Pinterest Se Blog ka Traffic Kaise Badhaye in 2024

नमस्कार दोस्तों, आपका Indoblogging के ऊपर स्वागत है। आज में आपको Pinterest se blog ka traffic kaise badhaye के बारे में जानकरी दूंगा।

दोस्तों , पिनटेरेस्ट एक सोशल मीडिया की website है। इसके ऊपर ज्यादातर लोग images और वीडियो को देखने आते है।

दूसरे शब्दो में कहाँ जाए तो पिनटेरेस्ट पर maximum ऑडियंस Attractive images की तलाश में आती है।

यही कारण है पिनटेरेस्ट के ऊपर millions में लोग Active है।

Pinterest की Audience का insight अगर में आपको दूँ तो पिनटेरेस्ट के ऊपर 60% से भी ज्यादा ladies एक्टिव है।

इसलिए अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है तो ladies को ध्यान में रख कर अपना content Create करे।

आपके ब्लॉग के ऊपर Bulk में ट्रैफिक आने लग जायगा।

बहुत सारे ब्लॉगर के दिमाग में अब यह question आ रहा होगा। Pinterest के ऊपर हम हिंदी ब्लॉग को प्रमोट कर सकते है या नहीं।

दोस्तों , आप पिनटेरेस्ट के ऊपर अपने हिंदी ब्लॉग को भी प्रमोट कर सकते है।

यह बात सच है पिनटेरेस्ट के ऊपर 60% से भी ज्यादा लोग Usa , uk या canada से है।

परन्तु बहुत सारे लोग इंडिया से भी है जिससे आपका ब्लॉग पिनटेरेस्ट पर अच्छी Engagement कर सकता है।

चलिए अब हम डिसकस करते है आप पिनटेरेस्ट से ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ा सकते है।

पिनटेरेस्ट से ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाए –

दोस्तों, पिनटेरेस्ट से ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आपको पहले एक Business Account बनाना होगा।

उसके बाद आपको Attractive Pins Create करनी होगी। में आपको सब कुछ step by step बताऊंगा।

इसलिए आपको पोस्ट में last तक बने रहना है।

1 ) Pinterest Business Account Create करे –

सबसे पहला स्टेप है आपको Pinterest के ऊपर business Account Create है।

Business Account Create करने के लिए आपको Pinterest के ऊपर Simple Information Fill करनी है।

जैसे आपको अपना नाम , Email Address, Password अदि भरना है और आखिर में email में अपने पिनटेरेस्ट account को verify कर लेना है।

आपका बिज़नेस अकाउंट क्रिएट हो जायगा।

Business Account Create करने के बाद आपको अपनी Profile Create करनी है। जिसके अंदर आपको नाम , description और Image इत्यादि भरनी है।

यह सभी basic Settings करने के बाद आपका Account Create हो जायगा।

2 ) Attractive Pin बनाए –

दोस्तों, आप जितनी Attractive Pins Create करेंगे आपके पिंस के ऊपर क्लिक होने के उतने ज्यादा chances होँगे।

जितने ज्यादा आपको pins के ऊपर क्लिक मिलेंगे , आपके ब्लॉग का ट्रैफिक उतना fast Increase होगा।

इसलिए आपको एक Attractive pin बनानी आनी चाहिए तभी आपका ब्लॉग का ट्रैफिक increase हो सकता है।

पिन बनाने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है जो में आपको explain करने जा रहा हूँ।

1 ) आपको अपने टॉपिक के अनुसार एक high quality की image create करनी है। आपकी image के अंदर आपका कीवर्ड जरूर होना चाहिए।

2 ) आपको अपने टाइटल के अंदर अपना Main Keyword रखना है और  Keyword Research करने के लिए आप पिनटेरेस्ट के search Suggestion का उपयोग कर सकते है।

3 ) डिस्क्रिप्शन में आपको 3 से 4 keywords रखने है और अपने description को meaningful content के रूप में बनाना है ताकि आप user को quality प्रदान कर सके।

4 ) आपको अपने डिस्क्रिप्शन में 3 से 5 के बीच में hashtags भी लगाने है। आप पिनटेरेस्ट या किसी एप्प से हैशटैग्स निकाल सकते है।

5 ) हैशटैग्स लगाने के बाद आपको अपनी pin के लिए एक अच्छा सा Alt Text भी लिखना है। आप अपने टाइटल को Alt Text में रख सकते है।

6 ) इसके बाद आपको अपने ब्लॉग के url को डालना है और Relevant Board के अंदर Save कर देना है।

दोस्तों , अगर आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करते है तो आपकी पिन पिनटेरेस्ट में Rank कर जायगी और आपके पिन पर views बढ़ेंगे।

फाइनली pins से आपके ब्लॉग का ट्रैफिक Increase हो जायगा।

3 ) Idea Pins बनाए –

दोस्तों , पिनटेरेस्ट ने अपना New Feature Launch किया है जिसका नाम है idea Pin.

