YouTube Ki History Kaise Delete Kare 

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको youtube ki history kaise delete kare के बारे में जानकारी देते है।

दोस्तों , यूट्यूब आज के समय का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है।

एक एवरेज यूट्यूब को चलाना वाला व्यक्ति कम से कम प्रतिदिन के 2 से 4 घंटे यूट्यूब पर व्यतीत करता है।

यूट्यूब पर आपको सभी प्रकार के कंटेंट मिल जाते है जैसे Educational , Comedy , करियर इत्यादि।

आप सभी प्रकार की वीडियो को यूट्यूब पर देख सकते है।

परन्तु कभी कभी किसी पर्सनल कारण की वजह से हमे अपनी यूट्यूब की हिस्ट्री की डिलीट करना होता है।

कारण कुछ भी हो सकता है परन्तु हमारा मुख्य लक्ष्य होता है हमे अपनी देखी गयी वीडियो की हिस्ट्री को डिलीट करना है।

ज्यादातर लोगो को इस टॉपिक के बारे में जानकारी है परन्तु बहुत सारे भाईओ को इस टॉपिक के ऊपर कुछ खास पता नहीं है।

इसलिए इस पोस्ट में , हम आपको डिटेल में जानकारी देने वाले है।

की आप कैसे अपने मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर के अंदर अपने यूट्यूब की हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है।

इसलिए अगर आपको इस Subject के बारे में डिटेल में जानना है तो इस पोस्ट को ध्यान लास्ट तक पढ़ना है।

वीडियो हिस्ट्री क्या है –

दोस्तों , यूट्यूब के अंदर वीडियो हिस्ट्री का अर्थ है आपके द्वारा यूट्यूब पर देखि गयी वीडियो की लिस्ट।

जब आप यूट्यूब के ऊपर वीडियो को देखते है तब आपके द्वारा देखी गयी वीडियो History Tab के अंदर सेव हो जाती है।

वीडियो हिस्ट्री रहने का सबसे बड़ा फायदा यह है की जब आप किसी महत्वपूर्ण वीडियो को देखते है।

कुछ दिनों बाद अगर आपको उस वीडियो को दुबारा देखना है परन्तु आपको उस वीडियो और चैनल का नाम याद नहीं है।

तब आप अपनी हिस्ट्री के माध्यम से उस Video को Find करके दुबारा देख सकते है।

Also Read –

यूट्यूब वीडियो की Watch History कैसे डिलीट करे –

दोस्तों , अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन पर हिस्ट्री डिलीट करना चाहते है तो आपके नीचे दिए Steps को फॉलो करना है।

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में यूट्यूब को ओपन करके लॉगिन कर लेना है।

2 ) होमपेज में आपको बॉटम में Library का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

3 ) अब आपको टॉप में हिस्ट्री का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ पर आपको View All का ऑप्शन मिलेगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

4 ) अब आपके सामने हिस्ट्री का पेज आ जायगा। यहाँ पर आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

5 ) अब आपके सामने एक नए पेज पॉप होगा , New Page में आपको History Control लिखा दिखाई देगा।

6 ) आपको History Control पर क्लिक करके History And Privacy के पेज को ओपन कर लेना है।

अब आपको यहाँ पर 2 ऑप्शन मिलेंगे पहला ऑप्शन Clear Watch History और दूसरा ऑप्शन Clear Search History का।

आप अपनी Requirement के अनुसार किसी भी हिस्ट्री के ऊपर क्लिक करके उसको डिलीट कर सकते है।

कंप्यूटर में यूट्यूब हिस्ट्री डिलीट कैसे करे –

दोस्तों , कंप्यूटर में हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है।

क्रोम के अंदर आपको यूट्यूब को ओपन करके लॉगिन कर लेना है।

यूट्यूब के होमपेज में आपको लेफ्ट हैंड साइड हिस्ट्री का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको हिस्ट्री के ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने यूट्यूब की सारि वॉच हिस्ट्री आ जायगी।

अब आपको Right Hand Side में Clear All Watch History का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको Clear All Watch History के ऊपर क्लिक करना है और अपने यूट्यूब की सारी हिस्ट्री को डिलीट कर देना है।

क्या यूट्यूब की वॉच हिस्ट्री को डिलीट करना जरुरी है –

दोस्तों , यह आपकी जरूरत पर depend करती है अगर आप आपने द्वारा देखी गयी वीडियो की हिस्ट्री को नहीं रखना चाहते

हो तो आप अपनी वीडियो हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है।

कहने का मतलब यह है की आप अपनी इस्तिथि और Requirement के अनुसार चुनाव करे की आपको History रखनी है या  डिलीट करनी है।

यूट्यूब हिस्ट्री से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1 ) सर्च हिस्ट्री को डिलीट कैसे करें?

Ans – आप यूट्यूब हिस्ट्री में जाकर सर्च हिस्ट्री और वॉच हिस्ट्री दोनों को डिलीट कर सकते है।

Q 2) क्या डिलीट की गई यूट्यूब हिस्ट्री रिकवर की जा सकती है?

Ans – नहीं , आप डिलीट की गयी यूट्यूब हिस्ट्री को दुबारा रिकवर नहीं कर सकते है।

Q 3 ) देखे गए वीडियो कैसे हटाए?

Ans – आप हिस्ट्री टैब में जाकर देखे गए वीडियो की Watch History को हटा सकते है।

Q4) क्या हम क्रोम की हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है ?

Ans – जी हां , आप सेटिंग्स में जाकर अपनी क्रोम की हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है।

Q5) क्या यूट्यूब आपका सर्च हिस्ट्री रखता है?

Ans – जी हां , यूट्यूब आपकी सर्च हिस्ट्री रखता है जिसको आप हिस्ट्री वाले ऑप्शन में देख सकते है।

Q6) यूट्यूब की हिस्ट्री कैसे देखे?

Ans – आपको यूट्यूब प्रोफाइल पेज पर हिस्ट्री का ऑप्शन दिखाई देगा उसके माध्यम से हिस्ट्री देख सकते है।

Final Words on YouTube Ki History Kaise Delete Kare –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट YouTube Ki History Kaise Delete Kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपके साथ बहुत सारे तरिके शेयर किए है।

जिसके माध्यम से आप यूट्यूब वीडियो की हिस्ट्री को कुछ स्टेप्स में डिलीट कर सकते है।

अगर आप यह स्टेप्स फॉलो करते है तो आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के माध्यम से हिस्ट्री को डिलीट कर पायंगे।

निकट भविष्य में भी हम आपके साथ और भी बढ़िया तरिके शेयर करेंगे जिससे आप अपनी हिस्ट्री को डिलीट कर पायंगे।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply