New Blogger Dashboard ki Puri Jankari Hindi me

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे हिंदी ब्लॉग पर स्वागत है , आज में आपको New Blogger Dashboard ki Puri Jankari Hindi me दूंगा।

दोस्तों, अगर आप blogging start करने के लिए सोच रहे हो तो, आप 100 % सोच रहे होंगे की किस platform से शुरू करे।

इसका भी में उत्तर आपको दे देता हूँ अगर आपके पास budget है तो आप WordPress के साथ जा सकते हो।

आपके पास पैसे नहीं है तो आप ब्लॉगर से भी अपना career start कर सकते हो।

ब्लॉगर एक ऐसा platform है जहाँ पर आप बिना पैसे लगाए , अपनी blogging journey शुरू कर सकते है।

day by day ब्लॉगर अपना interface improve कर रहा है। जो website को maintain करने के लिए बहुत ज्यादा important है।

हाल ही में कुछ समय पहले ब्लॉगर ने अपना new interface launch किया है , जिसके बारे में complete जानकारी में आपको आज दूँगा।

दोस्तों, एक beginner के लिए Blogger dashboard को समझाना थोड़ा मुश्किल है।

इसीलिए में आपके लिए यह आर्टिकल ले कर आया हूँ ताकि आप आज blogger dashboard को बारीकी से समझ ले।

New Blogger Dashboard Tutorial in Hindi-

1 ) New Post –

ब्लॉगर डैशबोर्ड में आपको सबसे पहला option जो दिखाई देता है वह है New post का।

आप new post ऑप्शन पर click करके , new Article लिख सकते हो। आर्टिकल लिखने के लिए आपको बहुत सारे Tool available होँगे।

जैसे – Font, Text Size, Headings, Font Colour, Link inserter, video, or Image inserter.

इसके आलावा भी आपको बहुत सारे option मिलते है।

2) Posts-

डैशबोर्ड पर आपको दूसरा ऑप्शन जो दिखाई देता है , वह है Posts का।

आप जैसे ही पोस्ट्स के ऑप्शन पर क्लिक करते है तो अपने जितने भी पोस्ट अभी तक लिखी है , उन सभी पोस्ट की list आपके सामने open हो जायगी।

यहाँ पर आपकी publish or unpublish दोनों type के पोस्ट show होँगे।

आप पोस्ट पर क्लिक करके उनको edit भी कर सकते है। इसी ऑप्शन के माध्यम से आप अपनी पोस्ट को edit करके update कर सकते है।

3) Stats-

Third Option आपको Stats का मिलता है , यह बहुत ही important factor है।

इसके माध्यम से आप अपनी website की performance को check कर सकते है।

यहाँ पर आपको All Time views, Today, Yesterday, This Month और last month सभी प्रकार के views का डाटा मिल जाता है।

यहाँ पर आप अपने latest post की performance को check कर सकते है, overall website, Posts और Pages की performance को detail में देख सकते है।

इसके माध्यम से आपको पता चल जाता है आपका कोनसा post perform कर रहा है व कोनसा underperform है।

Also, Read-

4) Comments-

next option आपको comments का मिलता है , इस option के माध्यम से आप अपनी पोस्ट के comment को manage कर सकते है।

यहाँ आपको पता चल जाता है आपकी किसी post पर comment आया है।

अगर आपने comment moderation को enable कर रखा है तो आप इसी ऑप्शन के माध्यम से comment को Approve या delete कर सकते है।

इसी वजह से यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण ऑप्शन है।

5) Pages-

next option आपको Pages का मिलता है, इस ऑप्शन के माध्यम से आप अपनी website के लिए important pages को create कर सकते है।

आपकी वेबसाइट में 5 pages होने जरूरी है, तभी आपकी वेबसाइट एक प्रोफेशनल लगती है।

आपको About us, contact us, Disclaimer, Privacy Policy और Term and condition का page जरूर बनाने है।

