LCP issue Kya hai aur LCP ko fix kaise kare

नमस्कार दोस्तों, आपका इंडो ब्लॉग्गिंग के ऊपर स्वागत है आज हम SEO का महत्वपूर्ण भाग LCP issue kya hai aur LCP ko fix kaise kare के बारे में सीखेंगे।

दोस्तों, गूगल ने 2020 में एक बहुत बड़ी Announcement की थी जिसके अनुसार Page Speed ब्लॉग की रैंकिंग का एक बहुत ही important part होने वाला है।

पेज स्पीड को Web Core Vital नामक मापदंड से मापा जायगा। web core Vital में वैसे 7 Part आते है परन्तु LCP,CLS,FID और  CLS इनको ज्यादा Preference दी गयी है।

गूगल अपने इस Core Update को May 2021 में Live कर देगा। जिसके बाद उन सभी website की Ranking down हो जायगी जिनकी loading Speed अच्छी नहीं है।

इसलिए दोस्तों , आपको अभी से अपनी website की loading Speed को Monitor करना चाहिए।

आपको उन सभी Factors को measure करना चाहिए जिससे आपकी website की loading speed प्रभावित होती है।

आपको विशेष रूप से अपनी वेबसाइट की LCP , Cls और Fid के ऊपर ज्यादा ध्यान देना होगा क्योकि यही प्रमुख Factor है जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट की स्पीड बुरी तरह से प्रभावित होती है।

आज के आर्टिकल में हम LCP को Deep में cover करेंगे और उन सभी Factor पर बात करेंगे जिससे हम इस issue को solve कर सकते है।

LCP क्या है ? –

दोस्तों LCP की Full form Largest Contentful Paint है। यह web core Vital का एक महत्वपूर्ण भाग है।

अगर हम इसको समझने की कोशिश करे तो यह आपकी website के First Appearance में सबसे largest element को appear होने में लगने वाला समय होता है।

साधरण शब्दो में जब कोई व्यक्ति आपकी website के link को क्लिक करता है तो उसके सामने जो पहला Largest Element Appear होता है उसे LCP कहाँ जाता है।

According to Google वह element 2.5 Seconds के अंदर user के सामने Appear हो जाना चाहिए।

2.5 Seconds के अंदर अगर Element Appear होता है तो आपकी website का Largent Paint अच्छा है।

अगर element 4 seconds तक Appear होता है तो आपको Largest Paint Improve करने की जरूरत है।

4 Seconds के बाद आपकी वेबसाइट स्पीड काफी ज्यादा खराब हो जायगी इसलिए आपको LCP improve करनी ही होगी।

अब बात आती है यह Largest Element हो क्या सकता है। दोस्तों , यह आपके website की Image हो सकती है, Text , Gif कुछ भी हो सकता है।

जब भी user आपकी website पर visit  करेगा तो उसके सामने जो भी element largest होगा वह LCP कह लाएगा।

चलिए अब हम LCP Issue क्यों आता है जानते है।

Also,Read –

LCP Issue क्यों आता है-

दोस्तों , अब में आपको कुछ मुख्य कारण बताऊंगा जिसकी वजह से LCP का issue आपकी website Face कर सकती है।

1 ) Shared Web Hosting –

सबसे पहला कारण है Shared Web Hosting. दोस्तों, Shared web Hosting के अंदर एक web Server के ऊपर बहुत सारी website host होती है।

जिसकी वजह से server के ऊपर दबाव पड़ता है और उसका initial Response Time Increase हो जाता है।

इसके परिणामस्वरूप आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड Increase हो जाती है।

2 ) Images –

Images आपकी website की loading स्पीड पर बहुत ज्यादा प्रभाव डालती है।

अगर आप ऐसी images अपनी website में use करेंगे जिनका size बहुत ज्यादा है।

यह images आपकी वेबसाइट की speed ऑटोमेटिकली धीमी  कर देंगे।

Heavy Images को load होने में भी बहुत ज्यादा समय लगता है जिससे भी आपका LCP issue आ जायगा।

3 ) JavaScript और CSS File –

दोस्तों , आपकी वेबसाइट की थीम और Plugin कई बार आपकी website में Unused Js और CSS File का निर्माण कर देती है।

यह जावास्क्रिप्ट और Css File भी आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को प्रभावित करते है।

4 ) Video, Font और GIF –

दोस्तों, अगर आप अपनी वेबसाइट में वीडियो , Text और GIF का उपयोग करते है।

परन्तु आप इनका proper Optimization नहीं करते है तो भी आपकी वेबसाइट LCP issue से Suffer करेगी।

Also,Read – Whatsapp par Account Kaise banaye

LCP issue Check कैसे करे –

दोस्तों , आप कैसे चेक करे की आपकी वेबसाइट पर Largest Paint का issue आ रहा है या नहीं।

इसके लिए में आपको 3 Method Suggest करूँगा जिससे आप check कर पायंगे की आपकी वेबसाइट LCP से Suffer है या नहीं।

1 ) Page Speed Insight –

Page Speed Insight Google का एक Product है जिसके अंदर आप अपनी वेबसाइट की loading speed check कर सकते है।

