WordPress or blogger me image upload kaise kare

नमस्कार दोस्तों, आज हम सिखेंगे WordPress or blogger me image upload kaise kare.

दोस्तों , पहले हम यह समझने की कोशिश करते है की ब्लॉग में images रखना क्यों जरूरी है।

मेरे personal Experience से , में आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश करूँगा। इससे पहले हमने ब्लॉग्गिंग क्या है और ब्लॉगर की एडवांस SEO settings कैसे करते है सीख लिया है।

दोस्तों , आपने सुना होगा , एक फोटो 1000 words के बराबर होती है ,यह कथन बिलकुल सत्य है।

suppose करो में आपको किसी योगा अभ्यास के बारे में समझाता हु , में उसमे काफी words डाल देता हु पर कोई image insert नहीं करता हूँ।

क्या आपको वह post समझ में आएगा , काफी दिमागी मेहनत करने के बाद आपको कुछ चीज़े समझ आएगी।

अब अगर में उसी post में योगा की picture insert कर देता हूँ , आपको उस चीज़ को समझने में 5 minute से ज्यादा समय नहीं लगेगा।

इसलिए दोस्तों ,अगर आप अपनी पोस्ट में images का use करेंगे तो वह पोस्ट user friendly हो जायगी और आपकी Audience आपसे easily connect कर पाएगी।

दूसरा मुख्य फायदा है आपकी पोस्ट, images के साथ rank भी करने लगती है।

इसका मतलब है , अगर आपकी इमेज unique होगी और उसका proper SEO किया गया होगा तो वह google पर रैंक कर जाती है।

अगर आपकी images गूगल पर रैंक कर जाती है तो उसके साथ आपकी post भी google पर top results में आने लग जाती है।

तो चलिए अब हम समझते है How to Uplaod Images in blogger in Hindi .

Upload karne se phle Images ko Seo Friendly kaise banaye-

दोस्तों यह बहुत जरूरी step है ,अगर आप अपनी Photo को SEO Friendly नहीं बनाते है तो यह आपकी complete Post को impact डालेगा।

चलिए में आपको कुछ steps बता देता हूँ जिसके द्वारा आप अपनी Images को Seo friendly बना सकते है।

1 ) आपको Unique Photo का उपयोग करना है। unique का मतलब आपकी खुद की creation होनी चाहिए या आप free images का उपयोग कर सकते है।

( नोट – कॉपीराइट Images का उपयोग नहीं करे ,क्योकि इससे आपकी images google पर कभी भी रैंक नहीं करेगी। )

2 ) आपके पास एक unique इमेज है , आपको अब उसका नाम rename करना होगा।

आप rename में अपना टारगेट target keyword डाले। याद रहे words के बीच में खाली space नहीं हो , आप ( – ) का उपयोग करे।

Example – SEO -friendly -article

3 ) यह बहुत ही most important Step है , Image size को Optimise करना।

इसका मतलब है, आप अपनी image को compress करे।

आपको Standard 600 *338 का image size और करीब 20 kb से कम image का file size होना चाहिए।

यह स्टेप इसलिए जरूरी है क्योकि अगर आपकी फोटो का साइज ज्यादा है तो आपकी पोस्ट काफी देर में open होगी।

जिसके परिणाम सवरूप आपकी रैंकिंग down हो जायगी।

( नोट – ब्लॉगर के लिए आप किसी भी online image compressor से इमेज compress कर ले। wordpress के लिए आप image compress plugin का उपयोग कर सकते है। )

Also, Read-

Blogger Post par Photo Upload kaise kare-

Blogger में फोटो अपलोड करने के लिए आपको कुछ important steps Follow करने होँगे।

1 ) सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर अकाउंट में login कर ले।

2 ) आपके सामने आपके ब्लॉग का dashboard Open हो गया होगा।

3 ) अब आप अपने उस पोस्ट पर click करे जिसपर आप फोटो Insert करना चाहते है।

4 ) आप जिस location में picture insert करना चाहते है वहाँ पर double क्लिक करे।

5 ) आपको Title के नीचे एक menu bar दिखाई देगा , menubar में 14 नंबर के option पर आपको फोटो अपलोड का option दिखाई देगा।

