नमस्कार दोस्तों , आज में आपको Whatsapp Par Blue Tick Kaise Hataye के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाला हूँ।
दोस्तों , हम सभी को पता है Whatsapp भारत में Use किये जाने वाला सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेंजर एप्प है।
Playstore के डाटा के अनुसार 500 करोड़ से ज्यादा लोग इस App को Currently उपयोग कर रहे है।
इस एप्प की मदद से आप अपने दोस्तों , Family या सहपाठी से बात चीत व महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा कर सकते है।
अगर हम Practically बात करे तो Whatsapp का ज्यादातर उपयोग Formal बात चीत के लिए किया जाता है।
यह एप्प आपको Images , मीडिया और अन्य फाइल्स को send और receive करने की सुविधा भी प्रदान करती है।
सीधे शब्दो में कहाँ जाए तो यह एप्प आपको बहुत सारे लाभ पोहचाती है।
लाभ के साथ साथ आपको कुछ हानि का भी सामना करना पड़ता है।
जैसे मान लो किसी कारणवश आप किसी व्यक्ति को मैसेज का रिप्लाई नहीं करना चाहते है।
परन्तु आप उसके मैसेज को Seen करते है तो वह Seen मैसेज Blue Tick में बदल जाता है।
जिससे उस व्यक्ति को पता चल जाता है की आपने उसके मैसेज देखे। जिससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसलिए आपको अपने whatsapp में एक सेटिंग करनी चाहिए जिससे आपका ब्लू टिक हट जाता है और मैसेज सीन करने के बाद भी वह unseen नज़र आता है।
आज की पोस्ट में हम यही जानेंगे की आप कैसे अपने व्हाट्सएप्प में Blue Tick को हटा सकते है।
Whatsapp Blue Tick क्या है –
Blue Tick Whatsapp का एक फीचर है जिसके माध्यम से आपको यह पता लग जाता है की सामने वाले ने आपका मैसेज Seen किया है या नहीं।
जब आप किसी व्यक्ति को मैसेज करते है तब उस मैसेज आगे Grey Colour का double Tick दिखाई देने लगता है।
जैसे ही वह व्यक्ति उस मैसेज को रीड करता है तब वह Grey Tick Automatically Blue Tick में बदल जाता है।
इससे हमे पता लग जाता है सामने वाले ने हमारा मैसेज देखा है या नहीं है।
Also Read –
- Whatsapp Par Profile Picture Hide Kaise Kare
- Whatsapp Me Auto Reply Kaise kare
- How To Export Whatsapp Chat in Hindi
- Whatsapp par Video Call kaise kare
- Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
- instagram par password kaise lagaye
Whatsapp Blue Tick कैसे हटाए –
ब्लू टिक को ऑफ करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण Steps को फॉलो करना होगा।
1 ) सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Whatsapp App को ओपन कर लेना है।
2 ) होमपेज पर आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
3 ) अब आपके सामने एक New पेज आ जायगा। यहाँ पर आपको बॉटम में सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
4 ) सेटिंग्स के पेज आपको अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको Accounts के ऑप्शन को ओपन कर लेना है।
5 ) Accounts में आपको Privacy के ऑप्शन को Find करके ओपन कर लेना है।
6 ) जैसे ही प्राइवेसी का पेज ओपन हो जायगा , यहाँ आपको Read Receipt के ऑप्शन को Find करना है।
Read Receipt के ऑप्शन के आगे आपको एक बटन नज़र आएगा जो on होगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करके इसको ऑफ कर देना है।
जैसे ही आप इसको ऑफ करेंगे वैसे ही Blue Tick का ऑप्शन भी ऑफ हो जायगा।
अर्थार्त जब भी आप मैसेज को Read करेंगे वह अब ब्लू कलर में चेंज नहीं होगा।
whatsapp par blue tick kaise lagaye-
दोस्तों , हमने ब्लू टिक कैसे हटाते है उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर ली है।
