PayPal Kya Hai Aur PayPal Se Paise Kaise Nikale

नमस्कार दोस्तों ,आपका Indoblogging के ऊपर स्वागत है। आज में आपको PayPal se paise kaise nikale के बारे में जानकारी दूंगा।

दोस्तों , आपने इंटरनेट के ऊपर बहुत सारे Tutorial पढ़े होंगे या देखे होंगे या पढ़े होंगे जहाँ पर आपको PayPal क्या है के बारे में जानकारी दी जाती है।

परन्तु आपको पयपाल से पैसे कैसे निकालते है के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलेगी।

आज में आपके इसी question को आधार में रखकर पूरा आर्टिकल लिख रहा हूँ ताकि आपको PayPal से जुड़े छोटे छोटे doubts clear हो जाए।

आज हमारे आर्टिकल का मुख्य Focus Money Withdraw पर होगा परन्तु इसके अलावा हम PayPal  से जुड़ी सभी जानकारी भी कवर करेंगे।

आज के आर्टिकल हम PayPal क्या है से लेकर अकाउंट बनाने तक का Process समझेंगे ताकि जब आप Money Receive और Withdraw करेंगे आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।

चलिए अब हम आज का आर्टिकल शुरू करते है और PayPal से जुडी सभी जानकारी को Detail में समझते है।

Paypal Kya Hai –

PayPal एक Online Financial Merchant Company है जिसके माध्यम से आप Online Transaction कर सकते है।

दोस्तों , में आपको Example से समझता हूँ की PayPal है क्या ताकि आपको पयपाल के बारे Detail में जानकारी प्राप्त हो सके।

दोस्तों , अगर हम आज से कुछ पहले की बात करे तो India के अंदर International Payment करने में बहुत समस्या होती थी।

उस समय इंटरनेट के ऊपर ऐसे प्लेटफार्म मौजूद नहीं थे जिसकी मदद से आप इंटरनेशनल Payment कर पाए।

जिसकी वजह से बहुत सारे Online Business और Freelancer को इंटरनेशनल बिज़नेस करने में बहुत ज्यादा समस्या होती थी।

परन्तु जैसे ही इंटरनेट का विकास हुआ वैसे ही बहुत सारे Platforms आ गए जिसकी हेल्प से आप इंटरनेशनल Transaction को काफी आसानी से कर सकते है।

इन्ही प्लेटफार्म में से एक है PayPal .  PayPal की मदद से आप अपनी Payment को अपने देश  से किसी अन्य देश में ट्रांसफर कर सकते है।

PayPal की मदद से आप अपने ऑनलाइन business को Expand कर सकते है।

PayPal एक Online Portal है जहाँ से आप अपने पैसे को देश और विदेश में भेज सकते है।

Money Transfer के साथ साथ आप Paypal की मदद से Online Shopping भी कर सकते है।

यह Feature इसको अन्य App से ज्यादा पावरफुल बनाता है।

PayPal की History –

दोस्तों , अगर हम PayPal के इतिहास की बात करे तो पहली बार PayPal को 1999 में मार्किट में लाया गया था।

PayPal के Cofounder का नाम Elon Musk है जो इस समय Tesla और SpaceX जैसी बड़ी कंपनी के मालिक है।

2002 से 2014 के बीच में PayPal को ebay ने Acquire किया हुआ था और 2014 के बाद PayPal को अलग कंपनी के रूप में लोगो के सामने रखा गया।

इस समय की बात करे तो PayPal इस समय की सबसे सफल कंपनी मे से एक है।

Also,Read –

PayPal पर अकाउंट कैसे बनाए –

दोस्तों , हम बिलकुल सरल तरिके से पयपाल पर अकाउंट बनाना सीखेंगे।

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन या Desktop के Browser में Type करना है PayPal और सर्च पर क्लिक कर देना है।

2 ) आपके सामने पयपाल की वेबसाइट आ जायगी , आपको यह Open कर लेनी है।

3 ) होमपेज पर आपको Signup Now का Option दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

4 ) अब आपके सामने 2 ऑप्शन आ जाएँगे, Individual Account और Business Account ( International Payment Receive करने के लिए Business Account Choose करे )

5 ) बिज़नेस Account Choose करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है।

6 ) अब आपको यहाँ पर आपको 3 option मिलेंगे इसको आपको carefully भरना है।

जैसे –  Accept Payment में आपको Market Place और Freelancer को सेलेक्ट करना है।

Monthly Sales Volume में आप less Than 5 Lacs Choose कर सकते है और Payment Preference में आप Inr और Foreign Currency को Choose कर सकते है।

