आपको इसका मतलब तो समझ में आ गया होगा।

Also,Read-

Youtube par hashtags kaise lagate hai-

guys ,अब में आपको डिटेल में समझाऊंगा आपको टैग्स कहाँ पर उपयोग करने चाहिए।

1 ) सबसे पहले आप अपने laptop या phone पर chrome को open कर लीजिए।

2 ) अब आपके Youtube का homepage open हो गया होगा।

यहाँ पर आपको Right Hand के टॉप पर आपके चैनल का logo दिखाई दे रहा होगा। इस पर क्लिक करे।

3 ) आपके सामने new page pop हो गया होगा। यहाँ पर 3 नंबर पर आपको Youtube Studio का option दिख रहा होगा। इस पर क्लिक करे।

4 ) आपके सामने एक new window ओपन हो जायगी। यहाँ पर आपको left side में 2 number पर video या content का option दिख़ रहा होगा। इस पर click करे।

5 ) आपके सामने अब आपकी All video list आ गयी होगी। आप जिस video में hashtags लगाना चाहते है उस वीडियो को edit करे।

6 ) आपके सामने video detail का option खुल गया होगा।

7 ) आपको यहाँ पर description का option दिखाई दे रहा होगा

8 ) यहाँ पर आप अपने हैशटैग्स लगा सकते है।

Description me sabse best place konsa hai हैशटैग्स ke liye-

दोस्तों, मैंने आपको hashtags कहाँ पर लिखते है बता दिया है।

परन्तु सबसे बड़ा question यह है हमे Description में कहाँ पर टैग्स लिखने चाहिए।

सबसे Best Place कोनसा है जहाँ पर यह effective हो सकते है।

दोस्तों , मेरे according आप चाहे ऊपर लिखे या middle में या सबसे नीचे। All places are best है।

परन्तु अगर आप मेरी बात करे तो में कभी ऊपर और कभी नीचे लिखता हूँ।

Guys, जब आप टैग्स लिखते है तब वह title के ऊपर show होता है।

Also, Read- thread app ka malik kaun hai

Youtube par Hashtags not Showing ki problem kyu aati hai-

दोस्तों, मैंने जब इस पर research किया तब मुझे पता लगा, Hashtags not Showing की प्रॉब्लम जब आती है।

जब हम अपनी Video Location को particular एक country या city पर select कर लेते है।

ऐसा होने पर हम जो tags वह हमे दिखाई नहीं देता है बल्कि उसके जगह हमे एक country या city की location दिखाई देती है।

Youtube Hashtags not Working Problem kaise Solve kare-

1) सबसे पहले आप अपने channel के logo पर click करे , जो आपको Homepage के Right Cornor पर शो हो रहा होगा।

2) यह पर आपको your Channel का option दिख रहा होगा। उस पर क्लिक करे।

3) अब आपके सामने आपकी All Video Show हो रही होगी। आपकी जिस वीडियो में issue आ रहा है उस पर click करे।

4) आपको अब Edit Video का ऑप्शन दिख रहा होगा। उस पर क्लिक करे।

5) video Details का option खुल गया होगा। यहां पर आपको More Option दिख रहा होगा। उस पर click करे।

6) आपको Right hand side में थोड़ा सा नीचे Video Location का ऑप्शन दिख रहा होगा। इस पर click करे।

7) यहां पर आपको location “None” select करनी है। और Save पर click कर दे।

8) अब आप दुबारा जा कर अपने हैशटैग्स check kare. Now your hashtags showing below your Title.

Is hashtags Really working-

दोस्तों, अगर में Twitter, Instagram और फेसबुक की बात करू तो में pretty sure हूँ। हाँ इन platforms पर hashtags काम करते है।

Youtube पर में अगर अपने personal Experience की बात करू तो मुझे लगता है , हां यहां पर हैशटैग्स काम करते है।

