Koo App Kya hai aur isko kaise use karte hai

नमस्कार दोस्तों , आज हम Koo App kya hai aur isko kaise use karte hai, पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

दोस्तों ,आपने Twitter का नाम तो सुना ही होगा। आजकल सभी लोग Twitter पर बहुत ज्यादा active है।

परन्तु क्या आपने कभी Analyse किया है Twitter पर post होने वाले maximum post English में होते है।

ट्विटर के ऊपर बहुत ही कम पोस्ट ऐसे होते है जो हिंदी भाषा में होता है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए Koo App का जन्म हुए।

हाँ दोस्तों ,koo एक Twitter जैसा ही platform है जिसके ऊपर आप अपनी फोटो , वीडियो और विचार को साझा कर सकते है।

जिस प्रकार हम ट्विटर पर tweets करते है ,उसी प्रकार हम koo App पर koo करते है।

आप बिलकुल भी चिंता ना करे आज के article में , में आपको koo App के बारे में विस्तार से समझाऊंगा।

तो दोस्तों अब हम शुरू करते है koo App kya hai

Koo App Kya Hai-

दोस्तों, Make In India के project को सफल बनाने के लिए Koo App का जन्म हुआ है।

Koo एक हिंदी language की Indian App है।

Koo App का निर्माण  Aprameya Radhakrishna and Mayank Bidawatka ने किया था।

इसके लांच के दौरान PM Modi ने कहाँ था , यह एक मिक्रोब्लॉग्गिंग platform है जहाँ पर users आपस में अपनी मात्र भाषा में अपनी बात रखते है

user अपनी बात को Text ,video और images के दवारा express कर सकते है।

तो दोस्तों आपको अब समझ में आया koo एक microblogging platform ही है।

सबसे अच्छी बात इस प्लेटफार्म की यह है, आप अपनी मात्र भाषा में अपनी बात दुसरो के सामने रख सकते है।

जिस प्रकार आप ट्विटर में # tag लगा कर अपनी बात दुसरो तक पहोचा सकते है ,उसी प्रकार koo App में भी आप # से अपनी बात दुसरो के सामने रख सकते है।

Koo App में आजकल चल रहे मुद्दों पर जयदा चर्चा होती है जो की एक progressive india के लिए बहुत अच्छी बात है।

Also, Read-

Koo App को install कैसे करे-

दोस्तों मैंने आपको  Koo App kya hai के बारे में विस्तार से बता दिया है।  चलिए अब koo App का use कैसे करते है सीखे।

Koo App को फ़ोन में install करने के लिए आपको पहले Playstore में जाना होगा।

Playstore में Type करे Koo App , आपको सबसे पहले Number पर Koo App दिख जायगी।

अब आप इनस्टॉल बटन पर click करे , कुछ समय बाद आपकी App install हो जायगी।

Use करने के लिए आप Open Button पर click करे।

Koo App पर Account कैसे बनाये –

दोस्तों , हमने अब तक Koo App kya hai और App को install कैसे करते है सिख लिया है।

चलिए अब Koo App पर अपना Account बनाते है।

जब आप Koo App को open करते है तो सबसे पहले आपके सामने Select a Content Language का option आएगा।

इसका मतलब है आप किस Language में अपना कंटेंट पोस्ट करेंगे।

हालही में koo में 5 भाषा उपलब्ध और आने वाले समय में कुछ और भाषा Add की जायगी।

आप यहाँ पर हिंदी पर क्लिक कर दे। click करने के बाद आप next पेज पर चले जायेंगे।

यहाँ पर आपसे फ़ोन नंबर माँगा जयगा , आप अपना Phone Number डाल दे और next पर क्लिक करे।

अब आपका koo पर account बन चुका है।

Also, Read- Internal and external linking kya hai

Koo App पर Profile कैसे बनाते है –

Koo App पर Profile बनाने के लिए, आप left hand side में  ऊपर  Profile Pic का option दिख रहा होगा, उस पर click करे।

अब आपके सामने एक new page open हो गया होगा।

यहाँ पर प्रोफाइल एडिट करे पर click करे।

1) Profile Pic –

सबसे पहले ऑप्शन में आप अपनी Profile Pic लगा सकते है , आपको बस कैमरे वाले option पर click करना है और अपनी किसी भी  pic को select करना है।

2 ) Name –

यहाँ पर आप अपना Official name Type  कर सकते है।

3 ) Handle –

इसका मतलब है user name , जैसे हम Twitter पर किसी व्यक्ति को direct message भेजने के लिए @ का use करते है। यह भी कुछ उस ही प्रकार का है।