अब आपको Next पर क्लिक करना है।

7 ) Next Page में आपको अपनी Email Address Fill करना है और Submit पर क्लिक कर देना है।

8 ) अब आपको अपने Email Address के लिए Strong Password बनाना है और सबमिट कर देना है।

9 ) अब आपको Describe Your Business का पेज दिखाई देगा। आपको यहाँ पर Individual पर क्लिक करना है।

10 ) अब आपको यहाँ पर अपना Product , Purpose Code , PAN Number और Website का Url Fill कर देना है और Submit पर क्लिक कर देना है।

Tell Us About Your Business –

दोस्तों , ऊपर की डिटेल Fill करने के बाद आपके सामने एक new Page आ जायगा जहाँ पर आपको अपने Business की Information देनी होगी।

आपको यहाँ पर अपना Name, Date of Birth, Address, Phone Number और Primary Currency को Fill कर देना है।

फाइनली आपको terms के ऊपर क्लिक करके Agree और Continue पर क्लिक कर देना है।

आपका PayPal पर अकाउंट Create हो जायगा।

PayPal पर Account Setup कैसे करे –

दोस्तों , PayPal पर Account बनाने के बाद आपका पहला स्टेप होगा की आपको अपना अकाउंट Setup करना होगा ताकि आप अपनी International Payment को Receive कर पाए।

1) Email Verification –

दोस्तों , Account Setup करने का सबसे पहले स्टेप आता है आपको अपना Email Address Verify करना है।

Email Address Verify करने के लिए आपको अपनी Email id open करनी है।

यहाँ पर आपको PayPal से एक ईमेल आया होगा। आपको यह Email Open करना है और यहाँ पर verify Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

आपका Email Verify हो जायगा।

2 ) Payment Setup –

दोस्तों , अब आपको अपने पयपाल के लिए payment Method Setup करना होगा।

इसके लिए आपको सबसे पहले Online Invoicing का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। आपको यह सेलेक्ट करना है और Continue पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने Create an Invoice का ऑप्शन आ जायगा। आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने एक पेज आएगा जहाँ पर लिखा होगा कम्पलीट some Steps to Get Invoice , आपको यहाँ पर स्टार्ट पर क्लिक कर देना है।

अब आपको यहाँ पर बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करके Verification पर क्लिक कर देना है।

Next Page में आपको अपने बैंक अकाउंट की Information Fill करके Bank account को लिंक कर देना है।

So , Friends अब आपका बैंक Account Paypal से जुड़ चूका है अब आप यहाँ से Money Send और Receive कर सकते है।

PayPal से Money कैसे Send करे –

दोस्तों , PayPal से किसी अन्य व्यक्ति को Money Send करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Browser में PayPal Open कर लेना है।

Home Page में आपको Send और Receive का ऑप्शन दिखाई दे जायगा।

आपको Send के ऊपर क्लिक करना है , आपके सामने एक New Page आ जायगा।

अब आपको जिसको भी पैसे भेजना चाहते है उसका नाम , Email Address या Mobile Number Type कर सकते है।

अब आपके सामने एक New पेज आ जायगा यहाँ पर आपको You Send और receive का ऑप्शन दिखाई देगा।

You Send के अंदर आपको जितने भी रूपए भेजने है वह टाइप कर देना है और Continue के ऊपर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने Send Payment Now का Option आ जायगा , आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

आपने Successfully Money Send कर दिया है।

Paypal Se Paise Kaise Nikale –

दोस्तों , PayPal से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने PayPal अकाउंट में Bank अकाउंट जोड़ना है।

इसके लिए आपको अपने फ़ोन में PayPal की App को Install कर लेना है और लॉगिन कर लेना है।

अब आपको अपने होमपेज पर आना है और सेटिंग्स पर क्लिक करना है।

यहाँ पर आपको Add Bank Account का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

आपके सामने 2 Option आ जायँगे Add Bank Account For Withdrawal और Add Bank Account For Payments.