6 ) इस ऑप्शन पर क्लिक करे , आपके सामने एक पेज display होगा। इस पेज में आपको 4 option दिखाई देंगे ,आप इन मेसे किसी भी ऑप्शन से आप image upload कर सकते है।

7 ) में आपको upload from computer से इमेज अपलोड करना सिखाऊंगा।

8 ) अब आप upload from computer पर click करे , आपके सामने एक new page open होगा।

9 ) यहाँ पर आपको choose File का option दिखेगा ,यहां पर क्लिक करे।

10 ) यहा पर आपके Pc का अंदर का interface दिखाई देगा , अपने जिस location में अपनी picture save कर रखी है वहाँ पर जा कर उसको select करे और open कर दे।

11 ) अब आपकी फोटो ADD Images पर upload हो जायगी , यहाँ पर आप select पर click करे।

आपकी फोटो ब्लॉगर पोस्ट में इन्सर्ट हो गयी है।

Alt Text kaise likhe-

अब आप image के ऊपर click करे। आपके सामने एक छोटा सा मेनूबार ओपन हो जायगा।

यहाँ पर आपको last में setting का option दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।

आपके सामने edit image का page open हो जायगा।

यहाँ पर आपको 3 option मिलेंगे।

1 ) Alt Text

2 ) Title Text

3 ) Image Size

आप Alt Text जरूर डाले क्योकि यह image SEO का मुख्य भाग है।

आपको alt text में अपना main keyword put करना है।

Image size से आप अपने size को adjust कर सकते है।

WordPress Post me Featured Image Insert kaise kare-

WordPress में फोटो अपलोड करने के लिए आप सबसे पहले WordPress में लॉगिन कर ले और जिस पोस्ट में इमेज अपलोड करना चाहते है उसे ओपन कर ले।

आपको यहाँ पर 2 प्रकार से image upload करने का option मिलता है।

एक है featured image और दूसरा है आप पोस्ट के in-between कहीं पर भी photo लगा सकते हो।

Featured का मतलब है Post Thumbnail , जैसा Youtube में होता है same उसी प्रकार।

पहले में आपको फीचर्ड इमेज कैसे लगाते है वह सिखाऊंगा।

Post की Right-hand side के सबसे नीचे आपको फीचर्ड image का option मिलेगा। यहाँ पर click करे।

यहाँ पर आप अपनी image को computer से upload कर ले।

image के SEO का option भी यहाँ पर मिल जाता है।

Right hand side में आपको Alt Text और Description का option मिलेगा।

यहाँ पर आप अपने keyword put कर दे और set featured image पर click कर दे।

Post में in between फोटो डालने के लिए आप जहाँ पर picture insert करना चाहते है वहाँ पर क्लिक करे।

अब आपको टाइटल के नीचे Add Media का option दिख रहा होगा वहाँ से आप image अपलोड कर सकते है।

WordPress में Post के बीच में फोटो कैसे डाले –

दोस्तों , अगर आप अपने पोस्ट के बीच में Images लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ steps को Follow करना होगा।

सबसे पहले आपको वह पोस्ट Open करनी है जिसमे आप Middle में फोटो लगाना चाहते है।

अब आपको अपनी पोस्ट में वह जगह Select करनी है जहाँ पर आप फोटो लगाना चाहते है।

इसके बाद आपको Top में Media का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और फोटो को Media में अपलोड कर लेना है।

अब आपको image का टाइटल और Alt text लिखना है और अपलोड पर क्लिक कर देना है।

आपकी फोटो कुछ समय में पोस्ट में लग जायगी।

Post Url kya hota hai-

पोस्ट URL एक Address होता है जिसके through हम particular post को open कर सकते है।

जैसे – www.indoblogging.com/seo-kya-hai

यह पोस्ट url का example है। Post url भी विभिन प्रकार के होते है।

जैसे – www.xyz.com/seo/blogging-kya-hai

www.xyz.com/date/blogging-kya-hai

Also, Read – Youtube description hindi me ya english likhe

Image Url Kya hota hai-

जब आप अपनी फोटो को अपलोड करते है तो उसका भी एक url create होता है जिसको हम image url कहते है।

