नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के बारे में बतायंगे।
दोस्तों , आईपीएल का सीजन शुरू हो चुका है। आईपीएल को भारत और दुनिया भर सभी जगह बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।
आईपीएल इस समय विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के रूप में जानी जाती है। ज्यादातर सभी बड़े प्लेयर आईपीएल में खेलना चाहते है।
क्योकि आईपीएल के माध्यम से उनको नाम , पैसे और शोहरत दोनों प्राप्त होती है।
आईपीएल की दुनिया भर में बहुत बड़ी फैन फोल्लोविंग है। fans आईपीएल से जुडी सभी जानकारी जैसे आज किसका मैच है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए , आईपीएल में सबसे ज्यादा सतक , आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए है।
इस प्रकार की Query गूगल पर बहुत ज्यादा सर्च की जाती है। आप भी यही Query सर्च करके इस पोस्ट पर आए है।
हमने आपको अपनी पिछली आईपीएल से जुडी पोस्ट में सबसे ज्यादा रन वाले खिलाडी के बारे में बताया था।
आज की पोस्ट में हम आपको आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किस खिलाडी ने लिए है उसकी जानकारी देंगे।
चलिए अब हम आजकी पोस्ट आईपीएल में सबसे विकेट किसके है के बारे में जानते है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट 2023 –
दोस्तों , हम आपके साथ 11 खिलाड़ी की सूची शेयर करने वाले है जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लिए है।
Also Read –
- Jio Cinema Par Free Me IPL Kaise Dekhe
- Youtube Par Lock Kaise Lagaye
- Telegram Kis Desh Ka Hai
- Yadav ko kabu kaise kare
1) yuzvendra chahal –
दोस्तों , सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूचि में yuzvendra chahal First पायदान पर आते है।
yuzvendra chahal आईपीएल वर्ष 2013 से अभी तक खेलते आए है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 144 मैच खेले है।
144 मैच में उन्होंने कुल 187 विकेट लिए है। उनका बेस्ट 40 रन पर 5 विकेट है। उन्होंने आईपीएल में कुल 523 ओवर फेके है जिनमे उन्होंने 4016 रन लुटाए थे।
उन्होंने आईपीएल में 6 बार 4 विकेट लिए है और एक बार 5 विकेट लिए है।
2) Dwayne Bravo –
दोस्तों , सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूचि में Dwayne Bravo 2 पायदान पर आते है।
DJ Bravo ने आईपीएल वर्ष 2008 से 2022 के बीच में खेला है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 161 मैच खेले है।
161 मैच में उन्होंने कुल 183 विकेट लिए है। उनका बेस्ट 22 रन पर 4 विकेट है। उन्होंने आईपीएल में कुल 519 ओवर फेके है जिनमे उन्होंने 4360 रन लुटाए थे।
उन्होंने आईपीएल में 2 बार 4 विकेट लिए है।
3) Piyush Chawla –
दोस्तों , आईपीएल में मोस्ट विकेट टेकर की श्रेणी में Piyush Chawla नंबर 3 पर आते है।
Piyush Chawla ने अभी तक आईपीएल में 177 मैच को खेला है और 178 विकेट्स को झटका है।
उनका करियर वर्ष 2008 से 2023 के बीच में चल रहा है। उनका आईपीएल बेस्ट 17 रन पर 4 विकेट्स है।
उन्होंने आईपीएल में अभी तक 594 ओवर फेके है जिसमे उन्होंने 4684 रन लुटाए है।
उन्होंने अपने करियर में 2 बार 4 विकेट लिए है।
4) Amit Mishra –
दोस्तों , इस सूचि में नंबर 4 पर Amit Mishra आते है। Amit Mishra ने अभी तक आईपीएल में 161 मैच खेले है।
161 मैच में उन्होंने 173 विकेट्स को झटका है। उनका आईपीएल करियर 2008 से 2023 के बीच में रहा है।
उनका आईपीएल का बेस्ट 17 रन पर 5 विकेट है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 559 ओवर फेके थे जिसके अंदर उन्होंने 4129 रन लुटाए थे।
उन्होंने अपने करियर में 4 बार 4 और एक बार 5 विकेट लिए है।
5) R Ashwin –
दोस्तों , आईपीएल में मोस्ट विकेट टेकर की श्रेणी में R Ashwin नंबर 5 पर आते है।
R Ashwin ने अभी तक आईपीएल में 197 मैच को खेला है और 171 विकेट्स को झटका है।
उनका करियर वर्ष 2009 से 2023 के बीच में चल रहा है। उनका आईपीएल बेस्ट 34 रन पर 4 विकेट्स है।
