Google Search Console Me Sitemap kaise Submit kare

नमस्कार दोस्तों, आपका indo Blogging पर एक बार दुबारा स्वागत है। आज हम google search console me sitemap kaise submit kare detail में पढ़ेंगे।

दोस्तों, अगर आपने अभी अभी blogging शुरू की है तो आपको sitemap के बारे में ज्यादा information नहीं होगी।

आज में आपको साइटमैप और google search console के बारे में एक छोटा सा overview दूंगा।

dont worry इन दोनों concept के बारे में , में आपको एक अलग post में विस्तार से बताऊंगा, आज के आर्टिकल में हमारा मुख्य लक्ष्य अपनी website को google में कैसे submit करे , वह रहेगा।

दोस्तों, as a newbie सभी की सबसे बड़ी चिंता यही रहती है की वह अपनी blog post ko google search me kaise laye .

मेरे पास ज्यादातर query यही आती है की sir, हमारी कुछ post google पर show होती है व कुछ नहीं , please इसका कारण बताए।

दोस्तों, इस query का simple सा answer है sitemap , अगर आप अपनी वेबसाइट का sitemap google webmaster में add नहीं करोगे तो google आपकी कुछ पोस्ट को तो index कर देता है व कुछ को नहीं करता है।

ऐसा क्यों होता है , उसके बारे में हम आगे पढ़ेंगे।

Google Search Console Kya hai? –

Google search Console जिसको हम पहले Google webmaster के नाम से भी जानते थे, google का एक Product है।

इस product के माध्यम से आप अपनी website को maintain कर सकते है।

अगर में simple words में कहुँ तो यह एक Tool है जिसके माध्यम से आप अपनी website की performance, Position , error और website data को Analyze कर सकते है।

इसके अलावा भी webmaster Tool में बहुत सारे feature होते है, जिनके बारे में, में अलग post में आपको बताऊंगा।

Sitemap Kya hai?-

sitemap एक XML file होती है, जिसके अंदर आपके सभी url present होते है।

साइटमैप के अंदर आप अपनी choice के अनुसार url को रख सकते है।

इसके लिए आपको एक Blogger या wordpress में simple setting करनी होती है।

अगर हम sitemap को डिटेल में समझे तो यह वह file होती है, जिसके अंदर आपके website post की सम्पूर्ण जानकारी होती है।

आप इसके माध्यम से google को बता सकते है की आप इन urls को गूगल पर indexed करवाना चाहते है।

जब गूगल आपकी वेबसाइट पर आता है तो वह सबसे पहले आपकी वेबसाइट का साइटमैप ही खोजता है।

वह यह पता लगाने की सोचता है की इस website में new post कोनसी है और किस post में update हुआ है।

अगर आप अपनी website का sitemap नहीं submit करते है तो google को जितने url मिलेंगे वह केवल उन्ही को ही इंडेक्स करेगा और बाकि को leave कर देगा।

इसलिए आपको साइटमैप जरूर सबमिट करना चाहिए।

Also, Read-

Blogger aur WordPress ke liye sitemap page kaise banaye-

दोस्तों, अगर आप blogger platform use करते है तो blogger आपका साइटमैप automatic create कर देता है।

साइटमैप को fetch करने के लिए आपको गूगल पर अपनी वेबसाइट का address नीचे दिए गए तरीके से टाइप करना है।

https://www.indoblogging.com/sitemap.xml

( Note- आपको अपना website address insert करना है। )

WordPress में आपको yoast या Rank math plugin install करना है, यह दोनों plugin अपने आप आपका साइटमैप create कर देंगे।

plugin के माध्यम से आप कैसे sitemap generate कर सकते है, यह आप मेरी next पोस्ट में पढ़ सकते है।

साइटमैप को fetch करने के लिए आपको google पर अपना website address और फिर / लगा कर sitemap.xml टाइप कर देना है।

yoast और rankmath ने जो default sitemap generate किया होगा वह आपके सामने आ जायगा।

Sitemap Google par kaise Submit kare-

चलिए अब हम साइटमैप को गूगल में add करना सीखते है।

Blogger or WordPress sitemap kaise Add kare-

दोस्तों, ऊपर दिए गए steps के माध्यम से आपने अपना default साइटमैप create कर लिया होगा।

चलिए अब हम इसको गूगल वेबमास्टर में सबमिट करते है।

1 ) सबसे पहले आपको Google पर type करना है , गूगल सर्च कंसोल आपके सामने ऑफिसियल website आ जायगी।

2 ) next step में आपको गूगल सर्च कंसोल पर email id के माध्यम से Account create करना है।

3 ) अब आपको वेबमास्टर में अपनी वेबसाइट सबमिट करनी है , अगर आपको submit करनी नहीं आती है तो आप मेरी पिछली post को पढ़ कर submit कर सकते है।

