नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय बतायंगे।
दोस्तों , अगर आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर रहे है और आपकी वीडियो पर उचित Views नहीं आ रहे है।
Means आपने अच्छा कंटेंट बनाया है और आपकी उम्मीद है कुछ ज्यादा Views आने की।
परन्तु आपकी वीडियो पर उम्मीद से कम Views आते है। तो कम व्यूज आने के बहुत सारे फैक्टर्स हो सकते है।
इन्ही में से एक फैक्टर है होता है Video Uploading Time . यह काफी महत्वपूर्ण फैक्टर होता है।
अगर आप ऐसे समय में वीडियो को अपलोड कर रहे है जब आपकी ऑडियंस यूट्यूब पर कम एक्टिव है।
तो निश्चित रूप से आपकी वीडियो पर उम्मीद से कम Views आयंगे। इसलिए आपको पहले से ही एक ऐसा समय खोज लेना है।
जिस समय पर अगर आप वीडियो ड्राप करे तो आपकी वीडियो को Sufficient ऑडियंस मिल जाए।
इससे आपकी वीडियो को शुरुवाती बूस्ट मिलेगा और आपको अच्छे खासे व्यूज मिल जायँगे।
अब Question आता है आप कैसे उस समय को पहचाने जब आपको वीडियो ड्रॉप करने पर अच्छी शुरुवात मिलेगी।
तो इस सवाल का उत्तर आज हम आपको अपनी पोस्ट में देंगे।
आपको पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है आपको यूट्यूब समय से जुडी महत्वपूर्ण जानकारिया मिल जायगी।
यूट्यूब वीडियो पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय कौन सा है –
दोस्तों , इंटरनेट पर मौजूद डाटा के अनुसार वीडियो पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय Week में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच में माना जाता है।
वीकेंड में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक माना जाता है।
Day by day अगर हम समय की बात करे तो सोमवार, मंगलवार , बुधवार , गुरुवार और शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक
और शनिवार व् रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बेस्ट समय रहता है।
Also Read –
- YouTube Par Video Upload Kaise Kare
- यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से
- जियो फोन में यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं
- भारत में सर्वाधिक सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब चैनल
- यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करने का सही टाइम
वीडियो पोस्ट करने का सबसे अच्छा दिन कौन सा है –
अगर आप यूट्यूब जैसे बड़े प्लेटफार्म के ऊपर कार्य कर रहे है तो आपको वीडियो पोस्ट करने के लिए वह दिन चुनना चाहिए जिस दिन आपको ज्यादा ऑडियंस मिल सके।
ज्यादा ऑडियंस आपको Weekends में ही मिल सकती है। इसलिए आपको Friday , Saturday और Sunday को टारगेट करना चाहिए।
अगर कंटेंट पावरफुल होगा तो वीडियो अच्छे व्यूज आपको लाकर देगी।
वीडियो पोस्ट करने का सबसे खराब दिन कौन सा होता है –
आपको सप्ताह की शुरुवात में थोड़ा सोच समझ कर वीडियो को पोस्ट करना चाहिए।
क्योकि Week के Starting Days में आपको कम ऑडियंस मिलेगी क्योकि सभी ऑडियंस आपने काम में व्यस्त रहेगी।
इसलिए इन दिनों में अगर आप वीडियो पोस्ट करते है तो आपकी वीडियो के फ्लॉप होने के चान्सेस काफी ज्यादा हाई रहते है।
वीडियो पोस्ट करने का best समय कैसे खोजे –
में आपको यूट्यूब Analytics का उपयोग करके Best समय खोजने का तरीका बताऊंगा।
आपको स्टेप बय स्टेप सब कुछ फॉलो करना है। आपको बेस्ट समय मिल जायगा वीडियो अपलोड करने का।
बेस्ट समय खोजने के लिए सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब एप्प या वेबसाइट पर जाना है।
अब आपको Youtube Studio को ओपन कर लेना है। अब आपको Right Side में जाना है।
यहाँ पर आपको Analytics का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने Channel Analytics का ऑप्शन आ जायगा। आपको यहाँ पर ऑडियंस के ऊपर क्लिक करना है।
अब आपको थोड़ा सा निचे स्क्रॉल करना है। यहाँ पर आपको When your viewers are on YouTube का ऑप्शन दिखाई देगा।
अब आपको यहाँ पर समय और बॉक्स दिखाई दे रहे होँगे। आपको इनको ध्यान से Analyse करना है।
जिस समय पर आपकी ऑडियंस एक्टिव होगी वहाँ पर आपको डार्क पिंक का बॉक्स दिखाई देगा।
जब आपकी Audience कम Active होगी तब आपको लाइट पिंक दिखाई देगा।
आपको प्रत्येक दिन के अनुसार इस पैटर्न को देखना है उसी के अनुसार आपको अपनी वीडियो को अपलोड करना है।
यूट्यूब शॉर्ट्स पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय कौन सा है –
दोस्तों , जब वीक की शुरुवात होती है तब ज्यादातर व्यक्ति अपने कार्य में बिजी रहते है और उनको कम समय मिलता है।
इसलिए वह कम समय में एंटरटेनमेंट और ज्ञान प्राप्त करना चाहता है इसलिए उनका शार्ट पर ज्यादा रुझान रहता है।
इसलिए अगर आप बेस्ट रिजल्ट निकालना चाहते है तो Monday , Tuesday और Wednesday को ज्यादा पोस्ट शेयर करे।
यूट्यूब समय से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल और जवाब –
Q1) यूट्यूब पर वीडियो वायरल कब होता है?
Ans – अगर आपकी वीडियो को अच्छी रीच मिले , अच्छी इंगगमेंट मिले और कम समय में ज्यादा व्यूज मिले तब वायरल होने के चान्सेस अधिक हो जाते है।
Q2) मुझे यूट्यूब पर कितने बजे शॉर्ट्स अपलोड करने चाहिए?
Ans – इंटरनेट पर मौजूद डाटा के अनुसार आपको दोपहर 12 से 3 बजे तक और रात्रि 7 से 10 बजे के बीच में शॉर्ट्स अपलोड करने चाहिए।
Q3) यूट्यूब पर रोज वीडियो डालने से क्या होता है?
Ans – यूट्यूब पर रोज वीडियो डालने से व्यू बढ़ते है , सब्सक्राइबर बढ़ते है और धन भी बढ़ता है।
Q4) Uट्यूब पर रोज वीडियो अपलोड करने से क्या होता है?
Ans – यूट्यूब पर रोज वीडियो अपलोड करने से रीच बढ़ती है और व्यूज भी बढ़ते है।
Q5) यूट्यूब पर कितने बजे वीडियो अपलोड करना चाहिए?
Ans – यूट्यूब analytics में जाकर यह देखे की सबसे ज्यादा ऑडियंस कब एक्टिव रहता है। उसी समय वीडियो अपलोड करे।
Q6) यूट्यूब पर कब वीडियो अपलोड करना चाहिए?
Ans – आपको एनालिटिक्स में एनालिसिस करके सही समय ढूंढ लेना है।
Final Words on यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय-
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज हमने आपको बहुत सारे तरिके और टिप्स बताए है जिसको फॉलो करके आप यूट्यूब पर वीडियो को सही समय पर अपलोड करके व्यू बढ़ा सकते है।
आपको ऊपर बताई गर्यी बातो को फॉलो करना है और आपको सही समय मिल जायगा वीडियो अपलोड करने का।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर आपको आजकी पोस्ट अच्छी लगी है तो कमेंट में जरूर बताए।