New Feature होने की वजह से पिनटेरेस्ट इसको Pins की तुलना में ज्यादा प्रमोट करेगा जिससे आपके पिनटेरेस्ट Account के Grow होने के ज्यादा chances है।

Idea Pin Create करने के लिए आपको सबसे पहले इसका access लेना होगा।

जब आपके पास Access आ जायगा तब आपको यहाँ पर pin क्रिएट करना है।

सबसे पहले आपको Create Idea Pin के ऊपर क्लिक करना है।

अब आपको यहाँ पर create new का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक new page आ जायगा , आपको यहाँ पर अपनी image या video को अपलोड करना है और नेक्स्ट के ऊपर क्लिक कर देना है।

Next Page पर आपको Title, Board और Tags Fill करना है और Finally Publish के ऊपर क्लिक कर देना है।

आपकी idea pin live हो जायगी।

Idea Pin से आपके पिनटेरेस्ट का Engagement Increase होगा जिससे आपका अकाउंट ग्रो होगा और इससे आपके ब्लॉग को बेनिफिट होगा।

4 ) Daily 5 Pins Publish करे –

दोस्तों , यह बहुत ही ज्यादा important Step है क्योकि अगर आप रोजाना एक pin publish करेंगे तो आपका अकाउंट काफी लम्बे समय के बाद ग्रो होगा।

इसलिए आपको कम से कम 5 pins रोजाना पब्लिश करनी चाहिए।

इससे आपके अकाउंट की Reach Increase होगी और आपको बहुत ज्यादा बेनिफिट होगा।

5 ) Pinterest Account की Engagement बढ़ाए –

दोस्तों, आपको अपने पिनटेरेस्ट के ऊपर Engagement को Increase करना होगा।

Engagement से मेरा मतलब है आपके pins के ऊपर likes और Comments increase होने चाहिए।

क्योकि जितना ज्यादा आपके pins के ऊपर लाइक्स और comments होँगे , उतना आपके pins की Reach बढ़ेगी।

जिससे आपके पिनटेरेस्ट पर व्यूज आयंगे और उससे आपके ब्लॉग के भी views increase होँगे।

में आपको ट्रिक्स बनाता हूँ जिससे आप Engagement Increase कर सकते है।

आपको अपने niche में कुछ Accounts को Target करना है और उनके Followers की Pins में लाइक और Comment करना है।

वह Followers 100% आपके Accounts पर आयंगे और अगर उनको आपकी पिन्स अच्छी लगी तो वह आपकी पिंस को लाइक्स भी कर सकते है।

Maximum chances होगा वह Pins के ऊपर क्लिक करके आपके ब्लॉग पर चले जायँगे।

6) Pinterest Ads Run करे –

दोस्तों, अगर आप अपने ब्लॉग के ऊपर Targeted Traffic लाना चाहते है तो सबसे Best तरीका है Pinterest Ads.

आप Pinterest के ऊपर Ads Run कर सकते है। Ads Run करने के लिए आपको Campaign Create करना होगा।

Campaign आपको अपनी वेबसाइट के Niche के According बनाना है ताकि आपकी Pins Relative Audience के पास जाए।

जैसे ही आप Campaign Run करेंगे तब आपकी वह Pin जिसको आप Promote करना चाहते है वह Relevant Audience को दिखाई देगी।

जैसे ही आपकी Audience उस पिन पर क्लिक करेगी वह सीधे आपकी वेबसाइट पर चली जायगी और आपको ट्रैफिक आने लग जायगा।

7) Proper Hashtags का उपयोग करे –

दोस्तों , अगर आप अपनी Pins की Reach को बढ़ाना चाहते है तो आपको ट्रेंडिंग हैशटैग्स को Find करना चाहिए।

Trending Hashtags आपकी Pins के Impression बढ़ाने में मदद करते है और आपकी पिंस के views बढ़ते है।

जिसकी वजह से आपके Views Increase होने लगते है।

Final words on Pinterest se blog ka traffic kaise badhaye-

दोस्तों , i hope आपको आज की पोस्ट Pinterest se blog ka traffic kaise badhaye पसंद आयी होगी।

दोस्तों , पिनटेरेस्ट एक Powerful सोशल मीडिया का platform है।

आप पिनटेरेस्ट पर साधारण सा seo करके अपने ब्लॉग का ट्रैफिक increase कर सकते है।

ट्रैफिक Increase करने के जितने भी Powerful तरिके है उसमे Pinterest सबसे ज्यादा पावरफुल है।

इसलिए आपको अपने ब्लॉग का ट्रैफिक Increase करने के लिए पिनटेरेस्ट का उपयोग जरूर करना चाहिए।

आशा है आपको आजकी पोस्ट पसंद आयी होगी।

पिनटेरेस्ट से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1 ) Is Pinterest good for traffic?

Ans – हाँ , ब्लॉग के ट्रैफिक को Increase करने के लिए आप पिनटेरेस्ट का उपयोग कर सकते है।

Q2 ) How long does it take to get traffic from Pinterest?

Ans – अगर आप रेगुलर Pins बनाते है तो 1 month में आपके पिनटेरेस्ट पर ट्रैफिक आ जायगा।

Q 3 ) Can I make money from Pinterest?

Ans – हाँ , आप पिनटेरेस्ट के ऊपर Affiliate Marketing कर सकते है इससे आप पिनटेरेस्ट के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

Q4) क्या हम Pinterest से Backlink बना सकते है ?

Ans- हाँ , आप Pinterest के अंदर Pins के माध्यम से बैकलिंक बना सकते है।

Q5) क्या पिनटेरेस्ट से हम एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है ?

Ans – जी हां , हम पिनटेरेस्ट के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है।

Q6) क्या हमे पिनटेरेस्ट से लाखो का ट्रैफिक मिल सकता है ?

Ans – जी हां , अगर आप पिनटेरेस्ट के ऊपर ज्यादा वॉल्यूम की niche पर काम करते हो और Consistently काम करते हो तो आपको लाखो में ट्रैफिक मिल सकता है।

Q7) क्या Pinterest ब्लॉग ट्रैफिक के लिए अच्छा है?

Ans – जी हां , पिनटेरेस्ट आपको आर्गेनिक और सर्च दोनों प्रकार का ट्रैफिक प्रदान करता है।

  Also, Read –

1 thought on “Pinterest Se Blog ka Traffic Kaise Badhaye in 2024”

Leave a Reply