Online Paise Kaise Kamaye in Hindi 

नमस्कार दोस्तों , आज में आपको Online Paise Kaise Kamaye in Hindi के बारे में जानकारी देने वाला हूँ।

दोस्तों , आज का समय Internet का समय माना जाता है। आज आप अपने घर पर बैठकर अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन earning कर सकते हो।

आपके पास केवल 3 चीज़ होनी चाहिए अगर आपके पास यह तीनो चीज़ है तो आप आराम से घर बैठे पैसे कमा सकते है।

यह चीज़े है।

1 ) Skills

2 ) Internet

3 ) मोबाइल या लैपटॉप

आज के समय में बहुत सारे नौजवान ऑनलाइन earning है। जैसे कुछ लोग ब्लॉग्गिंग के माध्यम से पैसे कमा रहे है।

कुछ लोग ने अपने यूट्यूब चैनल Open कर रखे है और वह इसके माध्यम से Month के बहुत सारे रूपए कमा लेते है।

मेरे बहुत सारे दोस्त सोशल मीडिया पर Influencer है और वह सोशल मीडिया के माध्यम से अच्छे रूपए Earn कर रहे है।

कुछ लोग अपनी Skills जैसे logo Making, Website designing , Poster Making से भी बहुत सारे रूपए कमा रहे है।

इसके अलावा भी Internet के ऊपर बहुत सारी skills है जिसको आप सीख सकते है।

आप यह स्किल्स Sell करके या उनका उपयोग करके पैसे कमा सकते है।

में आपको इन्ही स्किल की जानकारी देने वाला हूँ ताकि आप इनको सीख कर ऑनलाइन earning करना शुरू कर दे।

चलिए अब हम आज का आर्टिकल आज में आपको Online Paise Kaise Kamaye शुरू करते है।

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए –

में आपको बहुत सारे तरीके बताने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन earning शुरू कर सकते है।

1) सोशल मीडिया के माध्यम से –

दोस्तों , सोशल मीडिया एक बहुत सरल और अच्छा तरीका पैसे कमाने का।

अगर आप सोशल मीडिया के ऊपर पहले से एक्टिव है तो काफी अच्छा है अगर नहीं है आज ही कुछ सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट बनाए।

अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने सोशल मीडिया handles को ग्रो करना है।

जब आपके अकाउंट ग्रो हो जायँगे तब आपके पास स्पॉन्सरशिप , प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए mails आने लग जायँगे।

क्योकि आज के समय में कंपनी को भी पता है की एक सोशल मीडिया Influencer से  प्रोडक्ट प्रमोट करवाना कितना इफेक्टिव और Cheap होता है।

अगर आप ब्रांड प्रमोशन नहीं करना चाहते तब भी आप अपने सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते है।

2) इंस्टाग्राम से पैसे कमाए –

इंस्टाग्राम Influencer आज के समय में सबसे ज्यादा ऑनलाइन earning कर रहे है।

इंस्टाग्राम Influencer बनने के लिए आपके अकाउंट पर Followers होने चाहिए और दूसरा आपके अकाउंट पर Engagement भी अच्छा होना चाहिए।

जब आप इंस्टाग्राम के ऊपर यह Criteria पूरा कर लेते हो तो तब आप बहुत सारे तरिके से पैसे कमा सकते हो।

जैसे आप ब्रांड प्रमोशन करके , Small Creator को प्रमोट करके , सर्विस और प्रोडक्ट sale करके।

इसके अलावा भी आपको बहुत सारी opportunity मिल जाती है जिसके माध्यम से आप रूपए कमा सकते हो।

3) E Book Selling बिजनेस से पैसे कमाए –

E-Book Selling Business आज के समय बहुत ज्यादा चल रहा है।  इसके लिए आपको e-book Create करनी होगी।

आप Exams , Courses, Digital marketing और अन्य किसी पॉपुलर चीज़ के ऊपर e-book Create कर सकते हो।

आप यह E-book अपने सोशल मीडिया , Groups पर प्रमोट कर सकते हो।

जब भी कोई व्यक्ति आपसे Book Purchase करेगा आप उससे कुछ रूपए चार्ज कर सकते हो।

4) Products और Services Sell करे –

दोस्तों , अगर आप एक Creative Person है तो आप अपना खुद का प्रोडक्ट बना सकते है।

अगर आप Product नहीं बना सकते है तो आप अपनी किसी भी प्रकार की सर्विस शुरू कर सकते है जैसे आर्टिकल writing , Logo making .

आप अपना प्रोडक्ट या सर्विस बनाकर इसको प्रमोट कर सकते है। जैसे आप वेबसाइट , यूट्यूब या सोशल मीडिया पर प्रमोट कर सकते है।

अगर आपके पास Audience Base होगा तो 100 % आपको Positive रिजल्ट मिलेगा और आपकी प्रोडक्ट या सर्विस sell होगी।

जिससे आप रूपए कमा पायंगे।

5) आर्टिकल लिखकर पैसे कमाए –

दोस्तों , मैंने अपने Career की शुरुवात एक आर्टिकल राइटर के रूप में की है।

यह एक बिगिनर के लिए काफी अच्छा बिज़नेस है।

आप आर्टिकल राइटिंग से शुरुवात में काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। आप Free Lancing या फिर ब्लॉगर को approach करके काम प्राप्त कर सकते है।

अगर आपका काम अच्छा होगा तो आप अपने प्रोजेक्ट्स का reference देकर और भी काम प्राप्त कर सकते है।

6) Freelancing से पैसे कमाए –

दोस्तों , फ्रीलांसिंग आज के समय में बहुत ही ज्यादा famous तरीका है रूपए कमाने का।

बहुत सारे बिगिनर फ्री लैंसिंग करके महीनो का बहुत सारा पैसा बना रहे है।

Free lancing में आपको ज्यादा कुछ नहीं सीखना होता है अगर आपको छोटी मोटी skills आती है तब भी आप इससे पैसे कमा सकते हो।

आप Upwork , Fiverr इत्यादि से काम प्राप्त कर सकते हो।

7) Quora से पैसे कमाए –

दोस्तों, हालही में ने भी अपना Monetization Feature on किया है जिसके माध्यम से पैसे कमाए जा सकते है।

आपको क्वोरा से money earn करने के लिए quora के ऊपर space बनाना होगा।  space बनाने के बाद आपको monetization को on कर लेना है।

अब आपको अपने content को मोनेटाइज कर लेना है और इसके माध्यम से रूपए कमा लेने है।

8) ब्लॉग्गिंग के माध्यम से पैसे कमाए –

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा तरीका है जिससे आप multiple तरिके से रूपए कमा सकते है। ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपको पहले अपना एक ब्लॉग बना लेना है।

ब्लॉग बनाने के बाद आपको इसके ऊपर 20 से 25 पोस्ट अपलोड करने है। जब आपके ब्लॉग के ऊपर सही सा ट्रैफिक आने लग जाए।

तब आप अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस या Affiliate marketing के माध्यम से मोनेटाइज करके रूपए कमा सकते हो।

9) यूट्यूब के माध्यम से पैसे कमाए –

यूट्यूब इस समय सबसे ज्यादा पॉपुलर तरीका है पैसे कमाने का। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको अपना चैनल बना लेना है।

चैनल बनाने के बाद आपको इसके ऊपर रेगुलर वीडियो अपलोड करना है।

जब आपके चैनल के ऊपर 1000 सब्सक्राइबर, 4000 घंटे और अन्य Condition पूरी हो जाए।

तब आपको अपने चैनल को मोनेटाइज कर लेना है जिससे आप गूगल ads के माध्यम से पैसे कमाने लग जायँगे।

इसके अलावा आप प्रमोशन , स्पॉन्सरशिप से भी रूपए कमा सकते है।

10) एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए –

दोस्तों , एफिलिएट मार्केटिंग आज के समय का सबसे पॉपुलर तरीका है पैसे कमाने का।

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपके पास 2 चीज़ होनी चाहिए एक Affiliate network जिसके प्रोडक्ट को आप प्रमोट करोगे।

दूसरा वेबसाइट जहाँ पर आप product को प्रमोट करोगे।

जब आपकी यह दोनों Requirement पूरी हो जाएं तब आप आपने Product को प्रमोट करना शुरु कर देना।

जैसे ही आपका प्रोडक्ट sale होगा आपको आपका कमीशन मिल जायगा और आप पैसे कामना शुरू कर दोगे।

11 ) Facebook से पैसे कमाए –

दोस्तों , facebook के अंदर भी आपको monetization का ऑप्शन मिल जाता है। आप इसके माध्यम से पैसे कमा सकते है।

Facebook Monetization से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Facebook पेज होना चाहिए।

आपको यह पेज ग्रो करना जैसे ही आपका पेज ग्रो होगा तब आपका पेज facebook ads के लिए eligible हो जायगा

और आप वीडियो पर ads दिखा कर पैसे कमा पायंगे।

अगर आपके पास ब्लॉग है तो आप facebook instant आर्टिकल के माध्यम से भी रूपए कमा सकते है।

12) Amazon से पैसे कमाए –

दोस्तों , आप अमेज़न से भी पैसे कमा सकते है। आपको अमेज़न एसोसिएट को ज्वाइन करना है।

अमेज़न ज्वाइन करके आपको यहाँ से प्रोडक्ट को Choose करना है और इसको whatsapp , facebook या किसी भी प्लेटफार्म पर प्रमोट करना है।

जैसे ही अमेज़न का प्रोडक्ट सेल होगा आपको कमीशन मिल जायगा।

आप अमेज़न सेलर बनकर भी पैसे कमा सकते है।

13) whatsapp से पैसे कमाए –

दोस्तों , आप whatsapp से भी मोटा पैसा कमा सकते है। whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपको whatsapp ग्रुप बना लेना है।

Group के अंदर आप एफिलिएट मार्केटिंग , Product Selling के माध्यम से रूपए कमा सकते है।

14) Telegram से पैसे कमाए –

Telegram भी एक बहुत ही पॉपुलर तरीका है जिससे आप पैसे कमा सकते है।

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको Telegram के ऊपर चैनल बना लेना है। चैनल बनाने के बाद आपको इसको ग्रो करना है।

जैसे ही आपका चैनल ग्रो हो जाए तब आप यहाँ पर Affiliate marketing , Course selling या प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते है।

15) ऑनलाइन कोर्स सेल करे –

दोस्तों, Digital Marketing में पैसे कमाने का सबसे best तरीका है की आप जिस चीज़ में expert हो आप उससे related Course बनाकर sale करो।

आप अपने कोर्स ऑनलाइन , ऑफलाइन , paid या फ्री के तरिके से sale कर सकते हो।

सबसे best तरीका है paid क्योकि आप जितना Invest करोगे उससे ज्यादा आपको Return मिल जायगा।

16) Survey कम्पलीट करके पैसे कमाए –

दोस्तों , आप सर्वे कम्पलीट करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। Google Opinion Reward एक जानी मानी गूगल का प्रोडक्ट है।

इसके अंदर आपको सर्वे के ऑफर मिलते है जिनको आप पूरा कर सकते है।

जब आप यह ऑफर पूरा करते है तब आपको रिवॉर्ड के रुप में रूपए दिए जाते है।

जिनको प्लेस्टोर में redeem कर सकते है।

17) Games खेलकर पैसे कमाए –

दोस्तों , आपको Playstore के ऊपर बहुत सारे Gaming के App मिल जाते है जिसके ऊपर आप गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते है।

जैसे- Winzo Gaming App यह एक ऑनलाइन गेम की एप्प है जिसके ऊपर आप बहुत सारे गेम्स को खेल सकते है।

गेम्स को जितने पर आपको पैसे मिलते है आप उन पैसो को अपने बैंक खाते या Paytm में निकाल सकते है।