अब मान लो आपको दुबारा ब्लू टिक को enable करना है तो आप कैसे करेंगे वह में आपको बताता हूँ।
सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Whatsapp App को ओपन कर ले। होमपेज में आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको उसके ऊपर क्लिक करके सेटिंग्स फिर अकाउंट और आखिर में प्राइवेसी के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
अब आपको प्राइवेसी में Read Receipt के ऑप्शन को Find करना है।
Read Receipt के आगे आपको एक बटन दिखाई देगा।
यह बटन आपको ऑफ मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करके इसको ऑन कर लेना।
जैसे ही आप इस बटन को ऑन करेंगे आपका ब्लू टिक का ऑप्शन दुबारा ऑन हो जायगा।
Whatsapp Web में Blue Tick कैसे हटाए –
दोस्तों , व्हाट्सएप वेब में ब्लू टिक को हटाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1 ) सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में व्हाट्सप्प वेब को ओपन करके लॉगिन कर लेना है।
2 ) Whatsapp Web के होमपेज पर आपको Left Side में टॉप में आपको 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा।
3 ) आपको 3 डॉट के ऊपर क्लिक करके settings के ऑप्शन को ओपन कर लेना है।
4 ) सेटिंग्स में आपको प्राइवेसी का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसको ओपन कर लेना है।
5 ) प्राइवेसी के अंदर आपको Read Receipts का ऑप्शन दिखाई देगा इसके आगे आपको एक टिक का ऑप्शन नज़र आएगा।
आपको इसको untick कर देना है। जैसे ही आप इसको Untick करेंगे वैसे ही blue Tick का ऑप्शन ऑफ हो जायगा।
Whatsapp Blue Tick से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1 ) व्हाट्सएप में ब्लू टिक क्यों नहीं आ रहा है?
Ans – Whatsapp में Blue tick नहीं आने के दो मुख्य कारण है सबसे पहला जिसको आपने मैसेज भेजा है उसने आपका मैसेज seen नहीं किया होगा।
दूसरा उस व्यक्ति ने सेटिंग्स में जाकर ब्लू tick को ऑफ कर दिया होगा जिसकी वजह से मैसेज ब्लू टिक में नहीं बदल रहे है।
Q2) मैं ब्लू टिक के बिना संदेश कैसे पढ़ सकता हूं?
Ans – आपको सेटिंग्स में जाकर read Receipt के फीचर को ऑफ करना है उसके बाद आप बिना ब्लू टिक के सन्देश पढ़ सकते है।
Q3) Whatsapp में केवल सिंगल टिक क्यों दिखता है ?
Ans – आपने जिसको मैसेज भेजा है अगर उसका डाटा या इंटरनेट ऑफ होगा तब वह मैसेज सिंगल टिक के रूप में आपको दिखाई देगा।
Q4) Whatsapp पर Single Tick क्यों दिखाई देता है ?
Ans – अगर आपका या आपके Contact का इंटरनेट बंद रहेगा तब आपको Whatsapp पर सिंगल टिक दिखाई देता है।
Q5) व्हाट्सएप पर ब्लू टिक क्यों होते हैं?
Ans – whatsapp Blue tick आपको यह बताने में मदद करता है की आपने जिसको मैसेज भेजा है उसने मैसेज Read किया या नहीं। read करने पर tick blue हो जाता है।
Q6) ब्लू टिक कब मिलता है?
Ans – आजकल इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर ने अपना paid plan निकाला है जिसके माध्यम से आप ब्लू टिक प्राप्त कर सकते है।
Final Words on Whatsapp Par Blue Tick Kaise Hataye –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Whatsapp Par Blue Tick Kaise Hataye बहुत ही ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने बहुत सारी महत्वपूर्ण query के ऊपर फोकस किया है जैसे – Blue Tick on and off in Computer और मोबाइल।
मैंने आपको कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के Methods बता दिए है की आप कैसे अपने ब्लू टिक को हटा और लगा सकते है।
आपको यह चीज़ प्रैक्टिकल अप्लाई करने के लिए पोस्ट को ध्यान से पढ़ना होगा। आशा है आपको आज कुछ नया सीखने को मिला होगा।