ब्लॉगर में इमेज url देखने के लिए आपको अपनी पोस्ट को Html view में convert करना होगा तब आपको आपका image url दिखाई देगा।

WordPress पर आप जब अपनी इमेज upload करेंगे तब आपको right हैंड side में image url का option दिखाई देगा।

Google पर फोटो Upload कैसे करे –

दोस्तों , आप Google के ऊपर बहुत सारी Images को देखते होंगे। आपके दिमाग में एक Question आता होगा की यह फोटो गूगल के ऊपर कैसे दिखाई देती है।

अगर आपके दिमाग में यह Question आता है तो में आपको बता दूँ की यह फोटो ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से गूगल पर दिखाई देती है।

तो अगर आप अपनी फोटो गूगल के ऊपर दिखाना चाहते है तो आपको simply एक ब्लॉग Create करना है।

ब्लॉग Create करने के बाद आपको अपने बारे में छोटा सा Content लिखना है और अपनी Image ऊपर दिए गए तरिके से अपलोड कर देनी है।

जैसे ही आपकी पोस्ट गूगल Crawl करेगा आपकी फोटो गूगल के ऊपर दिखने लग जायगी।

Final words on WordPress or blogger me image upload kaise kare-

दोस्तों , आपको images को अपनी ब्लॉग पोस्ट में जरूर ऑप्टिमाइज़ करना चाहिए ,यह आपकी ब्लॉग रैंकिंग के लिए बहुत जायदा जरूरी है।

अगर आप इमेज optimize नहीं करते है तो आपको अपनी पोस्ट को google में रैंक करवाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।

दोस्तों, गूगल के ऊपर Image अलग Rank करती है और पोस्ट अलग रैंक करती है।

आप गूगल सर्च कंसोल के अंदर दोनों को compare कर सकते है। अगर आप high quality की unique image create करेंगे तो वह google के ऊपर टॉप में रैंक करेगी।

इससे आपकी website के ऊपर ट्रैफिक आने के चान्सेस बढ़ जाते है।

आशा है आज का हमारा पोस्ट WordPress or blogger me image upload kaise kare आपको पसंद आया होगा।

ब्लॉगर पर फोटो कैसे डाले से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) How do you add a thumbnail to Blogger?

Ans – दोस्तों, ब्लॉगर में Thumbnail लगाने के लिए आपको insert Image का एक ऑप्शन मिलता है। आप वहाँ से इमेज add कर सकते है।

Q2) How do I make my blogger image responsive?

Ans – दोस्तों , ब्लॉगर की इमेज को Responsive बनाने के लिए आप उसका size घटा सकते है और उसको WebP इमेज में convert कर सकते है।

Q3) How can I create a blog for free?

Ans – दोस्तों , Free में ब्लॉग बनाने के लिए आप Google के प्लेटफार्म का use कर सकते है।

Q4) गूगल पर अपनी फोटो कैसे देखे ?

Ans – दोस्तों , आपको ब्लॉगर पर किसी भी पोस्ट में अपनी फोटो अपलोड कर देनी है और Alt Text में अपना नाम लिख देना है।

आपकी फोटो अपने आप गूगल में दिखाई देने लग जायगी।

Q5) Blog Post Image बनाते समय क्या क्या ध्यान रखे ?

Ans – पोस्ट इमेज बनाते समय आपको यह ध्यान रखना है की आपकी इमेज WebP में होनी चाहिए , 30 kb अंदर होनी चाहिए और इमेज का साइज Standard होना चाहिए।

Q6) ब्लॉग में फोटो कैसे डालें?

Ans – दोस्तों , जब आप पोस्ट क्रिएट करते है तब आपको Insert Image का ऑप्शन मिलता है जिसके माध्यम से आप ब्लॉग में फोटो डाल सकते है।

Q7) वेबसाइट में फोटो कैसे डालें?

Ans – जब आप वेबसाइट में पोस्ट करते है तब आपको फोटो जोड़ने का ऑप्शन मिलता है वहाँ से आप वेबसाइट में फोटो जोड़ सकते है।

         Also, Read – 

Leave a Reply