आप page option के माध्यम से यह 5 pages बना सकते है।

Also, Read – Youtube me description kaise likhe

6) Layout-

आपको next ऑप्शन Layout का मिलता है , यहाँ से आप अपने ब्लॉग को design कर सकते है।

layout के माध्यम से आप अपनी Theme को customize कर सकते है।

इस ऑप्शन के माध्यम से आप अपनी थीम का look अपने हिसाब से design कर सकते है।

यहाँ पर आप अपनी थीम के लिए Logo, menu bar , side widgets और footer widgets सभी चीज़ो को proper customize कर सकते है।

आप अपने ब्लॉग को जैसा भी दिखाने चाहते है , यह ऑप्शन वैसा achieve करने में आपकी हेल्प करेगा।

7) Theme-

अगला option आपको थीम का मिलता है , यहाँ से आप अपनी website के लिए थीम को अपलोड कर सकते है।

इस ऑप्शन में आपको ब्लॉगर की free themes भी मिलती है , आप चाहे तो इनको भी use कर सकते है।

अगर आप ब्लॉगर पर custom Template upload करना चाहते है तो वह ऑप्शन भी आपको यहाँ से मिल जाता है।

इस option के अंदर आपको customize का बटन दिखाई देता है जिसके अंदर आपको Theme का backup, Restore , Edit Html और थीम की mobile settings का option मिलता है।

बैकअप के माध्यम से आप अपनी थीम का बैकअप बना सकते है और Restore के माध्यम से आप new थीम अपलोड कर सकते है।

Mobile settings के माध्यम से आप अपनी website को mobile friendly बना सकते है।

8) Settings-

next option आपको settings का मिलता है , ब्लॉगर ब्लॉग पर settings कैसे करते है।

इस पर मैंने एक बहुत बड़ा आर्टिकल लिखा हुआ है , अगर आप डिटेल में समझना चाहते है तो आप वह पोस्ट पढ़ सकते है।

यह ऑप्शन अपने आप में कम्पलीट आर्टिकल की तरह है।

इस ऑप्शन में आप अपनी वेबसाइट का Title , meta description , favicon , language जैसे बहुत सारी settings कर सकते है।

यहाँ आप अपने ब्लॉग का sitemap create कर सकते है , Time , comment और feeds की settings भी कर सकते है।

9) Reading List-

Reading List के अंदर आपके ब्लॉग पोस्ट की लिस्ट दिखाई देती है। जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग की कम्पलीट reading list निकाल सकते है।

10) View Blog-

next option आपको view blog का मिलता है। इस option के माध्यम से आप अपने blog के public view वाले homepage पर redirect हो जायगे।

यह option आपको show करता है की आपका ब्लॉग Actually में google पर कैसा दिखाई देता है।

11) Blog List-

यह आपको new post के ऊपर दिखाई देगा। इसके माध्यम से आप अपनी multiple website पर visit कर सकते है।

अगर आपने एक से ज्यादा ब्लॉग design किए हुए है तो आप इस ऑप्शन के माध्यम से दोनों ब्लॉग पर switch कर सकते है।

आपको केवल इस ऑप्शन पर क्लिक करना है आपके सामने सभी ब्लॉग आ जायँगे , अब आपको जिस भी ब्लॉग पर जाना है , उस पर क्लिक कर दे।

12) Earnings –

Blogger ने Earnings का section अपने नए Dashboards में Add कर दिया है।

आप इस sections से सीधे AdSense के लिए Apply कर सकते है और अगर आपका AdSense Approve हो जायगा तो आप अपनी Ads यहाँ से manage कर पायंगे।

13) Ideas –

दोस्तों , ब्लॉगर ने हालही में अपने Dashboard के ऊपर एक New Feature को Add किया है जिसका नाम है Ideas.

