Article Writing se Paise Kaise Kamaye in 2024

नमस्कार दोस्तों, आपका Indoblogging के एक New Episode पर स्वागत है। आज में आपको Article Writing se paise kaise kamaye की सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ।

दोस्तों, कुछ लोग होते है जिनको लिखना और पढ़ना बहुत अच्छा लगता है जैसे की में।

इस प्रकार के व्यक्ति बेहिसाब लिख और पढ़ सकते है। परन्तु लिखना और आर्टिकल Writing दोनों लग चीज़ है।

लिखने के अंदर basic से Advance तक की चीज़े आ सकती है , आप casual भाषा में अपनी बाते लोगो तक रख सकते है।

परन्तु आर्टिकल लेखन , साधारण लेखन से थोड़ा अलग होता है।

आर्टिकल लेखन में आपको subject knowledge और Professional Language की अच्छी समझ होनी चाहिए।

अगर आपको subject knowledge नहीं होगी तो आप लिखेंगे क्या और दूसरा प्रोफेशनल भाषा से ही सामने वाला आपकी बातो और facts को serious लेता है।

इसलिए लेखन शुरू करने से पहले आपको deep research और अपनी लेखन शैली पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

दोस्तों , यह दोनों कला इतनी कठिन नहीं है क्योकि जितना आप अभ्यास करेंगे आपके अंदर यह कला औटोमाटिकली Built हो जायगी।

जब आप लेखन में expert हो जायँगे तो market में बहुत सारे Platform Available है जिससे आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है।

आज के आर्टिकल में , में वह सभी Platform के बारे में ही बात करूँगा जिससे आप ऑनलाइन writing करके पैसे कमा सकते है।

Article लिखकर पैसे कैसे कमाए –

दोस्तों, आजकल people की life काफी busy हो चुकी है। बहुत सारे ऐसे blogger या owner होते है।

उनके पास Article लिखने का समय नहीं होता है , वह लोग इस case में Content writer को ढूंढ़ते है।

बहुत सारी websites और Apps होती है जहाँ से वह सस्ते दाम में Content writer को hire करते है।

अगर उन लोगो को आपका काम पसंद आ जाता है तो वह आपकी फीस भी बढ़ा देते है।

इसलिए आपको कुछ ऐसे platform पर अपनी Profile बनानी है , यहाँ से आपको writing का काम मिलना शुरू होगा।

जिससे आप लेखन करके पैसे कामना शुरू कर देंगे।

Also,Read –

Article Writing से पैसे कमाने के Best तरीके –

1 ) दूसरों के लिए Blog Writing शुरू करे –

दोस्तों , बहुत सारे लोग ब्लॉग शुरू करना चाहते है परन्तु उनको लिखना नहीं आता है। आप उन लोगो को Target कर सकते है।

आप उनको Email या Social Media के माध्यम से Contact करे और उनके लिए पोस्ट लिखे।

आप प्रत्येक Post लिखने के उनसे अच्छा खासा चार्ज कर सकते है।

2 ) Blogger.com पर आर्टिकल लिख कर पैसे कमाए –

दोस्तों , अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप ब्लॉगर के ऊपर अपना ब्लॉग शुरू करे।

आप यहाँ पर रेगुलर Content पोस्ट करते रहे। जब आपके ब्लॉग के ऊपर Views आने लग जाए तब आप इसको Advertisement और Affiliate के माध्यम से Monetize करके पैसे कमा सकते है।

3 ) News Company के लिए आर्टिकल लिखे –

दोस्तों , आप News Company के लिए भी आर्टिकल लिख सकते है। News Company वालो को हमेशा एक Content writer की जरुरत होती है।

आप अपना ब्लॉग दिखाकर उनसे काम मांग सकते है और Content Write करके पैसे कमा सकते है।

4 ) Collaboration करके पैसे कमाए –

दोस्तों , आप Top Blogger या Youtuber के साथ Collaboration करके भी पैसे कमा सकते है।

Top ब्लॉगर के पास समय नहीं होता है जिसकी वजह से वह अपने ब्लॉग को मैनेज नहीं कर पाते है।

आप उनका ब्लॉग मैनेज कर सकते है बदले में पैसे या Share Charge कर सकते है।

5 ) E Book के माध्यम से –

दोस्तों , आज के समय का यह बहुत ही ज्यादा पॉपुलर तरीका है। आप अपना Course या किसी भी प्रकार की Ebook को तैयार कर सकते है।

अब आप इस Book को Insta mojo या अन्य Platform के माध्यम से Sale कर पैसे कमा सकते है।

6) Revenue Sharing Website पर आर्टिकल लिखे –

दोस्तों , इंटरनेट के ऊपर बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है जिसके ऊपर अगर आप आर्टिकल लिखते है तो आपको प्रत्येक views के अनुसार पैसे दिए जाते है।

