नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपको Free Fire Walo Ko Kabu Kaise Kare के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है।
दोस्तों , जब से इंटरनेट सस्ते हुए तब से लोगो के बीच में इंटरनेट को खपत करने की झमता बढ़ गयी है।
लोग दिन के 2,3 GB डाटा तो वीडियो देखते देखते खर्च देते है।
जब से इंटरनेट का विकास जोरो से हुआ है तब से ऑनलाइन गेमिंग का भी विकास हुआ है।
लोग की रूचि ऑनलाइन गेमिंग पर बढ़ी है। लोग ज्यादातर फ्री फायर और pubg जैसे गेम्स में ज्यादा रूचि रखते है।
अगर इन Games को लिमिट में खेला जाए तो यह आपको मज़ा और Entertainment दोनों प्रदान करते है।
परन्तु अगर आप इनको लिमिट के बहार खेलते है तो आपको इनकी Addiction हो सकती है।
जो आपके काम की प्रोडक्टिविटी को घटा सकती है। आपकी पढाई लिखाई पर प्रभाव डालती है।
ऑनलाइन गेम्स खेलने से आपकी आँखें जल्दी खराब होती है और यह आपको मेंटली पर दिक्कत देती है।
जिन लोगो को फ्री फायर खेलने की एडिक्शन हो जाती है उन लोगो को काबू करना थोड़ा मुस्किल माना जाता है।
आजकी पोस्ट में हम आपके साथ कुछ तरिके शेयर करने वाले है जिससे आप फ्री फायर वालो को काबू कर सकते है।
फ्री फायर वालो को काबू कैसे करे –
दोस्तों , आज में आपके साथ कुछ तरिके शेयर करने वाला हूँ जिसको फॉलो करके आप फ्री फायर वालो को काबू कर सकते है।
Also Read –
- Jio Pages Browser Kya hai isko kaise use kare
- WazirX क्या है और WazirX में Account कैसे बनाएं
- Android Phone में Chrome Extension कैसे Use करे
- Whatsapp Khud ko unblock kaise kare
1) फ्री फायर वालो को दूसरे खेल खेलने को दे –
दोस्तों , अगर आप फ्री फायर वालो को काबू में करना चाहते है तो उनको फ्री फायर खेलने नहीं दे।
फ्री फायर की अपेक्षा उनको आप किसी अन्य गेम खेलने के लिए कहे। इससे उनका मन गेम में नहीं लगेगा।
इससे वह मोबाइल से दूर होने लगेंगे और उनका मन दैनिक कार्यो में लगने लगेगा और आप उनको आसानी से काबू कर पायंगे।
2) Free Fire Walo Ko पार्टी के लिए Invite करे –
दोस्तों , अगर आप फ्री फायर वालो को काबू में करना चाहते है तो आप उनको फ़ोन करके पार्टी के लिए आमंत्रित कर सकते है।
जैसे ही बंदा पार्टी के लिए आएगा आप उसको पार्टी के अंदर busy कर ले इससे वह फ्री फायर नहीं खेल पाएगा।
साथ में आप उसको अच्छे खिला पिला के भेजे ताकि वह घर जाकर सो जाए और फ्री फायर नहीं खेले।
इससे भी आप उसको काबू में कर पायंगे।
3) Free Fire Walo Ke फोन का डाटा खत्म कर दें –
दोस्तों , अगर आप फ्री फायर वालो को काबू में रखना चाहते है तो अगली बेस्ट ट्रिक यह है की आप उनके नेट का बैलेंस खत्म कर दे।
आप उनसे हॉटस्पॉट ऑन करवा ले और गाने या यूट्यूब को फुल चलाए ताकि उसका डाटा खत्म हो जाये।
जैसे ही उसका डाटा खत्म होगा तो वह फ्री फायर नहीं खेल पाएगा और आप उसको काबू कर पायंगे।
4) Mobile का Charger छुपा कर रख दे –
दोस्तों , अगली बेस्ट ट्रिक है की आप उनके मोबाइल का चार्जर छुपा के रख दे।
इससे जब वह गेम खेलेंगे तब उनकी बैटरी खत्म हो जायगी।
