हेलो दोस्तों , आज में आपको Jio Phone Me Number Block Kaise Kare के बारे में जानकारी दूंगा।
दोस्तों , Jio का Keypad फ़ोन भारत में सबसे सस्ते फ़ोन में गिना जाता है। इस फ़ोन की सबसे खास बात यह है की आप इसके अंदर 4G Internet चला सकते है।
इसी वजह से बहुत सारे लोगो ने इस फ़ोन को Purchase किया है।
इस फ़ोन में आपको बहुत सारे Feature मिलते है जिसका उपयोग आप केवल Android Phone में ही कर पाते थे।
इस में से एक Feature है Number Block करने का। आपको Android Phone में तो पता ही होगा की नंबर कैसे ब्लॉक किए जाते है।
क्या आपको Jio Phone में नंबर कैसे ब्लॉक किया जाता है उसकी जानकारी है।
अगर नहीं है तो आपको बिलकुल भी Tension नहीं लेनी है क्योकि में आपको जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक दोनों करना बताऊंगा।
ताकि अगर आपको Near Future में किसी का Number मज़बूरी में ब्लॉक करना पड़े तो आप आसानी से कर पाएं।
नंबर ब्लॉक करने की सबसे ज्यादा जरूरत तब पड़ती है जब कोई व्यक्ति बिना बात के आपको तंग करता है।
इस अवस्था में आपको उस व्यक्ति का नंबर ब्लॉक करना पड़ता है।
चलिए अब हम जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक कैसे करते है वह समझते है।
क्या हम जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक कर सकते है –
दोस्तों , अगर में आपको सीधे शब्दो में जानकारी दूँ तो आप जिओ फ़ोन में किसी के भी नंबर को ब्लॉक नहीं कर सकते है।
जिओ आपको डायरेक्ट नंबर ब्लॉक करने की सुविधा प्रदान नहीं करता है।
अगर आप Android फ़ोन Use करते है तो उसके अंदर आपको नंबर ब्लॉक करने की सुविधा मिल जाती है।
परन्तु जिओ फ़ोन में ऐसा नहीं होता है परन्तु आप एक तरिके से किसी का भी नंबर ब्लॉक कर सकते है।
इस तरीके के अंदर आप जिओ chat एप्प का Use कर सकते है क्योकि जिओ chat के अंदर आपको नंबर ब्लॉक करने की सुविधा प्रदान की जाती है।
अगर आपके जिओ फ़ोन में Jio Chat की एप्प उपलब्ध नहीं है तो आपको अपने जिओ फ़ोन को अपडेट कर लेना है।
इसके बाद आपको जिओ store में जाना है और वहाँ से जिओ चैट एप्प को इनस्टॉल कर लेना है।
Also Read –
- Jio Phone me Video Call Kaise kare
- Jio Phone me Youtube par photo kaise lagaye
- Roposo App Se Paise kaise kamaye
- jio phone me wifi kaise connect kare
- google Meri Umar kya hai
Jio Phone Me Number Block Kaise Kare –
दोस्तों, में आपको Step By Step Process बताऊँगा जिसको Follow करके आप नंबर ब्लॉक कर सकते है।
1 ) सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन में jio Chat को Open कर लेना है।
2 ) होमपेज में आपको Bottom में Options दिख रहा होगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
3 ) अब आपके सामने एक New Page आएगा यहाँ पर आपको settings का ऑप्शन दिखाई देगा , इसको Open कर ले।
4 ) Settings में आपको Security and Privacy के ऑप्शन को ओपन कर लेना है।
5 ) यहाँ पर आपको Blocked Contact का option दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
6 ) अब आपके सामने एक new Page आएगा यहाँ पर आपको Add का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
7 ) अब आपके सामने आपकी कांटेक्ट लिस्ट आ जायगी यहाँ पर आपको वह नंबर को सेलेक्ट कर लेना है जिसको आप ब्लॉक करना चाहते है और ok पर क्लिक करना है।
8 ) आपका सेलेक्ट किया हुआ नंबर ब्लॉक हो जायगा।
जिओ फोन में ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें –
दोस्तों , जैसा की मैंने आपको पहले बताया है की आप जिओ में नंबर ब्लॉक नहीं कर सकते है।
परन्तु अगर आपने जिओ चैट की मदद से किसी का नंबर ब्लॉक किया है तो आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके नंबर को अनब्लॉक कर सकते है।
सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन में जिओ चैट एप्प को ओपन करना है और ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
option में आपको सेटिंग्स दिखाई देगी इसके ऊपर क्लिक करके security और Privacy को ओपन कर लेना है।
Security and Privacy में आपको Blocked Contact का ऑप्शन दिखाई देगा।