आपको ऐसे प्लेटफार्म को ज्वाइन कर लेना है और यहाँ पर आर्टिकल writing का काम शुरू कर देना है।

याद रहे इन प्लेटफार्म के ऊपर आर्टिकल की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए तभी आपके आर्टिकल को Accept किया जायगा और आप पैसे कमा पायंगे।

7) WordPress पर ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए –

दोस्तों , वर्डप्रेस एक प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते है।

आप अपनी खुद की वेबसाइट और ब्लॉग बनाए और उसके ऊपर Regular Basis पर Content लिखे।

जैसे ही आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने लग जाए तब आपको अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस या Affiliate Product से Monetize कर लेना है।

इससे आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर पैसे कमा पायंगे।

Best website For आर्टिकल Writing –

1) Quora-

दोस्तों , लेखन करने के लिए एक बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध Platform है Quora .

Quora असल में एक question & Answer website है। जहाँ पर user question और किसी भी प्रकार के question का उतर दे सकता है।

यह worldwide Famous वेबसाइट है। यह website हिंदी और English दोनों भाषा में उपलब्ध है।

Quora का खुद का एक monetization Program है , जिसको Partner Program भी कहाँ जाता है।

इस Program को Join करने के लिए Quora ने किसी भी प्रकार की Guideline जारी नहीं की है।

Quora Randomly किसी को भी इस प्रोग्राम में Add कर लेता है।

इस Program में आप हिंदी या English भाषा में लेखन करके या Answer दे कर पैसे कमा सकते है।

जितने आपके लेखन पर views आयंगे उसी के अनुसार आपको पैसे का भुगतान किया जायगा।

2) Fiverr.com-

Fiverr विश्व का जाना माना Freelancing प्लेटफार्म है। यहाँ पर आप अपनी skills के अनुसार अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

जैसे आप WordPress website को setup करना अच्छे से जानते है तो आप अपनी skills के अनुसार Customer से पैसे charge कर सकते है।

आपको केवल अपनी skills में Expert होना होगा , काम आपके पास औटोमाटिकली आ जायगा।

Fiverr पर आप Content writing के माध्यम से भी पैसे कमा सकते है। आपको केवल fiverr पर एक प्रोफेशनल Profile Create करनी है।

आपको अपने Project में अपने एक या 2 Article भी publish करने है ताकि Customer आपकी लेखन स्किल्स देख कर आपसे impress हो जाए।

आप fiverr से कम से कम एक लेखन के $5  तक charge कर सकते है।

3) Upwork.com-

दोस्तों , Upwork भी एक जाना माना Freelancing Platform है। आप upwork पर अपने content writing स्किल से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Upwork पर project प्राप्त करने के लिए आपको कुछ steps को विशेष रूप से follow करना है।

सबसे पहले आपको उपवर्क़ में एक प्रोफेशनल प्रोफाइल बनानी है। प्रोफाइल में आपको फोटो, अपनी work History और Skills को विशेष रूप से mention करना है।

Upwork पर जॉब प्राप्त करने के लिए आपको पहले प्रोजेक्ट के लिए Bid लगानी है और Customer को जॉब के लिए Convince करना है।

जब आपको Project मिल जाए तो उसको कम्पलीट करके आप पैसे कमा सकते है।

Also, Read –

4) Freelancer-

Freelancer एक World Famous Freelance Platform है। इसके माध्यम से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है।

Freelancer आपको आपकी स्किल्स के अनुसार जॉब प्रोवाइड करवाता है।

फ्रीलांसर पर आप लेखन करके भी अच्छा खासा money earn कर सकते है।

Freelancer पर आपको अपनी Profile और description बहुत अच्छे से लिखना और ऑप्टिमाइज़ करना है।

आपको अपने एक से दो प्रोजेक्ट जरूर mention करने है क्योकि यही आपको Project दिलवाने में हेल्प करता है।

जब Customer आपको High Ratings देते है तो आपकी प्रोफाइल रैंक करने लगती है।

जिससे आपको और भी ज्यादा लेखन के प्रोजेक्ट्स मिलने लगते है।

5) Iwriter.com-

iwriter एक लेखन का बहुत ही जाना माना प्लेटफार्म है। यहाँ पर writer और Publisher मिलते है।

Publisher अपनी niche और requirement बताता है जिसको ध्यान में रखकर writer content लिखता है।

अगर publisher को आपका कंटेंट पसंद आता है तो वह उसको accept करता है और आपको payment करता है।

6) HireWriter-

अगर आप हिंदी या इंग्लिश लेखन में अच्छे है , आप High quality का content लिख सकते है।

अगर आप ऊपर दी गयी कला में expert है तो Hire writer Platform के माध्यम से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है।

इस प्लेटफार्म में Publisher अपनी need के अनुसार writer को hire करते है और उनकी पोस्ट की quality के अनुसार pay कर देते है।

