Quora से High Quality Backlink कैसे बनाए

हेलो दोस्तों , आज में आपको Quora से High Quality Backlink कैसे बनाए की Complete जानकारी देने वाला हूँ।

दोस्तों , आपने Quora का नाम तो सुना ही होगा यह एक Question & Answer की जानी मानी वेबसाइट है।

आप में से बहुत सारे ब्लॉगर या Content Writer Quora का उपयोग ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक लाने के लिए करते होंगे।

दोस्तों , क्या आपको पता है Quora के ऊपर से ट्रैफिक लाने के साथ आप एक Quality Backlink भी बना सकते है।

मुझे लगता है आप में से बहुत सारे भाईओ को इसके बारे में पता नहीं होगा।

जी हाँ, दोस्तों Quora एक बहुत ज्यादा ज़बरदस्त वेबसाइट है। यह आपको quality Backlinks देती है।

अब आपके दिमाग में यह Question आ रहा होगा की Quora की Backlink Really में Quality की होती है।

Quora World की सबसे बड़ी Question and Answer की वेबसाइट है , इसका DA और PA 90+ है।

सबसे खास बात इसमें Monthly Millions का ट्रैफिक आता है। अब आप खुद सोचो ऐसी वेबसाइट से आपको Backlink मिलेगा तो Definitely आपकी वेबसाइट को काफी फायदा होगा।

अब आप यह सोच रहे होंगे की हम Quora से बैकलिंक कैसे बनाए।

दोस्तों , आपको बिलकुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि में आपको step by step सारा Process बताऊंगा।

जिसको पढ़ने के बाद आप quora से आसानी से बैकलिंक बना पायंगे।

क्या Quora से Dofollow Backlink मिलती है –

दोस्तों , इसका उत्तर है नहीं , Quora आपको हमेशा Nofollow बैकलिंक देता है।  परन्तु Quora से Backlink बनाना आपको काफी Benefits देता है।

Quora एक Reputated वेबसाइट है और Google की नज़र में इसकी अथॉरिटी काफी ज्यादा है।

इसका सीधा सा मतलब यह है की आप Quora से जितनी भी बैकलिंक बनेंगे सभी की Value  गूगल की नज़र में ज्यादा होगी।

यह Backlinks आपको Ranking और Traffic को Improve करने में बहुत ज्यादा Help करेगी।

बैकलिंक बनाने का पहला तरीका –

दोस्तों , Quora से Backlinks बनाने का सबसे पहला तरीका है आपको Questions के answer देने है।

Don’t Worry में आपको पूरा Process बताने वाला हूँ की आपको किस तरिके से Answer देना है ताकि आपको हाई क्वालिटी की बैकलिंक मिल जाए।

1) सबसे पहले Step में आपको अपने कंप्यूटर में Quora website को Open कर लेना है।

2 ) Quora Open करने के बाद आपको अपनी जिस पोस्ट के लिए बैकलिंक बनाना है उससे संबंधित Query को Search करना है।

3 ) अब आपके सामने बहुत सारे Question आ जाएँगे, अब आपको वह Question Choose करना है जो आपकी पोस्ट से Related हो।

4 ) आपको उस सवाल का अच्छा सा उत्तर देना है , आपका उत्तर 500 शब्द का कम से कम होना चाहिए।

5 ) आपको अपने उत्तर के अंदर अपने पोस्ट से संबंधित query को ज़रूर रखना है।

6 ) अब आपको उसको Query को select करना है और आपको Right Side में Insert Link का option दिखाई दे रहा होगा।

7 ) आपको इसके ऊपर क्लिक करके अपनी पोस्ट का यूआरएल पेस्ट कर देना है।

8 ) फाइनली आपको पोस्ट के ऊपर क्लिक कर देना है।

Done ! आपकी बैकलिंक बन चुकी है।

बैकलिंक बनाने का दूसरा तरीका –

दोस्तों , अब हम दूसरा तरीका सीखेंगे जिसके माध्यम से हम अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए हाई क्वालिटी की Backlink बनेंगे।

1) सबसे पहले आपको अपने Quora के अकाउंट में  Quora Space बना लेना है।

( Quora Space एक Group जैसा होता है जहाँ पर Contributor Question और Answer करते है। )

2 ) अब आपको अपने Quora के Homepage पर आ जाना है।

3 ) Homepage में आपको What is Your Question or link का Option दिखाई देगा।

4 ) आपको इसके ऊपर क्लिक करना है। आपके सामने एक New Page आ जायगा।

5 ) इस Page में आपको Top में Share link को select करना है और अपने Space को Choose कर लेना है।

6 ) नीचे आपको Enter link का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है और अपने post के लिंक को पेस्ट कर देना है।

7 ) फाइनली आपको शेयर लिंक पर क्लिक कर देना है।

आपका लिंक Space में शेयर हो जायगा और आपको Quora से बढ़िया बैकलिंक मिल जायगी।

Quora से Blog Traffic कैसे बढ़ाये –

दोस्तों , मैंने आपको दोनों तरीके बता दिए जिससे आप High Quality की बैकलिंक बना सकते है।

अब में आपको कुछ Tips दूँगा जिसके माध्यम से आप Quora से बहुत सारा ट्रैफिक अपने ब्लॉग के ऊपर ला सकते है।

दोस्तों , कोरा से Hugh ट्रैफिक लाने का सबसे Best तरीका है question के Answer देना।

आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग से Related सवाल को Find करना है।

जब आप सवाल को ढूढ़ ले तो उसके बाद आपको उत्तर देते समय में इस बात का ध्यान रखना है की आप अपने उत्तर में अपनी पोस्ट का लिंक Natural तरीके से लगा पाय।

इससे benefit यह होगा आपका लिंक spammy नहीं लगेगा और उसके ऊपर क्लिक होने के ज्यादा chances होंगे।

जितने ज्यादा उसके ऊपर clicks आएँगे, उतने ज्यादा आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने के chances बढ़ जाएँगे।

Quora से ट्रैफिक लाने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका है Spaces को ज्वाइन करना।

आपको niche के अनुसार Spaces को ज्वाइन करना है और Share link के option से अपने लिंक को Spaces में शेयर करना है।

आप यह प्रैक्टिस रेगुलर Follow करते है तो आपको कुछ दिनों में ही ट्रैफिक आना Start हो जायगा।

क्या हम Quora से पैसे कमा सकते है –

जी , हाँ आप Quora Monetization Program को ज्वाइन करके अपने Content को मोनेटाइज कर सकते है।

इसके अलावा आप Quora से Affiliate Marketing , CPA Marketing और रेफेरल एप्प के माध्यम से भी पैसे कमा सकते है।

Quora से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) क्या Quora Really में बैकलिंक देता है ?

Ans- दोस्तों , अगर आप quora से Backlink बनाते है तो वह आपको Google Search Console में link में दिख जाता है।

Q2 ) Quora से किस प्रकार की Backlink प्राप्त होती है।

Ans- Quora से आपको Nofollow Backlink प्राप्त होती है।

Q3) क्या Quora से ट्रैफिक SEO के लिए अच्छा होता है।

Ans- हाँ, क्योंकि इससे Google को पॉजिटिव सिगनल जाता है जिससे आपकी वेबसाइट की Authority बढ़ती है।

Q4) Quora क्या है?

Ans – Quora एक Question Answer की वेबसाइट है जिसके ऊपर आप Question पूछ सकते हो या Answer Find कर सकते हो।

Q5 ) Backlinks क्या है?

Ans- जब एक वेबसाइट दूसरी वेबसाइट को लिंक देती है जिससे दूसरी वेबसाइट के पास लिंक जूस pass होता है उससे बैकलिंक कहाँ जाता है।

Q6) क्या Quora से हम एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है ?

Ans – जी हां , हम Quora के माध्यम से High Quality का Content बनाकर अपने एफिलिएट लिंक्स को शेयर कर सकते है।

Q7) क्या हम Quora से पैसे कमा सकते है ?

Ans – जी हां , आप Quora Space Monetization Program के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

Q8) क्वालिटी बैकलिंक्स क्या होते हैं?

Ans – क्वालिटी बैकलिंक वह होते है जो अच्छी और क्वालिफाइड वेबसाइट से नैचुरली बनाए जाते है ताकि आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ सके।

Final words on Quora से High Quality Backlink कैसे बनाए-

दोस्तों, Quora एक बहुत ही ज्यादा Powerful वेबसाइट है। अगर आपको Quora का उपयोग करना अच्छे से आ गया तो यह आपकी Website को कुछ ही दिनों में Successful बना सकती है।

इसलिए अगर आप अभी तक Quora को Use नहीं करते है तो आज से ही Quora का उपयोग करना Start कर दे।

Quora के उपयोग से आपको वेबसाइट पर ट्रैफिक और एक बैकलिंक भी मिल जायगा जो आपकी वेबसाइट के लिए काफी उपयोगी होगा।

आशा है आपको आज की पोस्ट Quora से High Quality Backlink कैसे बनाए बहुत अच्छा लगा होगा।

Also,Read –

1 thought on “Quora से High Quality Backlink कैसे बनाए”

Leave a Reply