नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है आज हम सीखेंगे Blog Post me keyword placement kaise kare.
दोस्तों , आप चाहे new Blogger है या Experienced Blogger है आपको keyword के बारे में अच्छे से knowledge होनी चाहिए।
क्योकि अगर आपको keyword क्या है और इसको Blog में कैसे place करते है नहीं आएगा तो आप Google के search Result में नहीं दिखाई देंगे।
Probably आप बहुत सारा organic Traffic भी खो सकते है क्योकि आपकी वेबसाइट सर्च रिजल्ट में आएगी ही नहीं तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक कहाँ से आएगा।
कीवर्ड रिसर्च और उसकी प्लेसमेंट सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का सबसे महत्वपूर्ण भाग है।
बिना इसके आप SEO नहीं कर सकते है।
इसलिए आपको कीवर्ड रिसर्च के साथ साथ कीवर्ड प्लेसमेंट की जानकरी भी होनी चाहिए।
last Article में मैंने आपको detail में explain किया था , हिंदी ब्लॉग के लिए keyword Research कैसे करते है।
आज के आर्टिकल में हम research किये गए कीवर्ड को कैसे अपनी post में Optimise करते है वह सीखेंगे।
Blog Post me Keyword Placement Kyu jarori hai-
दोस्तों,सबसे पहले में आपको समझता हूँ ,कीवर्ड प्लेसमेंट होता क्या है।
Blog Post में हम किस किस place पर कीवर्ड लगाए ताकि Google Bot को यह पता चल जाये की Actually में यह post किस विषय के ऊपर है , इसको हम
keywords placement या keyword Prominence कहते है।
दोस्तों , अब यह question आपके दिमाग में जरूर आया होगा की हमे placement करने की जरूरत क्यों पड़ती है।
इसको में एक छोटे से example से समझाने की कोशिश करता हूँ।
suppose करो friends, आपने एक blog post ready की है।
health benefit of Yoga परन्तु अपने इस post के लिए किसी भी प्रकार की keyword research नहीं की।
अगर आप रिसर्च नहीं करोगे तो आप कीवर्ड optimise भी नहीं कर सकते।
अब गूगल bot आपके article को read करने आता है परन्तु keywords नहीं होने की वजह से वह आपके article को समझ नहीं पाता की इसको कहां पर rank करवाए।
अब बोट के पास यही choice बचती है की उसको जो समझ आया है उसके according ही वह आपकी post को Rank करवाए।
इसलिए दोस्तों , अगर आप अच्छे से कीवर्ड्स रिसर्च नहीं करते है व अच्छे से optimise नहीं करते है तो आपकी वेबसाइट को सर्च रिजल्ट में आने में परेशानी हो सकती है।
Targeted keyword aur Lsi Keyword kya hote hai-
दोस्तों, यह new Blogger के लिए बहुत ही अच्छा सवाल है।
क्योकि ज्यादातर लोग यही सोचते है की हम केवल एक keyword research कर ले व उसको 10 ,12 बार blog post में repeat कर दे तो हमारी post google पर रैंक करने लगेगी।
परन्तु reality में ऐसा नहीं होता है। अगर आप एक words को काफी बार repeat कर देते है तो google उसको spam समझता है और आपकी website google पर show भी नहीं होती है।
इसलिए आपको Targeted keyword और LSI keyword के बारे में पता होना चाहिए।
Targeted keywords जिसको हम primary keyword भी कहते है वह आपका मुख्य शब्द होता है।
जिसके ऊपर आपकी पूरी पोस्ट optimise होती है।
Lsi words वह होते है जो सूचक शब्द को help provide करते है या इनको हम primary word का synonyms भी कह सकते है।
गूगल प्राइमरी वर्ड के साथ साथ lsi शब्द भी ब्लॉग पोस्ट में खोजता है।
अगर आपकी website में दोनों type keyword होँगे तो आपकी website आसानी से top results में आ जायगी।
Also, Read-
- Pinterest par pins kaise banaye
- Google Keyword Planner se Keyword Research kaise kare
- Whatsapp Mute kaise kare