7) Vocal Media पर आर्टिकल लिखे –

दोस्तों , आप वोकल मीडिया एक वेबसाइट है उसके ऊपर भी आर्टिकल लिख सकते है।

अगर आप इस वेबसाइट पर आर्टिकल लिखकर सबमिट करते है और आपके आर्टिकल यहाँ पर सबमिट हो जाते है।

तो आप भी प्रति Read का पैसा कमा सकते है।

Article लिखने के लिए Best Platforms –

1) Blog Bana kar-

दोस्तों , अगर आप किसी भी व्यक्ति के लिए writing नहीं करना चाहते है , आप चाहते है आप खुद के लिए writing करे और उससे पैसा कमाए।

इसके लिए आपको स्वयं की website बनानी होगी। आप website बनाने के लिए Blogger या wordpress  का उपयोग कर सकते है।

जब आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट सेटअप कर ले उसके बाद आप इस पर अपना लेखन पब्लिश करे।

करीब 20 से 25 लेखन के बाद आप adsense के लिए apply करे। adsense के माध्यम से आप Advertisement Run करके पैसा कमा सकते है।

इसके आलावा आप Affiliate Marketing करके भी पैसा कमा सकते है।

2) Guest Post Accept Karke –

दोस्तों, Guest Post भी Online Earning का एक बहुत अच्छा source है।

जब आपके ब्लॉग की reputation बढ़ जायगी और उसकी Authority Increase हो जायगी तो लोग email या अन्य माध्यम से आपसे contact करने की कोशिश करेंगे।

वह आपके ब्लॉग में Guest Post लिखने की मॉँग करेंगे जिसके लिए वह आपको पैसे भी देंगे।

इसके आलावा बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर register कर सकते है और एक guest पोस्ट के लिए $50 तक चार्ज कर सकते है।

3) Tumblr –

Tumblr भी एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपना ब्लॉग बना सकते है। ब्लॉग बनाकर आप उसके अंदर आर्टिकल भी पोस्ट कर सकते है।

Tumblr के ऊपर आप ब्लॉगर या wordpress के जैसे ही काम कर सकते है और यहाँ से आप पैसे कमा सकते है।

में आर्टिकल Writing से कितने कमाता हूँ –

दोस्तों , अगर में अपने ऑनलाइन सफर की बात करू तो मैंने अपने Carrier की शुरुवात एक आर्टिकल writer के रूप में की है।

शुरुवात में मैंने बहुत सारी website के लिए आर्टिकल लिखकर और Freelancing के माध्यम से month के 6000 से 7000 रूपए तक कमाए है।

इसलिए अगर आप Beginner है तो आप आर्टिकल राइटिंग से अपनी शुरुवात कर सकते है।

जैसे ही आपका ब्लॉग ग्रो हो जायगा तब आप अपने ब्लॉग से काफी रूपए कमा लेंगे।

इसलिए अगर आपकी ब्लॉग से earning नहीं हो रही है तो आर्टिकल writing से शुरू करे।

Final words on Article Writing se paise kaise kamaye-

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Article Writing se paise kaise kamaye बहुत पसंद आया होगा।

आज मैंने आपको बहुत सारी वेबसाइट और Platforms बताए है जिस पर आप मन लगाकर काम करके पैसा कमा सकते है।

आप इन platforms को Part time या Fulltime जॉब की तरह Treat कर सकते है।

जितना आप मेहनत करेंगे आपकी future में उतनी ज्यादा income होगी होगी।

ऐसा नहीं है आप केवल लेखन से ही पैसा कमा सकते है ,इसके आलावा बहुत सारे माध्यम है जिससे आप पैसा कमा सकते है।

आशा है आपको आज कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Article Writing se paise kaise kamaye से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) – What is format of article writing?

Ans – Basic आर्टिकल लेखन के अंदर Heading , Subheading , Paragraph और  Conclusion को रखा जाता है।

परन्तु हर लेखक की खुद की शैली होती है , आप अपने खुद की शैली बनाए वही आपकी पहचान बनेगी।

Q2)- How do I write an article?

Ans – Article लिखना एक कला है , इस कला में निपुण होने के लिए आपको Consistency, Patience और Practice. इन 3C का निरंतर अभ्यास करना होगा।

Q3)- How do you write a short article?

Ans – एक short Article को लिखने के लिए आपको लेखन की main Theme को ध्यान में रखते हुए आर्टिकल लिखना होगा।

आपको आर्टिकल की मुख्य बातो को summary के रूप में व्यक्त करना होगा।

Q4) लिखकर कैसे कमाए?

Ans – दोस्तों , आप ब्लॉग्गिंग , साइट में आर्टिकल सबमिट , और दुसरो के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है।

Q5) कविता लिख कर पैसे कैसे कमाए?

Ans – आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस में कविता से जुड़ा ब्लॉग बना कर कविता लिख सकते है और एफिलिएट या एडसेंसे से धन कमा सकते है।

Leave a Reply