नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं के बारे में जानकारी देने वाले है।
दोस्तों , Whatsapp के बारे में तो आप लोगो ने सुना ही होगा। आप लोग जानते है की whatsapp का उपयोग ज़्यदातर चैट करने के लिए और वॉइस और वीडियो मैसेज भेजने के लिए किया जाता है।
क्या आपको पता है whatsapp की एक दूसरी Application भी है जिसको हम whatsapp Business के नाम से भी जानते है।
Whatsapp Business का उपयोग ज्यादातर अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए किया जाता है।
आप अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन बिज़नेस को Whatsapp के माध्यम से मोनेटाइज कर सकते है।
Means Whatsapp Business आपको बहुत सारे Feature देता है जिसके माध्यम से आप नए Client को acquire कर सकते हो।
और पुराने clients को आप नए लेवल का एक्सपीरियंस प्रदान कर सकते हो।
Means अगर आप modern तरिके से बिज़नेस करना चाहते हो तो Whatsapp बिज़नेस आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है।
जिसको मुझे लगता है की आपको एक बार जरूर try करना चाहिए।
आज हम आपके साथ यह भी डिटेल में शेयर करने वाले है की आप कैसे whatsapp बिज़नेस के ऊपर अपना खाता बना सकते है।
Whatsapp Business Account क्या है –
दोस्तों , आप लोग जानते है की whatsapp को Messaging एप्प है। जिसके माध्यम से आप किसी से भी जैसे परिवार , दोस्त इत्यादि से चैट कर सकते है।
जैसे जैसे समय व्यतीत हो रहा है वैसे वैसे कस्टमर डिजिटल तरिके का उपयोग कर रहे है प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए।
जैसे आजकल लोग दुकानदार को whatsapp मैसेज के माध्यम से आर्डर place कर देते है।
परन्तु whatsapp पर काम के मैसेज के आलावा अन्य मैसेज भी आते है जिससे काम के मैसेज दब जाते है।
इसी वजह से व्हाट्सप्प ने अपनी एक नई एप्प लांच की है जिसका नाम है Whatsapp Business .
आप Whatsapp business के माध्यम से अपने कस्टमर को अलग हैंडल कर सकते है जिससे आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ में फायदा पोहचता है।
Also Read –
- Whatsapp Se Print Kaise Nikale
- Whatsapp Par Block List Kaise Dekhe
- Khud Ka Whatsapp Sticker Kaise Banaye
- bike insurance claim process in hindi
व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के फायदे –
दोस्तों , Whatsapp Business Account बनाने के बहुत सारे फायदे है जिसमे से कुछ इस प्रकार है।
1 ) Whatsapp Business Account बिलकुल फ्री है और इसको कोई भी मुफ्त में उपयोग कर सकते है।
2 ) आप अपने फ़ोन में एक साथ दो whatsapp चला सकते है पहला पर्सनल और दूसरा प्रोफेशनल बिज़नेस खाता।
3 ) यह एप्प आपके कस्टमर के मैसेज को अच्छे से Analyse करती है जिससे आपको कस्टमर की डिमांड का पता चलता है।
4 ) आप बिज़नेस के टाइम और Schedule को फिक्स कर सकते है ताकि कस्टमर आपको सही समय पर कांटेक्ट कर सके।
5 ) यह आपके बिज़नेस को ग्रो करने में मदद करती है और Right client को आपके पास आने में मदद करती है।
6 ) यह आपके बिज़नेस को डिजिटल बनाने में साहयता करती है।
Whatsapp Business Account कैसे बनाए –
whatsapp Business पर खाता बनाने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
1 ) सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर से Whatsapp Business की एप्प को इनस्टॉल करना है।
