नमस्कार दोस्तों , आज हम आपको व्हाट्सएप म्यूट कैसे करें के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , क्या आप Whatsapp के ऊपर आने वाले unwanted messages से परेशान है।
अपने कुछ ऐसे Groups ज्वाइन कर रखे है जिसको आप Leave नहीं कर सकते है। परन्तु उन Groups के ऊपर आने वाले कुछ मैसेज से आपको परेशानी होती है।
या जब आप Job के ऊपर होते है और आपको Important Meeting Attend करनी होती है।
तब आपके पास आपके friends के मैसेज आने लगते है या ग्रुप में मैसेज आने लगते है जिससे आपको Meeting Attend करने में दिक्कत होती है।
दोस्तों , इसी प्रकार से गलत समय पर मैसेज और कॉल्स आने से आपको बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
परन्तु दोस्तों , क्या आपको पता है Whatsapp के ऊपर आपको एक Feature मिलता है जिसके माध्यम से आप अपनी Chat और Whatsapp Group Chat कुछ समय या फिर हमेशा के लिए Mute कर सकते है।
आपको कुछ Steps को Follow करना है और आपकी Chat म्यूट हो जायगी।
में आपको Step by Step Guide दूँगा जिसको फॉलो करके आप Whatsapp Chat , Group Chat और Status को म्यूट और Unmute कर सकते है।
चलिए अब ज्यादा समय waste नहीं करते है और आज की पोस्ट शुरू करते है।
Whatsapp Chat को Mute कैसे करे –
दोस्तों , आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके Whatsapp Chat को Mute कर सकते है।
1 ) सबसे पहले आपको Whatsapp App में लॉगिन कर लेना है।
2 ) Homepage में आपको नीचे Chat का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
3 ) अब आपके सामने आपके All Contact की लिस्ट आ जायगी, आपको यहाँ पर वह कांटेक्ट सेलेक्ट करना है जिसको आप म्यूट करना चाहते है।
4 ) कांटेक्ट होमपेज में आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
5 ) आपके सामने New Page ओपन होगा यहाँ पर आपको Mute Notification लिखा दिखाई देगा।
6 ) आपको म्यूट नोटिफिकेशन के ऊपर क्लिक करना है।
7 ) अब आपके सामने New Page आएगा यहाँ पर आपको Mute Notification For 8 hour , 1 Week और Always दिखाई देगा।
8 ) आपको अपनी Priority के अनुसार एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है और ok पर क्लिक करना है।
Chat Automatically तय समय के अनुसार म्यूट हो जायगी।
Also Read –
- Mobile se Youtube Channel Kaise banaye
- Instagram Par Photo wale Videos Kaise banaye
- Youtube Shorts Channel Ideas Hindi
- Youtube Views kaise badhaye
- Youtube Hashtags Not Showing Problem Solve
- Instagram data kaise save kare
- youtube par tag kaise lagaye
- sabse jyada views wala channel
Whatsapp Chat Unmute कैसे करे –
chat को unmute करने के लिए सबसे पहले आपको whatsapp में वह Contact select करना है जिसको आपने म्यूट किया है।
अब आपको उस कांटेक्ट के ऊपर क्लिक करके Chat Box में चले जाना है।
टॉप में आपको 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपको यहाँ पर unmute Notification लिखा दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
आपकी Chat unmute हो जायगी।
व्हाट्सप्प ग्रुप म्यूट कैसे करे –
1 ) सबसे पहले आपको अपने Whatsapp Group को सेलेक्ट करके ओपन करना है।
2 ) ग्रुप चैट बॉक्स में आपको ऊपर 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
3 ) अब आपके सामने एक New Page ओपन होगा। यहाँ पर आपको म्यूट नोटिफिकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा।
4 ) आपको mute Notification के ऊपर क्लिक करना है। अब आपके सामने म्यूट कितनी समय के लिए करना है इसका ऑप्शन आएगा।
5 ) आपको अपनी सहूलियत के अनुसार Time Period Select करना है और ok पर क्लिक करना है।
6 ) आपका ग्रुप तय समय के अनुसार म्यूट हो जायगा।
ग्रुप को Unmute कैसे करे –
दोस्तों , ग्रुप को unmute करने के लिए आपको सबसे पहले Group को Open करना है।
अब आपको 3 Dot के ऊपर क्लिक करना है। अब आपके सामने Unmute Notification का ऑप्शन आएगा।
आपको unmute के ऊपर क्लिक करना है। आपका ग्रुप Unmute हो जायगा।
Whatsapp Web में ग्रुप को म्यूट कैसे करे –