- Telegram Chat Delete kaise kare
Keyword placement kaise kare-
चलिए दोस्तों, अब हम post में keyword Placement कैसे करते है सीखते है।
1 ) Blog Post Title –
सबसे पहला स्थान जहाँ पर आपको कीवर्ड optimise करना है वह है आपकी blog post का title जिसको हम H1 Heading भी कहते है।
आपको अपनी पोस्ट टाइटल के बिलकुल शुरुवात में अपना main keyword place करना है।
में आपको detail में इसका reason समझता हूँ हम ऐसा क्यों करते है।
Google जब आपकी post को read करने आता है तो सबसे पहले वह आपकी H1 Heading ही read करता है।
अगर आप heading में ही उसको समझा देंगे की यह पोस्ट किस चीज़ से related है तो उसको आपकी post rank करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है ।
2 ) Permalink –
दूसरा मुख्य place है आपका permalink जिसको हम blog url भी कहते है।
यहाँ पर भी आपका primary keyword आना चाहिए।
यहाँ पर आपको इसलिए optimise करना चाहिए क्योकि दोस्तों , आपने अगर observe किया है तो आपने पाया होगा की गूगल के सर्च रिजल्ट में Main Title, Meta Description और permalink ही दिखाई देते है।
इस चीज़ से हमे यह पता चलता है की permalink में अगर हमारा keyword होगा तो वह हमे सर्च रिजल्ट में आने में मदद करता है।
3) Search Description –
दोस्तों, मैंने आपको अभी ऊपर बताया था की Meta description, Title और url यह तीनो गूगल सर्च रिजल्ट में दिखाई देते है।
इसलिए इन तीनो जगह पर आपके primary keyword होने बहुत ज्यादा जरूरी है।
इसलिए दोस्तों आपको search description में अपना main keywords optimise करना चाहिए ताकि google को आपकी पोस्ट understand करने में help हो सके।
4) First and Last Paragraph-
यह बहुत ही ज्यादा important है क्योकि google पहले 100 words में primary keyword को find करता है।
इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए की आप naturally पहले 100 शब्दो में अपना मुख्य शब्द को write करे।
इसके बाद जो दूसरी मुख्य जगह है जहाँ पर आपका targeted keyword होना वह है last paragraph .
क्योकि गूगल पहले और last paragraph से ही अंदाज़ा लगाता है की उसको यह पोस्ट किस कीवर्ड पर रैंक करनी चाहिए।
5) H2 और H3 Headings –
दोस्तों, आपको H2 और H3 Headings में Lsi keywords use करने चाहिए।
क्योकि गूगल main कीवर्ड के साथ साथ आपकी post में Lsi words भी खोजता है।
अगर आपकी पोस्ट में प्रयाप्त Lsi है तो Google आपकी पोस्ट को आसानी से रैंक करवा देता है।
आपको headings के अल्वा Lsi keywords को अपने paragraph में भी उपयोग करना चाहिए।
6) Images, Alt Text or Title Text me-
दोस्तों ,आखिर में आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट की image के permalink में भी keyword optimise करना चाहिए।
इसके अल्वा आपको अपनी इमेज के Alt Text और Title Text में भी कीवर्ड optimise करना चाहिए।
क्योकि Image का भी अगर हम seo करते है तो यह भी google को positive signal देता है।
जिससे आपकी पोस्ट आसानी से गूगल में आ जाती है।
7) पैराग्राफ में कीवर्ड्स का उपयोग करे –
दोस्त , आप अपनी पोस्ट के पैराग्राफ में भी Keywords का उपयोग करे परन्तु इस बात पर फोकस करे की आप अपने पैराग्राफ में Main कीवर्ड का उपयोग नहीं करके Lsi कीवर्ड को ऑप्टिमाइज़ करे।
इससे आपकी पोस्ट का गूगल में रैंक करने का चान्सेस काफी ज्यादा हो जाता है।
Blog Post me Targeted Keyword kitni bar hona chahiye-
दोस्तों , क्या आपको पता है अगर आप एक कीवर्ड को ब्लॉग पोस्ट में बार बार रिपीट करते है तो google आपको penalty दे सकता है।