क्योकि मैंने personally एक experiment कर के देखा था।

मैंने एक video में कोई हैशटैग्स नहीं लगाया और दूसरी वीडियो में लगाया थे।

मैंने जब Analytics में जा कर दोनों की reach चेक की तब मुझे पता लगा।

हैशटैग्स वाली video की Reach without हैशटैग्स वाली वीडियो से जयादा थी।

इसलिए में कह रहा हूँ, हां यह work थोड़ा वहुत work करता है।

Tags aur हैशटैग्स me kya Difference hai-

दोस्तों, Tags और hashtags बहुत simple सा difference है।

Tags के लिए youtube हमे एक special section देता है जहॉ पर हम search किये जाने वाले keywords को put करते है।

यह हमारी video को search Result में आने में हेल्प करता है।

अगर आप अपनी video को search results में लाना चाहते है तो आपको low competition keywords Tags में डालने चाहिए।

hashtags हम डिस्क्रिप्शन में लिखते है इसको लिखने का structure कुछ ऐसा है #blogging

यह आपकी वीडियो की reach बढ़ने में हेल्प करता है।

Youtube Hashtags कैसे Find करे –

दोस्तों , यूट्यूब पर हैशटैग्स find करने के लिए आप यूट्यूब सर्च का उपयोग कर सकते है।

आपको जिस भी Keyword से संबंधित हैशटैग्स चाहिए उसको केवल सर्च में Type करना है।

आपके सामने बहुत सारे Suggestions आ जायँगे, इनमे से बेस्ट का आप उपयोग कर सकते है।

My opinion on youtube Par Hashtags not Showing Problem kaise solve kare-

So Guys, Finally हमने solve कर ही लिया है Youtube Hashtags not Showing Problem को।

मैंने आप लोगो को detail में हैशटैग्स का use, कहाँ पर place करना है और क्यों problem आती है और इसको कैसे solve करे समझा दिया है।

Guys, Do you Know hashtags का सबसे बेस्ट use आपको कहां पर करना चाहिए।

आपको इसका सबसे बेस्ट use अपनी youtube Shorts की video में करना चाहिए।

अगर आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स की video के Title हैशटैग्स शॉर्ट्स लिखते है तो आपकी वीडियो के पॉपुलर होने के चान्सेस बढ़ जाते है।

आशा है आपको आज का Article पसंद आया होगा। उम्मीद है आपको हैशटैग्स से related अब किसी भी प्रकार की query नहीं होगी।

में अपना ज्ञान और बढ़ने की कोशिश करूंगा , अगर मुझे इस टॉपिक से related और जानकरी प्राप्त होगी तो में उसे update कर दूंगा।

Youtube Hashtags Not Showing से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) Do hashtags work in YouTube?

Ans – हाँ, आप Relevant Hashtags के माध्यम से अपनी वीडियो की Reach बढ़ा सकते है।

Q2) How do hashtags get more views?

Ans – हैशटैग्स आपकी वीडियो की Reach को Increase करता है। परन्तु सर्त यह है हैशटैग्स पॉपुलर होने चाहिए।

Q3) How do you add hashtags to YouTube video titles?

Ans – आपको hashtags का sign लगा कर शब्द लिखने है। याद रहे शब्दो के बीच में गैप नहीं हो। नहीं तो हैशटैग्स काम नहीं करेगा।

Q4) क्या हम Shorts Video में Hashtag लगा सकते है ?

Ans – हाँ , आप Shorts Video में Hashtag लगा सकते है इससे आपकी वीडियो को reach मिलती है।

Q5) क्या हैशटैग का उपयोग करने से हमारी Reach बढ़ती है ?

Ans – हां , अगर आप अपनी वीडियो में पॉपुलर और ट्रेंडिंग हैशटैग्स को लगाते है तो आपके व्यूज बढ़ने के चान्सेस ज्यादा होते है।

Q6) क्या हमे अपनी वीडियो में हैशटैग्स लगाने चाहिए ?

Ans – जी हां , हैशटैग्स आपकी वीडियो की रीच को बढ़ाने में मदद करते है।

Q7) क्या यूट्यूब हैशटैग को नजरअंदाज करता है?

Ans – अगर आप अपनी वीडियो में 15 से अधिक हैशटैग का उपयोग करते है तो यूट्यूब आपके हैशटैग को नज़रअंदाज़ कर देता है।

        Also, Read –

Leave a Reply