आपको Withdrawal वाले पर क्लिक करना है और अपनी बैंक की बेसिक डिटेल भर देनी है।

अब आपको नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा Set Automatic Withdrawal का आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

इस ऑप्शन से आपकी Payment अपने आप 3 से 4 दिन में आपके बैंक अकाउंट में आ जायगी।

फाइनली आपको लिंक बैंक अकाउंट पर क्लिक कर देना है।

अब आपका Payment Automatically बैंक खाते में निकलने लग जायगा।

PayPal में खाता बनाने के क्या फायदे है –

1 ) आप Paypal से International Transaction को कर सकते है।

2 ) आप PayPal की मदद से पैसे का लेन देन कर सकते है।

3 ) पयपाल के ऊपर Money Transfer सुरक्षित होता है।

4 ) पयपाल की मदद से आप Online Shopping भी कर सकते है।

5) PayPal की मदद से आप अपने Online Business को ग्रो भी कर सकते है।

Paypal के Disadvantages –

1 ) अगर आपका अकाउंट Policy Violated करता है तो आपका खाता फ्रीज़ हो जाता है।

2 ) अगर आपका खाता Freeze हो जाता है तो आप अपने खाते से पैसे नहीं निकाल सकते है।

पयपाल में खाता बनाने के लिए जरुरी Documents –

दोस्तों , अगर आप पेपल में अपना खाता Open करना चाहते है तो आपके पास कुछ जरुरी Documents होने चाहिए।

1 ) Bank Account

2 ) Pan Card

3 ) Debit या Credit Card

Types of Paypal Accounts –

पयपाल अकाउंट दो प्रकार के होते है एक Individual Account और दूसरा Business Account . इनको Personal और Merchant अकाउंट के नाम से जाना जाता है।

1 ) Individual Account –

यह एक पर्सनल अकाउंट होता है जिसको आप Worldwide Payment करने के लिए use कर सकते है।

इस अकाउंट का उपयोग मुख्यतः ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिया किया जाता है और इसके माध्यम से आप वर्ल्डवाइड पेमेंट कर सकते है।

Security की बात करे तो आपको यहां पर 24 *7 कार्ड प्रोटेक्शन की सुविधा मिलती है।

2 ) बिज़नेस अकाउंट –

यह एक Fully Fledged अकाउंट है जिसके अंदर आप देश विदेश से Payment को Send और Receive कर सकते है।

इसके अंदर आपको Invoice Create और Track करने का भी ऑप्शन मिलता है।

PayPal के माध्यम से Remittance –

अगर आप Client से $500 मांगेंगे। तब PayPal $4 का शुल्क काटता है। इसका अर्थ यह है की आपको मिलेंगे $496 मिलेंगे।

प्रचलित मुद्रा दर: $ 1 = रु 83 है तो PayPal मुद्रा दर: $ 1 = रु 81 रूपए होगा। अर्थार्त आपको बैंक खाते में $496 * 81 = 40,176 रूपए प्राप्त होँगे।

Paypal kya hai से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1 ) PayPal किस देश का है ?

Ans – PayPal Company की स्थापना अमेरिका में हुई है इसलिए PayPal अमेरिका देश का है।

Q 2 ) पयपाल की स्थापना किस वर्ष हुई थी।

Ans – Paypal को December 1998 में पहली बार मार्किट में निकाला गया।

Q3 ) PayPal के अकाउंट कितने प्रकार के होते है ?

Ans – पयपाल पर दो प्रकार के अकाउंट होते है Personal Account और Business Account

Q4) Paypal का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?

Ans – भारत में पयपाल का Headquarter Chennai में इस्तिथ है।

Q5) पयपाल के मालिक का नाम क्या है ?

Ans – पयपाल के सीईओ का नाम Dan Schulman है।

Q6) पेपल से पैसे कैसे कमाए?

Ans -दोस्तों ,आप पेपैल से Refer And Earn और अन्य तरीके से से पैसे कमा सकते हैं।

Q7) क्या मैं भारत में पेपैल से पैसे निकाल सकता हूं?

Ans – जी हां , अगर आपका Paypal पर खाता है और आपका बैंक अकाउंट पयपाल से जुड़ा है तो आप पैसे निकाल सकते है।

Paypal Se Paise Kaise Nikale से आपने क्या सीखा –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज का आर्टिकल Paypal Se Paise Kaise Nikale बहुत ज्यादा Informative लगा होगा।

आज हमने पयपाल से जुडी सभी छोटी बड़ी जानकारी कवर करने की कोशिश की है ताकि आपको Paypal से संबंधित किसी भी प्रकार की Query नहीं रहे।

आज के आर्टिकल से आप पैसे send करने से लेकर Money Bank Account में कैसे Transfer सब कुछ कवर किया है।

मुझे आशा है आपको आज की पोस्ट Paypal kya hai पसंद आयी होगी।

Leave a Reply