नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ Youtube Comment Me Kya Likhe की जानकारी साझा करने वाले है।
दोस्तों , जैसा की आपको पता है यूट्यूब एक पॉपुलर वीडियो शेयरिंग की साइट है। जहा पर आप अपनी Knowledge को शेयर कर सकते है।
व आप इस प्लेटफॉर्म से Knowledge प्राप्त कर सकते है। यह प्लेटफार्म आपको Entertainment प्रदान करने में भी एक महत्वपूर्ण सहयोग देता है।
यूट्यूब के माध्यम से आप Popularity , Fame और धन सभी कमा सकते है। साधारण शब्दो में कहाँ जाए तो यूट्यूब पैसे कमाने का भी एक बहुत बड़ा जरिया है।
दोस्तों , यूट्यूब पर जब आप वीडियो पब्लिश करते है तब आपको वीडियो के साथ कुछ Features दिए जाते है जिसके बारे में आपको जानकारी होनी जरुरी है।
जैसे आपको लाइक , Comment और Share के फीचर दिए जाते है।
बहुत सारे नए लोगो को इनके बारे में खास जानकारी नहीं होती है।
जैसे लाइक का अर्थ होता है अगर आपको Content पसंद आया तो आप उसको लाइक देकर appreciation कर सकते है।
शेयर के माध्यम से आप अपने दोस्तों और परिजनों को वीडियो शेयर कर सकते है।
Comment के माध्यम से आप Creator को Suggestion या appreciation दे सकते है।
आज हम आपके साथ यही शेयर करने वाले है की आप कैसे यूट्यूब वीडियो में कमेंट कर सकते है।
Comment kya hai –
दोस्तों , वीडियो में कमेंट का अर्थ होता है की आपकी राय उस वीडियो के प्रति क्या है।
अगर आपको वीडियो अच्छी लगी है तो आप Nice Video या किसी भी प्रकार के पॉजिटिव slang के साथ वीडियो में कमेंट कर सकते है।
अगर आपको वीडियो में किसी भी प्रकार की कमी दिखाई दी है तो आप कमेंट के माध्यम से Creator को suggestion दे सकते है।
क्रिएटर आपके द्वारा बताए गए suggestion से वीडियो में बदलाव कर सकता है और वीडियो को और बहतरीन बना सकता है।
Also Read –
- एशिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है
- How to Add End Screen in Youtube in Hindi
- YouTube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye
- instagram ka purana password kaise pata kare
- यूट्यूब पैसे कब देता है
यूट्यूब वीडियो में कमेंट कैसे करे –
दोस्तों , सबसे पहले में आपको मोबाइल में आप कैसे कमेंट कर सकते है वह बताता हूँ।
मोबाइल में कमेंट करने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब एप्प को ओपन करके वह वीडियो ओपन कर लेनी है जिसमे आप कमेंट करना चाहता है।
बॉटम में आपको कमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको कमेंट के ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने Add a Comment का ऑप्शन आएगा। आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने Comment Box pop Up हो जायगा। आपको यहाँ पर अपना कमेंट टाइप करके sent पर क्लिक कर देना है।
आपका कमेंट वीडियो में add हो जायगा।
डेस्कटॉप में कमेंट लिखने के लिए सबसे पहले आपको क्रोम में यूट्यूब को ओपन करना है।
अब आपको यहाँ पर उस वीडियो को ओपन कर लेना है जिसमे आप कमेंट करना चाहते है।
वीडियो ओपन होने बाद आपको बॉटम में कमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको यहाँ पर अपना कमेंट टाइप करके sent पर क्लिक कर देना है।
आपका कमेंट वीडियो में ऐड हो जायगा।
यूट्यूब कमेंट में क्या लिखे –
दोस्तों , यह आपकी Understanding पर डिपेंड करता है।
अगर आपको वीडियो अच्छी लगी है तो आप वीडियो को Appreciation दे सकते है।
Appreciation में आप Nice , Thanks , Super या कोई भी पॉजिटिव word लिख सकते है।
अगर आपको वीडियो में कुछ भी कमी दिखाई दी है तो आपको Creator को वीडियो में suggestion दे सकते है।
ज्यादातर सभी क्रिएटर कमेंट को पढ़ते है और उसी के अनुसार अपनी वीडियो में बदलाव भी करते है।
कमेंट को Heart और पिन कैसे करे –
दोस्तों , अगर आप एक क्रिएटर है तो आपको कमेंट को Heart देने का ऑप्शन मिलता है।
कहने का अर्थ यह है अगर आपको कोई भी कमेंट अच्छा लग रहा है तो आप उस कमेंट को Heart देकर सब्सक्राइबर को खुस कर सकते है।
इसके अलावा आप कमेंट को पिन भी कर सकते है।
पिन करने के लिए आपको कमेंट के साइड में 3 डॉट का ऑप्शन मिलता है।
आपको उसके ऊपर क्लिक करना है और पिन के ऊपर क्लिक करके कमेंट को पिन कर देना है।
यूट्यूब वीडियो में कमेंट कब करना चाहिए ?
दोस्तों , जब आप पूरा वीडियो देख ले उसके बाद आपको कमेंट करना चाहिए। याद रहे आपको कमेंट में वीडियो से जुड़े ही सवाल करने है।
आप क्रिएटर को उसके कंटेंट के लिए appreciate भी कर सकते है। इसके अलावा आपको वीडियो में कमेंट में कभी भी स्पैम नहीं करना चाहिए।
कमेंट से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) अच्छा कमेंट कैसे लिखें?
Ans – दोस्तों , अच्छे कमेंट में आप वीडियो को appreciate कर सकते है व वीडियो टॉपिक से जुड़े सवाल पुंछ सकते है।
Q2) कमेंट में क्या बोलते हैं?
Ans – कमेंट में आप वीडियो की प्रसंसा , आलोचना और राय को व्यक्त कर सकते है।
Q3) किसी की वीडियो पर कमेंट कैसे करें?
Ans – आप किसी भी वीडियो के कमेंट बॉक्स में जाकर उस वीडियो के प्रति अपनी राय व्यक्त कर सकते है।
Q4) यूट्यूब पर अच्छा कमेंट कैसे करें?
Ans – आप व्यक्ति के कंटेंट को appreciate करके और उसको हौसला देकर अच्छा कमेंट कर सकते है।
Final Words on Youtube Comment Me Kya Likhe –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Youtube Comment Me Kya Likhe बहुत ज्यादा अच्छी लगी होगी।
आज मैंने आपको वीडियो में कमेंट कैसे करे और कमेंट में आप क्या लिख सकते है की सम्पूर्ण जानकारी शेयर कर दी है।
आप इस पोस्ट को अच्छे से Analyse करके आज से ही किसी भी वीडियो में यूट्यूब के अंदर कमेंट कर सकते है।
इसलिए आज से ही अपने चाहते क्रिएटर को कमेंट करे। आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ न्य सीखने को मिला होगा।