4 ) व्यवसाय और वर्तमान स्थान –

अगले 2 option हम अपना व्यवसाय और स्थान को लिख सकते है।

जैसे – व्यवसाय – ब्लॉगर , स्थान – दिल्ली

5 ) Date of Birth –

यह option , optional है अगर आप अपनी जन्म तिथि किसी को दिखाना चाहते है तो आप यहा पर अपनी D.O.B लिख सकते है।

6 ) Website, Email and Phone Number –

अगर आपके पास website है तो next option में अपनी website का url put कर दे।

इसी प्रकार अपनी ईमेल id और फ़ोन नंबर भी डाल दे।

जैसे – Website –     https://www.indoblogging.com

Email id –      xyz.gmail.com

Phone no-    98889993@@

7) Social Links, Education, and Work Experience –

Social Links में आप Facebook , Twitter , Linkedin और Youtube को जोड़ सकते है , जोड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे और अपने सोशल अकाउंट की Profile के url को पेस्ट कर दे।

Education में आप अपनी शिक्षा सम्बन्धी सभी detail को fill कर सकते है। इसी प्रकार अगर आपको काम का अनुभव है तो उसे भी fill कर सकते है।

यह option fill करने के बाद आप save पर click कर दे आपकी profile तैयार है।

Also,Read-

KOO App पर Setting में क्या क्या option मिलते है –

दोस्तों , आज हमने Koo App के बारे में डिटेल में पढ़ लिया है।

परन्तु किसी Application को use करने से पहले, उस में क्या क्या  settings के option मौजूद है , वह जानना बहुत ज्यादा जरूरी है।

Koo App की setting में आप अपनी प्रोफाइल को Edit कर सकते है , यहाँ पर आप अपनी भाषा को change कर सकते है।

आपको यहाँ पर social Share का option मिलता है। जिससे आप अपनी koo का social share कर सकते है।

Settings में आप Logout, Account delete और block user को भी manage कर सकते है।

Latest में , Koo ने 3 new Option भी ADD किए है, यह option है।

Change To English –

अगर आप इस option को enable करते है तो आपकी koo App English language में convert हो जायगी।

खाता जोड़े –

यहाँ पर आप अपना new koo Account बना सकते है।

Account  manage –

यहाँ पर आप अपने multiple account को manage कर सकते है।

Koo App के Features –

1 ) Home –

यहाँ पर आपको अपने विचार साझा करने का Box मिलता है। इसके आलावा आपको किसको Follow करना चाहिए , Suggested Account दिखाई देते है।

यहाँ पर आपको आपके Followers और Following ने जो हालही में Koo की होगी वह भी दिखाई देती है।

2 ) Hashtags –

Next option आपको मिलता है Hashtags का। यहाँ पर आप कूँ में Trend में चल रहे हैशटैग्स को देख सकते है।

आप इन हैशटैग्स को अपनी koo में Add कर सकते है ताकि आपकी Reach ज्यादा लोगो तक पोहच सके।

3 ) Search –

इस ऑप्शन के माध्यम से आप लोग , हैशटैग्स और कूँ को Search कर सकते है। आपको ऊपर search का ऑप्शन मिलेगा।

आप यहाँ पर जिस भी सर्च करना चाहते है उसको टाइप करे। आपके सामने Results आने लग जायँगे।

4 ) Message –

Next ऑप्शन आपको Message का दिखाई देता है। यहाँ पर आपके Followers और Following के द्वारा किये गए message दिखाई देते है।

5 ) Notification –

इस Option के माध्यम से आपको koo के ऊपर कितने likes आए है। कितने लोगो ने आपको comment किए है।

सब चीज़ो की जानकारी मिलती है। इसके आलावा आपको यह भी पता लगता है की आपके feed में कितने koo अभी तक आए है।

Koo कैसे करते है –

दोस्तों, Koo App पर Koo करने के लिए आप + के बटन पर क्लिक करे।

अब आपके सामने एक new page open होगा ,यहाँ पर आप अपने विचार लिख सकते है।

अपनी Koo की reach बढ़ाने के लिए आप # और @ का उपयोग कर सकते है।

अगर आप अपनी koo के साथ किसी Link , youtube video ,Images और gif को लगाना चाहते है तो आपको वह option भी मिलता है।

आप इन में से किसी भी option को अपनी koo के साथ attach कर सकते है।

आपको setting का option भी मिलता है ,जिससे आप अपनी koo को सभी को , अपने follower को. जिसको भी भेजना चाहते है।