2 ) एप्प इनस्टॉल करने के बाद आपको इसको ओपन कर लेना है और होमपेज में आपको Agree And Continue का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
3 ) अब आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा। यहाँ पर आपको मोबाइल नंबर डालना है।
4 ) अब आपके फ़ोन में OTP आएगा , आपको उसको एंटर करना है।
5 ) OTP डालने के बाद आपके सामने बिज़नेस नाम और प्रोफाइल पिक्चर लगाने का ऑप्शन आएगा।
6 ) यहां पर आपको अपना बिज़नेस नाम और प्रोफाइल पिक्चर लगानी है।
7 ) आपको यहाँ पर Business केटेगरी चुनने का ऑप्शन भी मिलेगा। आपको यहाँ पर अपनी बिज़नेस केटेगरी को चुनना है और ओके पर क्लिक कर देना है।
आपका whatsapp बिज़नेस खाता बन जायगा। आप सेटिंग्स में जाकर अपने खाते की मूल बहुत सेटिंग्स भी कर सकते है।
जैसे बिज़नेस एड्रेस , आप क्या सर्विस देते हैं, खुलने-बंद होने का समय आदि जोड़ सकते हैं।
Whatsapp Business Account की कमियाँ –
1) Whatsapp Business अभी केवल Android users के लिए उपलब्ध है। अन्य Operating सिस्टम वाले फ़ोन में आप इसको उपयोग नहीं कर सकते है।
2) आप एक नंबर से Whatsapp और Whatsapp Business खाता नहीं खोल सकते है।
Whatsapp और Whatsapp Business में क्या अंतर है –
whatsapp एक नार्मल चैटिंग एप्प है जिसके माध्यम से आप आप अपने परिजनों को टेक्स्ट , वीडियो और वॉइस मैसेज कर सकते है।
आप इसको प्रोफेशनल तरिके से उपयोग नहीं कर सकते है।
उसके दूसरे हाथ में whatsapp बिज़नेस एक प्रोफेशनल एप्प है जिसके माध्यम से आप अपने बिज़नेस को डिजिटल या ऑनलाइन कर सकते है।
आप इसके माध्यम से अपने आर्डर को ऑनलाइन बुक कर सकते है और लेनदेन भी ऑनलाइन करने में सुगमता मिलती है।
Whatsapp Business अकाउंट के फीचर –
दोस्तों , whatsapp बिज़नेस खाते में आपको बहुत सारे फीचर मिल जाते है जिसमे से कुछ महत्वपूर्ण फीचर इस प्रकार है।
1 ) आप सीधे ही अपने ग्राहक के साथ कम्युनिकेशन कर सकते है।
2 ) आप इसके माध्यम से अपने ग्राहक से सीधे मैसेज करके उनके लिए प्रमुख प्रोडक्ट के बारे में जान सकते है।
3 ) आप अपने बिज़नेस खाते को optimise करके अपनी कंपनी को प्रमोट कर सकते है।
whatsapp business खाता आपके बिज़नेस को नए उचाई तक ले जाने में मदद करता है।
Whatsapp Business से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Whatsapp Business को हम कहाँ से इनस्टॉल कर सकते है ?
Ans – दोस्तों , आप whatsapp बिज़नेस को गूगल प्लेस्टोर से इनस्टॉल कर सकते है इसको प्लेस्टोर के ऊपर 4.3 की रेटिंग मिली हुई है।
Q2) क्या व्हाट्सप्प बिज़नेस पर चैट सुरक्षित है ?
Ans – जी हां , whatsapp Business पर चैट सुरक्षित है क्योकि इसमें चैट end to end encrypted होती है।
Q3) क्या whatsapp बिज़नेस को उपयोग करने के लिए हमे पैसे खर्च करने पड़ते है ?
Ans – नहीं , आप whatsapp Business को फ्री में उपयोग कर सकते है।
Q4) व्हाट्सएप पर बिजनेस अकाउंट से क्या होता है?
Ans – whatsapp बिज़नेस खाते से आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन चला सकते है।
Final Words on व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज हमने आपके साथ whatsapp बिज़नेस से जुड़ा एक बहुत ही अच्छा well explained टुटोरिअल शेयर किया है।
जो मुझे लगता है आपके ज्ञान को बढ़ाने और whatsapp बिज़नेस से आपके बिज़नेस को ग्रो करने में मदद करेगा।
आपको आजकी पोस्ट से बहुत सारे पॉजिटिव Take away लेने चाहिए।
आशा है आजकी पोस्ट आपके बिज़नेस को कुछ स्टेप्स ऊपर ले जाने में मदद करे।