QR Code Kaise Banaye In Hindi 

नमस्कार दोस्तों , आज में आपको QR Code Kaise Banaye In Hindi के बारे में जानकारी दूंगा।

दोस्तों , आपने लैपटॉप में whatsapp web use किया होगा या आपने किसी भी दुकान में ऑनलाइन payment की होगी।

आपने अपने Friend को paytm , Google pay या Phonepe में Scan करके पैसे जरूर Transfer किये होँगे।

जब भी आप ऊपर बताई गई Activity को करते हो तब आपको किसी Code को स्कैन करना होता होगा।

क्या आपने कभी सोचा है इस Code को क्या कहते है और इस Code में ऐसा क्या होता है जिससे हमारी Payment या Signin जैसी Activity हो जाती है।

दोस्तों , इस कोड को Qr Code कहाँ जाता है इस Code के अंदर Information Store होती है जिसके माध्यम से आप बहुत सारी Activity कर सकते है।

आप इस Information को कोड को Scan करके Access कर सकते हो।

दोस्तों , क्या आपको पता है आप खुद भी अपना Qr Code बना सकते हो जिसके अंदर आप अपनी Information को store कर सकते हो।

अगर आपको सीखना है की किस तरीके से आप अपना Qr Code बना सकते है तो इस Post को Last तक Read करना है।

में आपको QR Code बनाने की सारी जानकारी Detail में प्रदान करूँगा ताकि आप अपना Code आसानी से बना सके।

चलिए अब हम आज की पोस्ट QR कोड क्या है और इसको कैसे बनाए शुरू करते है।

QR Code क्या है –

QR Code एक मशीन द्वारा पढ़े जाने वाला Barcode होता है। इस Barcode के अंदर Product के संबंधित जानकारी Store होती है।

आप यह जानकारी मोबाइल Scanner या Barcode Scanner के माध्यम से Access कर सकते है।

QR Code का पूरा नाम Quick Response Code है। यह कोड Barcode से ज्यादा और तेजी से information store कर लेता है।

इसी वजह से यह देश और विदेश में बहुत ज्यादा पॉपुलर है। इस Code में Information को Encoding के माध्यम से Store किया जाता है।

Encoding के लिए Alphanumeric words का उपयोग किया जाता है।

QR Code का सबसे Best Example Whatsapp web Barcode है। जिसको आप अपने Whatsapp से स्कैन करके signin कर पाते है।

Also Read –

QR Code कैसे बनाए –

आप नीचे बताए गए Steps को Follow करके अपना QR Code बना सकते है।

1 ) आपको अपने डेस्कटॉप में Chrome को Open कर लेना है।

2 ) Google सर्च में आपको Type करना है QR Code Generator.

3) आपके सामने official website आ जायगी , आपको इसको Open कर लेना है।

4 ) Website के Homepage पर आपको Url, Free Text, Contact, App , Phone और SMS के माध्यम से कोड बनाने का option मिल जायगा।

5 ) आप किसी भी तरिके से अपना QR कोड बना सकते है।

6 ) में आपको यूआरएल के माध्यम से QR कोड बनाना सिखाऊंगा।

7 ) आपको यूआरएल के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपनी वेबसाइट या जिसका आपका QR कोड बनाना चाहते है उसको डाल देना है।

8 ) आपका QR कोड Create हो जायगा। इस QR Code को अपने डेस्कटॉप में Save करने के लिए आपको save पर क्लिक करना है।

9 ) अब आपके सामने File name का ऑप्शन आ जायगा यहाँ पर अपनी फाइल का नाम लिखना है और Image Format को सेलेक्ट करके Save पर क्लिक कर देना है।

10 ) आपकी फाइल डेस्कटॉप में save हो जायगी।

11 ) अब आप इस QR कोड को कहीं पर भी use कर सकते है।

qr code kaise banaye

PhonePe QR Code kaise Banaye –

दोस्तों , में आपको Simple Phonepe का Qr कोड बनाना सिखाऊंगा। अगर आपको अपनी शॉप के लिए Qr कोड बनाना है तो उसके लिए आपके पास Phonepe का Merchant Account होना चाहिए।

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में फोनपे को open कर लेना है और उसके ऊपर अपना अकाउंट बना लेना है।

अकाउंट बनाने के बाद Kyc कर लेना है। जब आप यह process पूरा कर ले तब आपको होमपेज पर अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है।

आपके सामने new पेज आ जायगा यहाँ पर आपको My QR Code लिखा दिखा देगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है अब आपके सामने आपका Qr कोड आ जायगा।

आपको यहाँ पर Save और शेयर का ऑप्शन मिलेगा। जिसके माध्यम से आप इसको अपने फ़ोन में save कर सकते है।

क्यूआर कोड को Scan कैसे करे –

दोस्तों, आपने अपना QR Code बना लिया होगा। अब आप इसको स्कैन कैसे कर सकते है वह में आपको बताऊंगा।

सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर से वह एप्प इनस्टॉल कर लेनी है जिसके अंदर qr Code स्कैन करने का ऑप्शन आता है।

अब आपको एप्प के अंदर इस ऑप्शन को on कर देना है। आपके फ़ोन का Camera on हो जायगा।

अब आपको कैमरा को कोड के ऊपर केंद्रित करना है आपका कैमरा Code को स्कैन करेगा।

जैसे ही scanning पूरी  होगी आपके सामने कोड के अंदर Store जानकारी सामने आ जायगी।

QR Code के फायदे –

1 ) QR Code के अंदर आप Barcode की तुलना में बहुत ज्यादा Information Store कर सकते हो।