अगर आप एक ही शब्द को बार बार अपनी पोस्ट में repeat करते है तो google आपकी पोस्ट को spammy समझ लेता है
और आपकी पोस्ट को सर्च रिजल्ट में जगह भी नहीं देता है।
दोस्तों , बहुत सारे source के different opinion है।
परन्तु यहाँ पर में अपना opinion रहूँगा।
मेरे हिसाब से आपको 0.5% तक ही keyword density रखनी चाहिए।
इसका मतलब है अगर आप 1000 word का article लिखते है तो आपको 5 बार ही कीवर्ड repeat करना चाहिए।
Keyword Placement के क्या फायदे है।-
दोस्तों, keyword Placement करने से Google को आपके कंटेंट की जानकारी हो जाती है।
इसका मतलब है गूगल को यह समझ में आ जाता है की आपकी वेबसाइट किस कीवर्ड या query पर optimise है।
इससे आपकी वेबसाइट की Ranking और Google पर ऑप्टिमाइजेशन बढ़ जाता है।
जिससे आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ने लगती है।
LSI Keywords का उपयोग जरूर करे –
दोस्तों , अब में आपको एक Tip देना चाहता हूँ जो आपके Post को सर्च Engine में अच्छे से Optimise करने में मदद करता है।
आपको अपनी पोस्ट में Main Keyword के साथ LSI कीवर्ड्स का उपयोग भी करना है।
lsi Keyword आपके Main Keyword के synonyms होते है।
अगर आप Targeted Keyword और Synonyms का अच्छा सा तालमेल बना लेते है तो आपकी पोस्ट Synonyms Keywords पर भी Optimise हो जाती है।
अब आपकी पोस्ट Multiple Keywords पर गूगल पर रैंक करने लग जायगी और आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने लग जायगा।
Blog Post में Long Tail Keyword को Target करे या Short Tail Keyword –
दोस्तों , आपका ब्लॉग कितना पुराना और उसकी Google में कितनी Authority है उसके अनुसार आपको Keyword का चुनाव करना चाहिए।
अगर आपका ब्लॉग New है तो लॉन्ग टेल कीवर्ड को Target करे अगर आपका ब्लॉग पुराना है तो शार्ट टेल को टारगेट करे।
Keyword Placement से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Where do you put keywords in a blog post?
Ans- दोस्तों , आपको First Paragraph , Last Paragraph और paragraph के मध्य में अपने कीवर्ड place करने चाहिए।
Q2) How many keywords should you target in a blog post?
Ans- Deep Research और Expert Opinion के अनुसार आपके ब्लॉग में 1 से 2 long Tail Keyword अच्छा माना जाता है।
Q3 ) What is the ideal keyword density?
Ans – एक Ideal ब्लॉग पोस्ट के लिए 1 से 2 % तक की कीवर्ड Density अच्छी होती है।
Q4) कीवर्ड रिसर्च कैसे करते हैं?
Ans – दोस्तों , आप कीवर्ड रिसर्च टूल के माध्यम से ब्लॉग के कीवर्ड को फाइंड कर सकते हो।
Q5) किसी आर्टिकल में कीवर्ड कितनी बार आना चाहिए?
Ans – एक 1000 शब्द के आर्टिकल में कम से कम 2 से 3 बार कीवर्ड को उपयोग करना चाहिए।
Q6) मैं ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड कैसे जोड़ूं?
Ans – आप ऊपर बताए गए मेथड को फॉलो करके ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड जोड़ सकते है।
Final word on Blog Post me keyword placement kaise kare-
दोस्तों , आज के आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको कीवर्ड placement क्या है समझाने की कोशिश की है।
आपको कीवर्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए क्योकि seo का सबसे पहला स्टेप keyword research और placement ही है।
अगर आपको यह करना नहीं आएगा तो आपको ब्लॉग्गिंग करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
आशा है आज का विषय Blog Post me keyword placement kaise kare पसंद आया होगा।
Also,Read –
Thanks Bhai