Ideas में आपको आपके ब्लॉग की Category और पोस्ट के अनुसार Query के ideas मिलेंगे।

यह वह Query होती है जिसके गूगल के पास उत्तर नहीं है। आप यहाँ से Idea लेकर अपना New Content Create कर सकते है।

14) Manage –

आपको यहाँ पर एक Advance Option भी मिलता है जिसको Manage का नाम दिया है।

आप इस Feature के माध्यम से एक साथ अपनी Video को Select , Draft , Unpublish और डिलीट कर सकते है।

15) Main Menu –

इस ऑप्शन से आप ऊपर बताए गए सभी ऑप्शन को Hide और show कर सकते हो।

आपको केवल इसके ऊपर क्लिक करना है यह ऑप्शन automatically आपकी पोस्ट को Hide और show कर देगा।

16) Filter by Labels –

आप इस ऑप्शन के माध्यम से अपनी Post को Labels के अनुसार sort कर सकते हो।

17) Post Filter –

आपको Blogger Dashboard में Filter पोस्ट का ऑप्शन भी मिलता है जिसके माध्यम से आप अपनी Published , Schdule और Draft पोस्ट को अलग अलग ओपन कर सकते है।

आपको यह ऑप्शन Left Side में टॉप में दिखाई देता है। आपको इसके ऊपर क्लिक करके इसको अप्लाई कर लेना है।

New Blogger Dashboard ki Puri Jankari Hindi me से आपने क्या सीखा।–

दोस्तों, वैसे ब्लॉगर का new interface ज्यादा hard नहीं है , परन्तु beginner के लिए इसको चलाना थोड़ा मुश्किल हो जायगा।

क्योकि उसके लिए यह new चीज़ है तो dashboard को समझने में थोड़ी मुश्किल होगी।

परन्तु आज के आर्टिकल में मैंने सभी चीज़े detail में cover करने की कोशिश की है।

इस post को पढ़ने के बाद i think आपको ब्लॉगर dashboard चलाने में ज्यादा problem नहीं होने वाली है।

I Hope आपको आज का आर्टिकल New Blogger Dashboard ki Puri Jankari Hindi me पसंद आया होगा।

Also, Read

ब्लॉगर डैशबोर्ड से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) How do I get to my Blogger dashboard?

Ans – आपको Blogger.com में login करना है और अपनी Email id और Password से लॉगिन करना है।

आप अपने New Blogger के Dashboard में पोहच जायँगे।

Q2) New Blogger Dashboard ki Puri Jankari Hindi me से हमने क्या नया सीखा। 

Ans –  New Blogger Dashboard से हमे ब्लॉगर का basic Homepage कैसा होता है और इसमें क्या क्या part Most Important है, इसके बारे में हमने सीखा है।

Q3) Do bloggers get money?

Ans – हां, अगर आपका ब्लॉग monetize होगा तो आपको definitely Monthly या आपके AdSense Account के main Balance के अनुसार payment मिलना शुरू हो जायगा।

Q4) ब्लॉगर में हम एडवांस सेटिंग्स कहाँ पर कर सकते है ?

Ans – ब्लॉगर में आपको settings का ऑप्शन मिलता है जिसके माध्यम से आप Advance Settings को कर सकते है।

Q5) क्या ब्लॉगर डैशबोर्ड में ideas का फीचर दिखाई देगा ?

Ans – नहीं ब्लॉगर ने यह फीचर हाल ही में अपने डैशबोर्ड से हटा दिया है।

Q6) ब्लॉगर क्या काम करता है?

Ans – Blogger का मुख्य काम होता है नियमित रूप से पोस्ट को पब्लिश और अपडेट करना है। ब्लॉग का seo और उसको Maintain करके रखना।

Q7) सबसे बड़ा ब्लॉगर कौन है?

Ans – सबसे बड़े ब्लॉगर अमित अग्रवाल जी है उनका ब्लॉग दुनियाभर में सबसे ज्यादा पढ़ा जाता है।

Leave a Reply