Instagram Par Data Save Kaise Kare 

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे नई पोस्ट के अंदर स्वागत है आज हम आपको instagram par data save kaise kare के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

दोस्तों , आज के समय में एक बार आप जब मोबाइल फ़ोन उठाते है तो उसके बाद आप अपना मोबाइल फ़ोन तभी रखते है जब आपका मोबाइल डाटा खत्म हो जाता है।

ज्यादातर हमारा समय यूट्यूब , फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ही व्यतीत होता है।

यूट्यूब पर आप Videos पर ज्यादा समय व्यतीत करते है।

उसी प्रकार से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आपका ज्यादातर समय पोस्ट और reels को देखने पर जाता होगा।

इंस्टाग्राम पर एक बार हम जब रील देखने लग जाते है उसके बाद हम लगातार रील देखते ही चले जाते है।

उसके कुछ समय बाद हमे पता चलता है की हमारे मोबाइल का सारा डाटा रील्स देखने में खर्च हो गया है।

इंस्टाग्राम को भी इसी बात का पता है इसलिए उन्होंने अपनी सेटिंग्स में एक ऐसे फीचर को Add किया हुआ है।

जिसके माध्यम से आप अपने डाटा को सेव कर सकते है। आज की पोस्ट में हम इसी फीचर को Explore करने वाले है।

में आपको कम्पलीट गाइड देने वाला हूँ की आप कैसे इस फीचर को इंस्टाग्राम में ऑन करके अपने फ़ोन के डाटा को Save कर सकते है।

इंस्टाग्राम पर डाटा कैसे खत्म होता है –

दोस्तों , आपके दिमाग में एक Question हमेशा आता होगा की हम जब भी इंस्टाग्राम को चलाते है तो हमारे मोबाइल का डाटा बहुत तेजी से ख़त्म होता है।

कभी आपने इस Question के उत्तर को प्राप्त करने की कोशिश है।

दोस्तों , अगर इस सवाल का उत्तर में आपको दू तो इसका सीधा सा answer है Reels या Video

क्योकि जब भी आप अपने इंस्टाग्राम के ऊपर रील्स या वीडियो को Play करते है

और उसकी Quality Hd होती है तो आपके फ़ोन का डाटा ज्यादा खर्च होता है।

इसी वजह से आपके फ़ोन का डाटा तेजी से खत्म हो जाता है।

Also Read –

इंस्टाग्राम में डाटा कैसे बचाए –

दोस्तों , अब में आपको Step By Step Guide देने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल का डाटा सेव कर सकते है।

1 ) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में इंस्टाग्राम एप्प के अंदर लॉगिन करना है।

2 ) होमपेज में आपको बॉटम के अंदर प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

3 ) प्रोफाइल पेज में आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।

4 ) अब आपके सामने एक new पेज पॉप उप हो जायगा, यहाँ पर आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा आपको सेटिंग्स को ओपन कर लेना है।

5 ) Settings में आपको अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

6 ) Account के पेज में आपको Cellular Data Use का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

7 ) अब आपके सामने Data Saver का ऑप्शन आएगा , आपको इसको ऑन कर देना है।

जैसे ही आप इसको ऑन करेंगे आपका डाटा सवेर ऑन हो जायगा और आपका डाटा इंस्टाग्राम पर कम खर्च होगा।

क्या हम डेस्कटॉप में इंस्टाग्राम डाटा सवेर को उपयोग कर सकते है –

नहीं , इंस्टाग्राम ने यह फीचर अभी Android Device के लिए निकाला है आप इसको pc या कंप्यूटर में use नहीं कर सकते है।

निकट भविष्य में शायद इंस्टाग्राम यह फीचर कंप्यूटर के लिए भी निकाल दे।

तब आप इसको लैपटॉप या कंप्यूटर में भी use कर सकते है।

इंस्टाग्राम पर डाटा Save करने का दूसरा तरीका –

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में सेटिंग्स को ओपन करना है।

2 ) सेटिंग्स के अंदर आपको Apps का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसको ओपन करना है।

3 ) Apps के अंदर आपको Manage App का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

4 ) अब आपके सामने आपकी फ़ोन की सभी Apps आ जायगी।

यहा पर आपको इंस्टाग्राम को Find करके क्लिक करना है।

5 ) अब आपके सामने App info का पेज आएगा। यहाँ पर आपको बैटरी सवेर का ऑप्शन दिखाई देगा।

6 ) आपको बैटरी सवेर पर क्लिक करके उसको ऑन कर देना है।

इस प्रकार से आप अपनी इंस्टाग्राम पर खर्च हो रहे एक्स्ट्रा डाटा को सेव कर पायंगे।

इंस्टाग्राम डाटा से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल और जवाब –

Q1) इंस्टाग्राम पर डाटा सवेर ऑन करने से क्या होता है ?

Ans – दोस्तों , इंस्टाग्राम पर डाटा सवेर ऑन करने से आपकी वीडियो और पोस्ट की quality low हो जाती है जिससे आपका एक्स्ट्रा डाटा खर्च नहीं होता है।

Q2) क्या हमे इंस्टाग्राम पर डाटा सवेर को ऑन करना चाहिए ?

Ans – दोस्तों , यह आप पर depend करता है अगर आपके पास enough डाटा है तो आप इस फीचर को यूज़ नहीं कर सकते है।

Q3) इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाए ?

Ans – दोस्तों , आप high Quality की पोस्ट और रील्स को अपलोड करके अपने इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स को बूस्ट कर सकते है।

Q4) इंस्टाग्राम का किंग कौन है?

Ans – डैन बिलजेरियन को इंस्टाग्राम का किंग कहाँ जाता है क्योकि वह अपनी फोटो से सभी को आश्चर्यचकित कर देते है।

Q5) क्या Thread App इंस्टाग्राम की है ?

Ans – जी हां , इंस्टाग्राम की Parent कंपनी मेटा ने Thread को लांच किया है।

Q6) डाटा सेवर ऑन करने से क्या फायदा होता है?

Ans – data saver on करने से आपका व्यर्थ होने वाला data बच जाता है।

Final words on Instagram Par Data Save Kaise Kare –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Instagram Par Data Save Kaise Kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपको टॉप तरिके बताए है जिसके माध्यम से आप अपने इंस्टाग्राम पर खर्च हो रहे एक्स्ट्रा डाटा को बचा सकते है।

आप इससे बचे हुए डाटा को किसी अन्य महत्वपूर्ण कार्य में use कर सकते है।

आप ऊपर बताए गए तरिके नंबर 2 से अपने यूट्यूब , फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया एप्प का डाटा भी बचा सकते है।

आशा है आपको आजकी पोस्ट बहुत जयादा ज्ञानवर्धक और अच्छी लगी होगी।

Leave a Reply