4 ) आपको left-hand side में, sitemaps का option दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे।

5 ) आपके सामने एक new page open हो जायगा।

6 ) अगर आपने Prefix property के माध्यम से वेबसाइट को submit किया है तो आपको ब्लॉगर के लिए sitemap.xml और wordpress के लिए आप sitemap. xml या plugin द्वारा create url जैसे- sitemap_index.xml को submit करना है।

7 ) अगर आपने domain property के माध्यम से वेबसाइट verify की है तो आपको

नीचे दिए गए example के अनुसार साइटमैप टाइप करना है।

Blogger -https://www.xyz.com/sitemap.xml

WordPress-https://www.xyz.com/sitemap_index.xml

8) अब आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है, गूगल कुछ समय में आपकी sitemap read कर लेगा।

9 ) read करने के बाद जितने भी url गूगल discover करेगा, उसको साइटमैप में show कर देगा।

Sitemap ke kya fayde hai-

website को GSC में submit करने के बहुत सारे फायदे है , जिसमे से कुछ प्रमुख फायदे नीचे बताये गए।

1 ) sitemap के माध्यम से google को आपके वेबसाइट के complete url की knowledge हो जाती है , जिसकी वजह से आपके सारे पोस्ट index हो जाते है।

2 ) अगर आप किसी पोस्ट को update करते है तो साइटमैप के माध्यम से गूगल को इसकी जानकारी मिलती है।

3 ) इसके माध्यम से आप google को बता सकते है की आप only किस url को index करवाना चाहते है व किस को नहीं।

4 ) यह आपके website की crawling speed को increase में मदद करता है।

5 ) Sitemap आपकी Website के Crawl Budget को Manage करने में मदद करता है।

6 ) Sitemap आपके ब्लॉग के Seo के लिए बहुत Important होता है।

7 ) Sitemap की मदद से आप Post , Pages , Images और Category सभी को अलग अलग Crawl करवा सकते है।

Also,Read- Jio Phone se message kaise dekhte hai

Final conclusion on google search console me sitemap kaise submit kare-

दोस्तों, मुझे आशा है आपको आज की पोस्ट google search console me sitemap kaise submit kare से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।

अगर आपने new website शुरू की है तो गूगल आपकी वेबसाइट को इतना preference नहीं देता है।

जिसके परिणाम के रूप में आपकी वेबसाइट के कुछ पोस्ट index होते है और कुछ नहीं होते है।

इसलिए आपको जितना जल्दी हो सके वेबमास्टर में अपनी वेबसाइट का xml file को सबमिट कर देना चाहिए ताकि आपके सारे url crawl हो सके।

आशा है आपको आज का post पसंद आया होगा।

Sitemap से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) – Where do I submit sitemap?

Ans – आपको सभी सर्च इंजन के वेबमास्टर टूल के अंदर sitemap Submit करना चाहिए। ताकि Crawler आपकी वेबसाइट को Frequently क्रॉल कर सके।

Q2) – Do I need to submit a sitemap to Google?

Ans – हां , यह बहुत ही जरूरी step है , क्योकि यह गूगल को आपकी वेबसाइट की existence और changes के बारे में अवगत करवाता है।

Q3) – How do I submit a sitemap to Bing?

Ans – Bing के webmaster में Submit Sitemap का ऑप्शन आता है वहाँ पर आप गूगल सर्च कंसोल की तरह sitemap सबमिट कर सकते है।

Q4) क्या होगा अगर हम Sitemap उपयोग नहीं करे ?

Ans – दोस्तों , अगर आप अपने ब्लॉग का Sitemap नहीं बनाते है तो गूगल को आपके Page Find करने में और Index करने में issue आ सकता है।

Q5) Sitemap क्या करता है?

Ans – Sitemap गूगल को आपके New Pages और Updated Pages के बारे में जानकारी प्रदान करता है जिससे आपकी Indexing के Chances बढ़ जाते है।

Q6) क्या WordPress में हमे sitemap बनाने की जरूरत पड़ती है ?

Ans – नहीं वर्डप्रेस में आपको seo प्लगिन्स मिल जाते है जो Automatically आपने Sitemap को क्रिएट कर देते है।

Q7) ब्लॉगर के लिए sitemap कैसे बनाए ?

Ans – दोस्तों , आपको इंटरनेट के ऊपर बहुत सारी वेबसाइट मिल जाती है जिसके माध्यम से आप sitemap बना सकते है।

Q8) रैंक मैथ में साइटमैप कैसे बनाएं?

Ans – आप रैंक मैथ की plugin को इनस्टॉल करके sitemap को ऑन कर सकते है।

Q9) क्या मुझे गूगल सर्च कंसोल में साइटमैप जोड़ना चाहिए?

Ans – जी हां , इससे गूगल bot को नए कंटेंट की जानकारी आसानी से मिल जाती है।

Leave a Reply