आप सेलेक्ट कर सकते है।

जब आप अपनी koo को लिख ले तब आप पोस्ट करे पर click कर के अपनी koo को send कर सकते है।

Koo App को अपडेट कैसे करे –

दोस्तों , कूँ एप्प को अपडेट करने के दो तरिके है। पहले तरिके में कूँ एप्प आपको खुद से बता देगा की आपके एप्प का new Version आ चुका है।

आपको केवल उसके ऊपर क्लिक करना है आपका एप्प अपने आप अपडेट हो जायगा।

दूसरे तरिके में आपको प्लेस्टोर के ऊपर जाना है और Koo App को सर्च करना है।

अगर आपके एप्प का कोई अपडेट आया होगा तो वह आपको एप्प के साथ दिख जायगा आपको केवल इसके ऊपर क्लिक करना है।

आपकी एप्प अपने आप अपडेट हो जायगी।

Koo App की क्या विशेषताएँ है –

1 ) Koo App एक भारतीय App है और यह हिंदी भाषा में उपयोग की जाती है।

2 ) यह भारत की सबसे Fast Grow होने वाली माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट है।

3 ) यह हिंदी भाषा के अलावा अन्य भाषाओं को भी Support करती है।

4 ) इस App के अंदर आप अपने मन के विचार खुल के रख सकते है।

5 ) यहाँ पर आपको Trending Hashtags का ऑप्शन मिलता है जिसके माध्यम से आप अपने विचारों को hashtags के माध्यम से लोगो को पोहचा सकते है।

6 ) यहाँ पर आपको @ mention का ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपनी बातों को किसी व्यक्ति विशेष तक पोहचा सकते है।

7 ) Recently में बड़े बड़े नाम कूँ से जुड़े है जिससे इसकी ग्रोथ और भी फ़ास्ट हुई है।

8 ) यह एप्प आपको फोटो , वीडियो और text के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत करने का ऑप्शन देती है।

My Opinion on Koo App Kya Hai-

दोस्तों, कू App बहुत ही शानदार App है , मोदी जी की हिंदी भाषा को प्रोत्साहित करने की दिशा में यह पहला कदम माना जा रहा है।

अगर आप बंगाली और गुजराती में भी कू App को use करना चाहते है तो don’t worry , in near future यह language भी Add होने वाली है।

दोस्तों आपको , koo App kya hai कैसी लगी , comment कर के जरूर बताए ।

आशा है आपको आज की हमारी post Informative लगी होगी।

Also, Read – Blog me email subscribe widget kaise add kare

Koo App से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) What is koo app?

Ans – दोस्तों, koo एक माइक्रो ब्लॉग्गिंग site है जिसके ऊपर आप अपने विचार को व्यक्त कर सकते है।

Q2) कूँ एप्प के Owner कौन है ?

Ans – अप्रमेय राधाकृष्णन Koo App के Owner और CEO है।

Q3) Is Koo app Indian?

Ans – हाँ , कूँ एक भारतीय एप्प है। इसका निर्माण भारतीय कंपनी में हुआ है।

Q4) Koo पर सबसे ज्यादा Follower किसके है ?

Ans – कूँ पर सबसे ज्यादा Follower श्री रवि शंकर प्रसाद जी के है।

Q5) क्या कूँ के अंदर आपको Voting Poll का ऑप्शन मिलता है ?

Ans – हाँ , आप koo के माध्यम से अपनी ऑडियंस से वोटिंग poll कर सकते है।

Q6) क्या Koo Youtube की तरह Dark Mode में मौजूद है ?

Ans – नहीं , koo के अंदर फ़िलहाल यह Option मौजूद नहीं है परन्तु निकट भविष्य में आ जायगा।

Q7) क्या हम Koo App से पैसे कमा सकते है ?

Ans – जी हाँ , आप Koo के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग , सीपीए मार्केटिंग व अन्य तरीको से कू से पैसे कमा सकते है।

Q8) क्या हम कू से Refer And Earn से पैसे कमा सकते है ?

Ans – जी हां , आप Koo से रेफेर के माध्यम से 10000 Coins तक महीने में कमा सकते है।

Q9) कू ऐप कौन सा देश?

Ans – कू एक भारतीय एप्प है इसका निर्माण भारत देश में हुआ है।

2 thoughts on “Koo App Kya hai aur isko kaise use karte hai”

Leave a Reply