18) Refer and Earn App से पैसे कमाए –

दोस्तों , आपको गूगल प्लेस्टोर पर बहुत सारी ऐसी एप्प मिल जाती है जिसके अंदर आपको रेफेर और earn का प्रोग्राम मिल जाता है।

आपको इन एप्प पर अपना खाता खोलना है और अपना रेफेरल कोड को कॉपी कर लेना है।

अब आपको यह एप्प जितना हो सके उतनी सोशल मीडिया पर प्रमोट करना है। जैसे ही कोई व्यक्ति आपके रेफेरल कोड उस एप्प पर अपना खाता खोलेगा।

आपको रेफरल का कमीशन मिल जायगा।

19) सीपीए मार्केटिंग से पैसे कमाए –

Cpa आज के समय का सबसे ज्यादा पॉपुलर तरीका है जिसके माध्यम से आप रोजाना पैसे कमा सकते है।

Cpa से Daily पैसे कमाने के लिए आपको Cpa Network में मौजूद Offers को Rule और Condition के अनुसार प्रमोट करना है।

अगर आप Offers प्रमोट करके Leads Generate करते है तो Definitely आप कमिशन Earn करके पैसे कमा सकते है।

20) स्किल्स के माध्यम से पैसे कमाए –

दोस्तों , आजकल आपको इंटरनेट के ऊपर बहुत सारे Free Lancer प्लेटफार्म मिल जाते है जिनके ऊपर आप अपनी स्किल्स को सेल कर सकते है।

जैसे की आप यहां पर वेबसाइट डिजाइनिंग , कोडिंग , थंबनेल , एक्सेल इत्यादि की स्किल्स के अनुसार काम करके पैसे कमा सकते है।

21) Hipi पर वीडियो देखकर कमाए –

दोस्तों , hipi एक वीडियो शेयरिंग और वाचिंग का प्लेटफार्म है। आप इस प्लेटफार्म पर वीडियो देखकर और शेयर करके धन कमा सकते है।

आप जब हीपी पर वीडियो देखते है तब आपको स्क्रैच कार्ड मिलता है जिसमे आपको कॉइन मिलते है। 1000 कॉइन 1 रूपए के बराबर होता है।

आप जितने कॉइन देखंगे उतना ही आपको पैसे कमाने का मौका मिलेगा।

आप अपने कोइन्स को paytm वॉलेट में रिडीम कर सकते है।

इसके आलावा आप Hipi Creator Program को ज्वाइन करके भी धन कमा सकते है।

Online Paise Kaise Kamaye से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) फ्री में पैसे कैसे कमाए ?

Ans – दोस्तों , आप यूट्यूब , Freelancing में बिना invest किए फ्री में पैसे कमा सकते है।

Q2) गांव में पैसे कैसे कमाए ?

Ans – आप गांव में ऑनलाइन या ऑफलाइन बिज़नेस करके पैसे कमा सकते है।

Q3) घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

Ans – आप ब्लॉग्गिंग , यूट्यूब और एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

Q4) फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

Ans – इंटरनेट एप्प और वेबसाइट का भंडार है जहाँ पर आपको बहुत सारी एप्प मिल जाती है जो आपको टास्क करने पर धन प्रदान करती है।

Online Paise Kaise Kamaye in Hindi से आपने क्या सीखा –

दोस्तों , आज मैंने आपको बहुत सारे legit तरिके बताए है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन money make कर सकते है।

यह सभी तरिके में खुद फॉलो करता हूँ और बहुत सारे व्यक्ति भी इन तरीकों को फॉलो करके पैसे कमा रहे है।

आप इन में से किसी भी तरिके को choose करके काम करना शुरू करे परन्तु याद रहे आपको अपने काम के प्रति जागरूक और Consistent रहना है।

अगर आप Consistent रहेंगे तो 100 % कुछ दिनों में आपको रिजल्ट मिलना शुरू हो जायगा और आपकी ऑनलाइन earning शुरू हो जायगी।

आशा है आपको आज की पोस्ट Online Paise Kaise Kamaye in Hindi पसंद आया होगा।

Also Read – 

Leave a Reply