उन्होंने आईपीएल में अभी तक 698 ओवर फेके है जिसमे उन्होंने 4903 रन लुटाए है।
उन्होंने अपने करियर में एक बार 4 विकेट लिए है।
6) lasith malinga –
दोस्तों , इस सूचि में नंबर 6 पर lasith malinga आते है। lasith malinga ने अभी तक आईपीएल में 122 मैच खेले है।
122 मैच में उन्होंने 170 विकेट्स को झटका है। उनका आईपीएल करियर 2009 से 2019 के बीच में रहा है।
उनका आईपीएल का बेस्ट 13 रन पर 5 विकेट है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 471 ओवर फेके थे जिसके अंदर उन्होंने 3365 रन लुटाए थे।
उन्होंने अपने करियर में 6 बार 4 और एक बार 5 विकेट लिए है।
7) Bhuvneshwar Kumar –
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने की होड़ में Bhuvneshwar Kumar नंबर 7 पर आते है।
BHUVI ने अभी तक आईपीएल में 158 मैच खेले है जिनमे उन्होंने 168 विकेट झटके है।
उनका आईपीएल बेस्ट 19 पर 5 विकेट रहा है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 585 ओवर फेके है।
इन ओवर में उन्होंने 4322 रन लुटाए है। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 2 बार 4 और एक बार 5 विकेट लिए है।
8) Sunil Narine-
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने की होड़ में sunil narine नंबर 8 पर आते है।
सुनील ने अभी तक आईपीएल में 161 मैच खेले है जिनमे उन्होंने 161 विकेट झटके है।
उनका आईपीएल बेस्ट 17 पर 5 विकेट रहा है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 620 ओवर फेके है।
इन ओवर में उन्होंने 4175 रन लुटाए है। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 7 बार 4 और एक बार 5 विकेट लिए है।
9) Harbhajan Singh –
सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने की सूचि में harbhajan singh नंबर 9 पर आते है।
हरभजन ने आईपीएल में कुल 163 मैच खेले है जिनमे उन्होंने 150 विकेट लिए है। उनका आईपीएल बेस्ट 18 पर 5 है।
उन्होंने आईपीएल में कुल 569 ओवर किए है जिनमे उन्होंने 4030 रन गवाए है। उन्होंने अपने करियर में एक बार 4 और एक बार 5 विकेट लिए है।
10) Ravindra Jadeja
सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने की सूचि में Ravindra Jadeja नंबर 10 पर आते है।
Ravindra Jadeja ने आईपीएल में कुल 223 मैच खेले है जिनमे उन्होंने 148 विकेट लिए है। उनका आईपीएल बेस्ट 16 पर 5 है।
उन्होंने आईपीएल में कुल 577 ओवर किए है जिनमे उन्होंने 4389 रन गवाए है। उन्होंने अपने करियर में 3 बार 4 और एक बार 5 विकेट लिए है।
11) Jasprit Bumrah –
सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने की सूचि में Jasprit Bumrah नंबर 11 पर आते है।
बुमराह ने आईपीएल में कुल 120 मैच खेले है जिनमे उन्होंने 145 विकेट लिए है। उनका आईपीएल बेस्ट 10 पर 5 है।
उन्होंने आईपीएल में कुल 457 ओवर किए है जिनमे उन्होंने 3379 रन गवाए है। उन्होंने अपने करियर में 2 बार 4 और एक बार 5 विकेट लिए है।
IPL से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसके है ?
Ans – आईपीएल में सबसे ज्यादा रन भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के है।
Q2) आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स किसके है ?
Ans – आईपीएल में सबसे ज्यादा six क्रिस गेल ने मारे थे।
Q3) आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
Ans – आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक क्रिस गेल के नाम है।
Q4) आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट किसके है ?
Ans – आईपीएल 2023 में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट 23 विकेट Mohammed Shami ने लिए है।
Final Words on आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की सूचि जारी कर दी है जिनके आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट है।
यह सूचि समय के साथ अपडेट होती रहेगी इसलिए आपको इसके साथ बने रहना है।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।