इसके अंदर आपको सारे Blocked Contact दिख जायँगे , आपको यहाँ पर Contact को सेलेक्ट करना है और Unblock पर क्लिक कर देना है।
आपके कांटेक्ट Unblock हो जायँगे।
नंबर ब्लॉक के फायदे –
1 ) अगर आपको कोई कॉल करके तंग कर रहा है तो आप नंबर ब्लॉक करके उसकी कॉल को रोक सकते है।
2 ) नंबर ब्लॉक करने से आपको उस व्यक्ति के मैसेज भी दिखाई नहीं देते है।
3 ) नंबर ब्लॉक करने से आप स्पैम कॉल को भी रोक सकते है।
4 ) इस Feature से आपके फ़ोन के ऊपर गैर जरुरी Calls आनी बंद हो जाती है।
5) ब्लॉक फीचर के माध्यम से आप यह सुनिश्चित कर कर सकते है की किस व्यक्ति की कॉल आपके पास आए और किसकी नहीं आए।
नंबर ब्लॉक करने के नुकसान –
1 ) नंबर ब्लॉक करने से उस व्यक्ति की कॉल आप तक नहीं आ पाती है।
2 ) कॉल के साथ साथ मैसेज भी दिखने बंद हो जाते है।
3 ) अगर आपने अपने किसी Important Contact को गलती से ब्लॉक कर दिया तो आप महत्वपूर्ण कॉल को miss कर देंगे।
जिससे आपको नुकसान हो सकता है।
Jio Sim में नंबर ब्लॉक कैसे करें –
दोस्तों , अगर आप जिओ सिम में किसी का भी नंबर ब्लॉक करना चाहते है तो उसके लिए आपको निचे बताए गए तरिके को फॉलो करना है।
सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर के ऊपर जाना है और जिओ सिक्योरिटी एप्प को इनस्टॉल कर लेना है।
अब आपको अपने जिओ नंबर के माध्यम से एप्प में अपना खाता बनाकर लॉगिन कर लेना है।
अब आपके सामने नया पेज आएगा यहाँ पर आपको मोबाइल स्क्रीन का logo दिखाई देगा , इस पर क्लिक करे।
अब आपको कॉल ब्लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा , इसपर क्लिक करे और परमिशन को Allow कर दे।
अब आपके सामने फ़ोन क सारे नंबर आ जायँगे आपको जिसको ब्लॉक करना है उसको आप ब्लॉक कर दे।
नंबर ब्लॉक से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल और जवाब –
Q1) क्या हम जिओ फ़ोन को अपडेट कर सकते है ?
Ans – जी हाँ , दोस्तों आप settings में जाकर अपने जिओ फ़ोन को आसानी से लेटेस्ट version में अपडेट कर सकते है।
Q2) फोन में नंबर ब्लॉक कैसे करें ?
Ans – आपको सबसे पहले कांटेक्ट में जाना है और वह कांटेक्ट सेलेक्ट करना है जिसको आप ब्लॉक करना चाहते है अब आपको यहाँ 3 dot का ऑप्शन दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक करना है यहाँ पर आपको ब्लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक करके आप नंबर ब्लॉक कर सकते है।
Q3) जिओ फ़ोन में यूट्यूब कैसे अपडेट करे ?
Ans – दोस्तों , जिओ फ़ोन में यूट्यूब अपडेट करने का अलग ऑप्शन नहीं मिलता है अगर आप यूट्यूब अपडेट करना चाहते है तो आप जिओ फ़ोन को अपडेट कर दे।
Q4) क्या हम जिओ फ़ोन में किसी भी एप्प को अपडेट कर सकते है ?
Ans – जी हां , आप जिओ स्टोर के माध्यम से किसी भी एप्प को अपडेट कर सकते है।
Q5) जिओ फ़ोन में फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाएं ?
Ans – दोस्तों , आप जिओ फ़ोन के ब्राउज़र से बैकग्राउंड Remover वेबसाइट की मदद फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते है।
Q6) ब्लैक लिस्ट कौन सी सेटिंग में है?
Ans – दोस्तों , ब्लैकलिस्ट आपको मोबाइल फ़ोन की सेटिंग्स में मिल जाता है।
Q7) नंबर को ब्लॉक कैसे किया जाता है?
Ans – नंबर ब्लॉक करने के लिए हिस्ट्री में जाए। अब आपको नंबर पर क्लिक करना है आपको ब्लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा। क्लिक करे नंबर ब्लॉक् हो जायगा।
Q8) जिओ मोबाइल में कॉल ब्लॉक कैसे करें?
Ans – आप जिओ मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर कॉल ब्लॉक कर सकते है।
Jio Phone Me Number Block Kaise Kare से जुड़े सवाल और जवाब –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज का आर्टिकल Jio Phone Me Number Block Kaise Kare काफी पसंद आया होगा।
आज हमने जिओ फ़ोन से जुडी बहुत सारी Information को Explore किया है। मुझे लगता है आपको यह ज्ञान काफी मदद करेगा।
आज हमने जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे काफी अच्छे से समझा है।
इसके अलावा मैंने आपको नंबर ब्लॉक करने की लाभ और हानि को भी explain किया है।
आशा है आज की पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा।