Jio Phone Me Screenshot Kaise Le In Hindi

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम Jio Phone Me Screenshot Kaise Le के बारे में जानेगे।

दोस्तों , जब हम फ़ोन को चलाते है तब हमारे सामने कभी कभी ऐसी Situation आ जाती है जब हमको उस पेज का स्क्रीनशॉट लेना होता है।

स्मार्टफोन के अंदर किसी भी पेज , एप्प का स्क्रीनशॉट लेना काफी आसान होता है। आपको केवल अपनी 3 Fingers को Screen के ऊपर स्लाइड करना होता है।

उसके बाद आपका स्मार्टफोन अपने आप उस स्क्रीन का स्क्रीनशॉट ले लेता है जिसको आप अपनी गैलरी में जाकर आसानी से Access कर सकते है।

परन्तु दोस्तों दिक्कत तो तब आती है जब आपके पास जिओ का कीपैड फ़ोन हो क्योकि जिओ के कीपैड फ़ोन के अंदर स्क्रीनशॉट कैसे लेना है यह बहुत ही कम लोगो को पता है।

मुझे पता है आप में से बहुत सारे व्यक्तिओ को भी इस बारे में खास जानकारी नहीं है इसलिए आप यह पोस्ट पढ़ रहे है।

परन्तु आपको इस चीज़ की ज्यादा चिंता नहीं करनी है क्योकि में आपके साथ 2 Working Methods शेयर करने वाला हूँ।

जिसको फॉलो करके आप आसानी से किसी भी एप्प , पेज  और वेबसाइट का स्क्रीनशॉट ले सकते है।

चलिए अब हम आज का टॉपिक जिओ फ़ोन से स्क्रीनशॉट कैसे ले शुरू करते है।

स्क्रीनशॉट क्या होता है –

स्क्रीनशॉट का अर्थ है अपने मोबाइल या Computer की स्क्रीन की फोटो को कैप्चर करना बिना कैमरे का उपयोग किए।

स्क्रीनशॉट के अंदर आप अपनी स्क्रीन पर मौजूद किसी भी Picture की फोटो को ले सकते है।

स्मार्टफोन के अंदर आपको स्क्रीनशॉट लेने के लिए 3 Fingers, Power या Volume बटन का ऑप्शन दिया जाता है।

कंप्यूटर के अंदर आप किसी भी स्क्रीनशॉट के सॉफ्टवेयर से अपनी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट ले सकते है।

स्क्रीनशॉट की सबसे अच्छी बात यह है की इसके अंदर आप Without Camera के अपनी फ़ोन की स्क्रीन की फोटो को कैप्चर कर सकते है।

Also Read – 

जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले –

दोस्तों , में आपके साथ अपने 2 Best तरिके शेयर करना वाला हु जिसके माध्यम से आप अपने जिओ फ़ोन स्क्रीनशॉट ले सकते है।

Method 1 –

1 ) सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन में ब्राउज़र को ओपन करना है।

2 ) ब्राउज़र को ओपन करने के बाद आपको सर्च में टाइप करना है Online Screenshot Capture

3 ) आपके सामने बहुत सारी स्क्रीनशॉट की वेबसाइट आ जायगी। आपको सबसे पहले नंबर वाली वेबसाइट को ओपन करना है।

4 ) जैसे ही आप वेबसाइट को ओपन करेंगे तब आपको होमपेज पर Url Enter का ऑप्शन दिखाई देगा।

5 ) अब आपको जिसकी भी पेज , एप्प या वेबसाइट का स्क्रीनशॉट लेना है आपको उसके यूआरएल को कॉपी कर लेना है।

6 ) अब आपको एंटर यूआरएल के अंदर इस url को पेस्ट कर देना है।

7 ) अब आपको स्क्रीन कैप्चर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। आपका स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जायगा।

8 ) अब आपको अपने जिओ फ़ोन की गैलरी में जाकर उस स्क्रीनशॉट को चेक कर लेना है।

Method 2  (फेसबुक का स्क्रीनशॉट कैसे ले )

दोस्तों , अगर आप फेसबुक , Whatsapp , यूट्यूब वीडियो और अन्य एप्प इत्यादि का स्क्रीनशॉट जिओ फ़ोन में लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको जिओ फ़ोन में ब्राउज़र को ओपन करना है।

अब आपको ब्राउज़र के अंदर टाइप करना है ScreenshotMachine .आपके सामने Main वेबसाइट आ जायगी।

आपको इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है।  होमपेज में आपको Web Screenshot का ऑप्शन दिखाई देगा।

इस ऑप्शन के नीचे आपको Type Url here का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको Simply यहाँ पर Facebook का यूआरएल कॉपी करके पेस्ट कर देना है।

अब आपको नीचे दिए गए कैप्चर के ऑप्शन पर क्लिक करना है और कुछ सेकण्ड्स तक wait करना है।

अब आपके सामने Your Screenshot is Ready का पेज आ जायगा। इस पेज मे  आपको save का बटन भी दिखाई देगा।

आपको इस बटन के ऊपर क्लिक करके अपने स्क्रीनशॉट को गैलरी में सेव कर देना है।

इस तरिके से आप जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है।

क्या मैं जिओ फोन में स्क्रीनशॉट ले सकता हूं?

दोस्तों , जिओ फ़ोन एक साधारण कीपैड का फ़ोन है यद्यपि इस फ़ोन में आपको बहुत सारे एडवांस फीचर उपलब्ध करवाए गए है।

परन्तु कुछ बेसिक फीचर अभी भी जिओ फ़ोन के अंदर उपलब्ध नहीं है जैसे स्क्रीनशॉट कैप्चर।

परन्तु आप third Party की वेबसाइट की मदद से आप जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है।

जिसके बारे में हमने ऊपर डिटेल आपको समझाया है।

जिओ फ़ोन स्क्रीनशॉट से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे खींचे?

Ans – दोस्तों , अगर आप स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो आपको पावर बटन और वॉल्यूम कम करने वाले बटन को एक साथ press करना है। आपका स्क्रीनशॉट ऑटोमेटिकली कैप्चर हो जायगा।

Q2) स्क्रीनशॉट को हिंदी में क्या कहते हैं?

Ans – दोस्तों , स्क्रीनशॉट दो शब्दो के मेल से बना है। स्क्रीन का अर्थ है पटल और शॉट का अर्थ है चित्र।

इसलिए हम स्क्रीनशॉट को हिंदी में पटलचित्र भी कह सकते है।

Q3) लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं?

Ans – इंटरनेट के ऊपर आपको बहुत सारे फ्री के software मिलते है जिसके माध्यम से आप लैपटॉप पर स्क्रीनशॉट ले सकते है।

Q4) पुराने जियो फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें?

Ans – आप ऊपर बताए गए दोनों तरीको को ध्यान से Read करके पुराने जिओ फ़ोन में screenshot ले सकते है।

Q5) क्या हम जिओ फ़ोन में Wifi को Connect कर सकते है ?

Ans – जी हाँ , हम जिओ फ़ोन में सेटिंग्स में जाकर Wifi को कनेक्ट कर सकते है।

Q6) मैं पूरे वेब पेज का स्क्रीनशॉट कैसे ले सकता हूं?

Ans – दोस्तों , आपको बहुत सारी ऐसी Apps मिलती है जिसके माध्यम से आप अपने वेबपेज का स्क्रीनशॉट ले सकते है।

Q7) फिंगर से स्क्रीनशॉट कैसे ले?

Ans – आप 3 फिंगर को स्क्रीन के ऊपर स्वाइप करके स्क्रीनशॉट ले सकते है।

Jio Phone Me Screenshot Kaise Le आपने क्या सीखा –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Jio Phone Me Screenshot Kaise Le बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

दोस्तों , जिओ ने बहुत सारे परिवार को 4g और इंटरनेट की दुनिया से मिलवाया है।

भारत में बहुत सारे ऐसे लोग है जो जिओ के फ़ोन का उपयोग कर रहे है।

परन्तु ज्यादातर लोगो को इस फ़ोन का उपयोग अच्छे से नहीं आता है।

इसी वजह से हमने यह decide किया है की हम लोगो को जिओ फ़ोन के बारे में सभी छोटी बड़ी चीज़ो की जानकारी देंगे।

ताकि व्यक्ति इस फ़ोन को अच्छे से उपयोग कर पाए और इसके Hidden Feature को भी Explore कर पाए।

आशा है आपको आजकी पोस्ट बहुत ही ज्यादा informative और ज्ञानवर्धक लगी होगी।

Leave a Reply