और वह आपने फ़ोन को चार्ज नहीं कर पायंगे और उनका फ़ोन बंद हो जायगा।
जिससे वह फ्री फायर नहीं खेल पायंगे।
इस तरिके से भी आप फ्री फायर खेलने वालो को काबू में कर सकते है।
5) उन्हें उनके भविष्य का एहसास दिलवाए –
दोस्तों , आपके घर में जो भी व्यक्ति फ्री फायर खेलता है और उसको इस गेम की तलब लग चुकी है।
आपको उसके साथ seriously बात करनी चाहिए और उनको उनके भविष्य के बारे में आगाह करना चाहिए।
उनको समझाना चाहिए ज्यादा खेलना उनके और उनके भविष्य के लिए कितना हानिकारक है।
6) फ्री फायर वालो को बहार घुमाने ले जाये –
दोस्तों , अगर आपका दोस्त या कोई भी व्यक्ति ज्यादा फ्री फायर खेलता है और आप उसको काबू में करना चाहते है।
तो आप उसको भेला फुसला के बहार घूमने के लिए ले जाए ताकि उसका मन बहार के वातावरण को देखकर अलग हो जाए।
अगर आप उसको रोजाना बहार घुमाने ले जायँगे तो उसकी फ्री फायर की लत कम हो जायगी।
और धीरे धीरे आप उसको काबू कर पायंगे।
7) Outdoor Games खेले –
दोस्तों , आजकल बच्चे मोबाइल पर ज्यादा गेम्स खेलते है। बहार के गेम्स का रुझान बहुत ही कम हो गया है।
अगर आप फ्री फायर वालो को काबू करना चाहते है तो उनका ध्यान Outdoor Games पर लेकर आए।
अगर एक बार वह आउटडोर गेम्स खेलने लग जायँगे उसके बाद उनका फ्री फायर पर से ध्यान हट जायगा और आप उनको काबू कर सकते है।
8) उन्हें घरेलु कार्य में ज्यादा बिजी रखे –
दोस्तों , फ्री फायर वालो को आप घर के काम में ज्यादा बिजी रखे इससे यह होगा की उनको फ्री फायर खेलने का समय लग ही नहीं पाएगा।
इससे वह धीरे धीरे फ्री फायर को छोड़ देंगे और आप फ्री फायर वालो को काबू कर पायंगे।
9) फ्री फायर वालो को बाइक चलाने दे –
जो व्यक्ति फ्री फायर खेलना पसंद करता है उसको बाइक चलाने का बड़ा शोक होता है।
इसलिए आपको उनको बाइक चलाने देना चाहिए ताकि वह फ्री फायर नहीं खेले और आउटडोर में बाइक के आनंद उठा सके।
Free Fire काबू से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) फ्री फायर क्यों नहीं खेलना चाहिए?
Ans – फ्री फायर ज्यादा खेलना से आपको उसकी लत लग सकती है जो आपकी मानसिक बीमारी को जन्म दे सकता है।
Q2) जाट को काबू कैसे करे ?
Ans – आप उनको सम्मान देकर और प्यार मोहबत से काबू में कर सकते है।
Q3) यादव को काबू कैसे करे ?
Ans – दोस्तों , आप उनसे दोस्ती करके और उनका सम्मान करके उनको काबू में ला सकते है।
Final Words on Free Fire Walo Ko Kabu Kaise Kare –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Free Fire Walo Ko Kabu Kaise Kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ कुछ बेस्ट मेथड शेयर किए है जिसके माध्यम से आप फ्री फायर वालो को काबू कर सकते है।
आप इन तरीको से अन्य लोगो को भी काबू कर सकते है केवल आपके Intention की बात है की आप कैसे Approach कर रहे है।
आशा है की आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और शानदार सीखने को मिला होगा।
अगर आपको कुछ सीखने को मिला है तो Comment Box में जरूर टाइप करे।