आपको गूगल पर पेज स्पीड इनसाइट को सर्च करना है और Search में अपनी website का URL paste कर देना है।

कुछ समय तक प्रोसेसिंग के बाद आपके सामने आपकी वेबसाइट की स्पीड से संबंधित सभी डाटा आ जायगा।

आपको यहाँ पर अपनी वेबसाइट की LCP चेक करनी है।

अगर वह Green है तो सब सही है नहीं तो आपको अपनी वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ करनी होगी।

2 ) Google Search Console –

GSC के अंदर आपको webcore का एक option मिलेगा जिसके अंदर आप अपनी वेबसाइट की मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों स्पीड को measure कर सकते है।

अगर आपकी वेबसाइट LCP के issue से suffer कर रही होगी तो सारे Url error में show होँगे।

आप उनकी Report में जा कर सभी यूआरएल की list बना सकते है जो LCP से प्रभावित है।

3) GT Matrix –

दोस्तों, GT Matrix ब्लॉग या वेबसाइट की Speed को Check करने का एक Tool है।

आप इस टूल के माध्यम से भी अपने ब्लॉग के Lcp Score को Check कर सकते है।

आपको सबसे पहले गूगल पर इस वेबसाइट को Open करना है इसके बाद आपको यहाँ पर अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालकर उसको Inspect कर लेना है।

आपके सामने आपकी वेबसाइट का LCP Score आ जायगा।

How to Fix LCP issue More than 4 second-

1) सबसे पहले आपको अपने initial Server Response Time को कम करना होगा। server Response Time को कम करने के लिए आपको dedicated hosting पर अपनी वेबसाइट को migrate करना होगा।

2 ) अपनी वेबसाइट की स्पीड को increase करने के लिए आप CDN का उपयोग करे। CDN आपकी वेबसाइट की कॉपी user के nearest Server पर बना देता है , जिससे वेबसाइट स्पीड में इम्प्रूवमेंट होती है।

3 ) lcp को improve करने के लिए आप Compress Images और webp images का उपयोग करना चाहिए।

4 ) Lazy Loading और Image Cdn का उपयोग भी लोडिंग स्पीड को इनक्रीस करना चाहिए।

5 ) आपको पेज स्पीड पर अपनी वेबसाइट को चेक करना है और unused JavaScript की list बनानी है, फाइनली आपको उन Js को Remove कर देना है।

6 ) आपको उन Js File को delay कर देना है जो load होने में ज्यादा समय लेती है।

7 ) WordPress पर आप Cache Plugin का भी use कर सकते है , LCP को इम्प्रूव करने के लिए।

Lcp Fix करने के लिए Important Tips –

दोस्तों , अगर आपने Observe किया है तो आपने पाया होगा की की LCP Issue आने की मुख्य वजह Image है।

इसलिए आपको अपनी Theme में Customization करना होगा और अपनी Image के साइज को घटा देना होगा।

ताकि आपका LCP Element Change हो जाए। जब आप अपनी Image Size में बदलाव करेंगे तो आपका Lcp element change होकर Text बन जायगा।

जिससे आपका Lcp का issue Fix हो जायगा।

Final Words on LCP issue kya hai aur LCP ko fix kaise kare-

दोस्तों, मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट LCP issue kya hai aur LCP ko fix kaise kare बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।

आज मैंने webcore Vital से Related बहुत सारे Key points Cover किए, जिनको में एक बार और summarize कर देता हूँ।

आज हमने Lcp होता क्या है ,इसके होने के कारण और आप इसको कैसे measure कर सकते है।

फाइनल में मैंने आपको बताया आप इसको कैसे Fix कर सकते है।

आज के आर्टिकल के बाद hope आप इस issue को फिक्स कर पायंगे।

LCP issue kya hai से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1)- What is LCP in the search console?

Ans – LCP का मतलब है आपकी वेबसाइट के largest element को Viewport में Appear होने में लगने वाला समय। यह Element Image, Video और Gif हो सकती है।

Q2) – How do I fix an LCP problem?

Ans – सबसे पहले आपको वह Url detect करने है जो LCP से प्रभावित है। उसके बाद आपको उनको Fix करना है।

Finally सर्च कंसोल में जाकर validate Fix कर देना है।

Q3)- What does LCP stand for?

Ans – LCP का मतलब है Largest Contentful Paint.

Q4) क्या LCP स्कोर खराब होने से रैंकिंग पर प्रभाव पड़ता है ?

Ans – जी हाँ , Lcp मुख्यतः Core Web Vital का एक हिस्सा है और गूगल के अनुसार खराब वेब वाइटल होनी की वजह से आपकी रैंकिंग पर प्रभाव पड़ता है।

Q5) LCP की Full Form क्या है ?

Ans – Lcp का फुल फॉर्म है Largest Contentful Paint यह एक Core Web Vital का महत्वपूर्ण भाग है।

Q6) क्या LCP को इम्प्रूव करने से व्यूज बढ़ते है ?

Ans – जी हां , इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ेगी और आपके व्यूज बढ़ेंगे।

Also, Read –

Leave a Reply