2 ) क्यूआर कोड को आप किसी डायरेक्शन से स्कैन कर सकते हो।

3 ) क्यूआर कोड कट जाए , फट जाए या मुड़ जाए तब भी आप इसको आसानी से Scan कर सकते है।

4 ) इसको बनाना और स्कैन करना Barcode की तुलना में काफी आसान है।

5 ) Payment के लेन देन इसकी साहयता से काफी तेजी से हो सकता है।

6 ) इसको Use करना आसान है और इसको आप फ्री में बना सकते है।

7 ) यह मैसेज को शेयर करने में काफी हेल्पफुल होता है।

क्यूआर कोड किसने बनाया था –

दोस्तों , क्यूआर कोड की Discovery जापान की एक कंपनी Denso Wave ने की थी।

यह कंपनी इस कोड का उपयोग कार के parts की Tracking करने के लिए करती थी।

QR Code की विशेषताएं –

1 ) इस कोड को Read करने के लिए आपको स्पेशल barcode Reader की जरूरत नहीं पड़ती है। आप अपने फ़ोन से यह कोड Read कर सकते है।

2 ) यह कोड सदाबहार है इस कोड में आप यूआरएल , Text , नंबर किसी भी चीज़ को स्टोर कर सकते हो।

3 ) Barcode की तुलना में यह Fast है और इसके अंदर आप ज्यादा information को स्टोर कर सकते है।

4 ) कटने , फटने या मुड़ने पर भी यह कोड Readable होते है।

5 ) इस कोड को बनाना और Read करना काफी आसान है।

6) आप इस कोड का उपयोग अनलिमिटेड कर सकते है

क्यूआर कोड के उपयोग –

1 ) क्यूआर कोड का उपयोग किसी भी ब्रांड के Ads चलाने के लिए किया जा सकता है।

2 ) QR कोड में यूआरएल को Encode किया जा सकता है। इसी वजह से यह बिज़नेस कार्ड , बस , मैगज़ीन इत्यादि में आसानी से दिखाई दे जाता है।

3 ) Qr कोड का उपयोग Payments के लेन देन में भी किया जाता है।

4 ) Qr Code का उपयोग वेबसाइट की लॉगिन में किया जाता है जैसे व्हाट्सप्प वेब की लॉगिन में कोड स्कैन करना होता है।

5 ) आप  इसको मदद से बिना नंबर टाइप किये SMS को भी भेज सकते है।

6 ) आप इस कोड का उपयोग अपने Business card में भी कर सकते है।

7 ) इस कोड की मदद से आप अपने बिज़नेस address , Home , फ़ोन नंबर , ईमेल इत्यादि को भी शेयर कर सकते है।

8) Qr Code का Use Unlimited है अर्थार्त आप इसको जितनी बार चाहे उतनी बार use कर सकते है।

9) बार कोड को आप केवल एक तरफ से स्कैन कर सकते है परन्तु क्यूर कोड को आप किसी भी तरफ से स्कैन कर सकते है।

10) QR Code को स्कैन करके आप प्रोडक्ट की जानकारी भी निकाल सकते है।

Whatsapp qr code kya hota hai –

Whatsapp QR Code एक New फीचर है जिसको Whatsapp के द्वारा जोड़ा गया है।

इस Feature के माध्यम से आप किसी भी Contact को qr code के माध्यम से जोड़ सकते हो।

आपको अपने कांटेक्ट का नंबर अपने फ़ोन में save नहीं करना होता है। इस फीचर के माध्यम से कांटेक्ट को ऐड करना काफी आसान हो गया है।

QR Code से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) QR Code किस देश का है ?

Ans – दोस्तों , इस कोड की खोज जापान में हुई थी इसी वजह से इसकी उत्पति जापान में हुई है।

Q2) QR Code की Full Form क्या है ?

Ans – इस कोड की फुल फॉर्म है Quick Response Code.

Q3) QR Code सबसे पहले कहाँ पर उपयोग किया गया था ?

Ans- यह कोड सबसे पहले उपयोग मोटर वाहन उद्योग में किया गया था।

Q4) मैं फ्री में पीडीएफ के लिए क्यूआर कोड कैसे बनाऊं?

Ans – दोस्तों , इंटरनेट के ऊपर आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाती है जिसके माध्यम से आप Qr कोड को बना सकते है।

Q5) फ्री में क्यूआर कोड कैसे बनाएं?

Ans – आप ऊपर बताए गए तरीको को फॉलो करके कुछ ही सेकण्ड्स में QR Code को बना सकते है।

Q6) गूगल पे क्यूआर कोड कैसे बनाएं?

Ans – अगर आपका गूगल पे पर खाता है तो आप प्रोफाइल पर जाकर अपने QR Code को एक्सेस कर सकते है।

QR Code Kaise Banaye In Hindi से आपने क्या सीखा –

दोस्तों , आज के समय में सभी वस्तु में Changes हो रहे है। आपको इन सभी को समझना और अपनाना चाहिए।

जैसे QR Code का जन्म Car के parts की ट्रैकिंग के लिए हुआ था परन्तु लोगो ने इसका potential समझा और इसको सभी चीज़ो के अंदर use किए जाने लगा है।

यह कोड अन्य कोड की तुलना में काफी तेज है और इसको Storage भी ज्यादा है इसी वजह से लोगो के बीच में यह ज्यादा पॉपुलर हो रहा है।

इस पोस्ट QR Code Kaise Banaye In Hindi से आप यह कोड बनाना सीख जायँगे ।

Leave a Reply