1 ) सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Whatsapp web में लॉगिन कर लेना है।
2 ) व्हाट्सप्प वेब के होमपेज में आपको आपके सारे Contacts और Groups दिखाई देंगे।
3 ) अब आपको वह ग्रुप Choose करना है जिसको आप Mute करना चाहते है।
4 ) ग्रुप के चैट बॉक्स में आपको साइड में 3 Dot का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
5 ) अब आपके सामने Mute Notification का ऑप्शन दिखाई देने लग जायगा।
6 ) आपको इसके ऊपर क्लिक करके अपनी Priority के अनुसार समय Choose करना है और Mute Notification के ऊपर क्लिक करना है।
आपका ग्रुप म्यूट हो जायगा।
व्हाट्सएप्प वेब में ग्रुप Unmute कैसे करे –
दोस्तों , ग्रुप को म्यूट करने के बाद उसको दुबारा Unmute करने के लिए आपको again उसी ग्रुप में जाना है।
आपको दुबारा 3 Dot के ऊपर क्लिक करना है। आपके सामने unmute Notification का ऑप्शन आ जायगा।
आपको unmute के ऊपर क्लिक करके ग्रुप को unmute कर लेना है।
Whatsapp Status Mute कैसे करे –
1 ) सबसे पहले आपको Whatsapp में लॉगिन करना है।
2 ) होमपेज में आपको टॉप पर स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
3 ) अब आपको यहाँ पर वह स्टेटस सेलेक्ट करना है जिसको आप म्यूट करना चाहते है।
4 ) अब आपको यहाँ पर टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
5 ) आपके सामने New पेज आएगा यहाँ पर आपको Mute का ऑप्शन दिखाई देगा।
6 ) आपको Mute के ऊपर क्लिक करना है और Mute पर कन्फर्म करना है।
Status Mute हो जायगा।
Whatsapp Status unmute कैसे करे –
सबसे पहले आपको अपने Whatsapp Status पर जाना है और नीचे स्क्रॉल करना है।
यहाँ पर आपको Muted Update का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपको यहाँ पर टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक करे।
अब आपके सामने एक New Page आएगा यहाँ पर आपको unmute लिखा दिखाई देगा।
इसके ऊपर क्लिक करके आपको इसको कन्फर्म कर देना है। Status Unmute हो जायगा।
Whatsapp Group से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) म्यूट नोटिफिकेशन क्या होता है?
Ans – Mute Notification का अर्थ है किसी ग्रुप या चैट के अंदर होने वाली Conversation के नोटिफिकेशन को फ़ोन या कंप्यूटर में पॉपअप होने से रोकना।
Q2) म्यूट को हिंदी में क्या बोलते हैं?
Ans – Mute को हिंदी भाषा में गूंगा और शांत बोलते है।
Q3) क्या हम Whatsapp Group को हमेशा के लिए Mute कर सकते है ?
Ans – जी हाँ , Whatsapp आपको 8 Hour , 1 Week और हमेशा के लिए Mute करने का ऑप्शन देता है।
Q4) Whatsapp Mute करने से क्या फायदा होता है ?
Ans – दोस्तों , कभी कभी आप महत्वपूर्ण मीटिंग Attend कर रहे होते है तब मैसेज वगेरा आपको Disturb करते है। तब आप अपने व्हात्सप्प को म्यूट करके disturbance को खत्म कर सकते है।
Q5) व्हाट्सएप पर म्यूट करने से क्या होता है?
Ans – म्यूट करने से आपके सारे whatsapp के नोटिफिकेशन स्क्रीन पर दिखाई नहीं देंगे।
Q6) म्यूट मैसेज का मतलब क्या होता है?
Ans – म्यूट मैसेज का अर्थ है मैसेज आपकी चैट पर आएगा परन्तु उसका नोटिफिकेशन आपको नहीं मिलेगा , आप अपनी चैट चेक करेंगे तब वह मैसेज आपको दिखाई देगा।
Q7) Chat Mute करने का मतलब क्या होता है
Ans – मैसेज म्यूट का अर्थ होता है आपको मैसेज का नोटिफिकेशन फ़ोन की होमस्क्रीन पर नहीं दिखाई देगा।
व्हाट्सएप म्यूट कैसे करें से आपने क्या नया सीखा –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट व्हाट्सएप म्यूट कैसे करें बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज मैंने आपको Whatsapp में आप किस किस Feature को किस किस Device से Mute कर सकते हो।
हमने Mute के अलावा Unmute कैसे करते है इसको भी Detail में Explore किया है ताकि आप इस Feature को अच्छे से समझ पाए।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मुझे उम्मीद है आपकी Whatsapp से जुडी बहुत सारी Query और Doubts Clear हुए होँगे।
आशा है आपको आज की पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा। आपको आजकी पोस्ट पसंद आयी है तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।